Prosthetic Makeup से बदला ऐसा लुक कि पहचान नहीं पाए लोग, No. 7 को तैयार करने में लगते थे 6 घंटे
Prosthetic Makeup in Indian Film Industry: दोस्तों, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से बायोपिक का सिलसिला चल रहा है जिसके लिए एक्टर्स को Prosthetic Makeup की मदद से अपना चेहरा बदलना पड़ता है. सिर्फ बायोपिक ही नहीं बल्कि कई बार अपने किरदार को पूरी तरह बदलने के लिए भी कलाकारों को Prosthetic Makeup का सहारा लेना पड़ता है और इसमें कई घंटों का समय भी लगता है. इस मेकअप के बाद देखने वालों की तो दूर की बात है स्टार्स खुद को पहचान नहीं पाते.
दरअसल ये सब प्रोस्थेटिक मेकअप का ही कमाल है जिसने कलाकारों की एक्टिंग के लेवल को दुगुना कर दिया है. आज की इस पोस्ट में हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद ऑडियंस बड़े पर्दे पर देखकर हैरान रह गई.
You can watch video also about:-
Prosthetic Makeup in Indian Film Industry
1. Kamal Haasan
लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है तमिल सुपरस्टार कमल हासन साहब का जो हमेशा से ही अपने समय से आगे के कलाकार रहे हैं. अपने करियर में कई बड़ी फिल्में देने वाले कमल हासन साहब ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमे इन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप की वजह से लोग देखकर हैरान रह गए.
इन फिल्मों में सबसे चर्चित फिल्म रही दसावतारम जोकि रिलीज़ हुई थी 2008 में. इस फिल्म में कमल हासन साहब ने एक या दो नहीं बल्कि 10 करैक्टर प्ले किये थे. इनमे से कई किरदारों में तो इन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.

इसके अलावा कमल हासन साहब ने चाची 420 में डबल रोल निभाया था जिसमे वो एक किरदार में जय प्रकाश और दूसरे में लक्ष्मी गोडबोले के रोल में नजर आये थे. फिल्म में लक्ष्मी वाला करैक्टर देखकर भी लोग दंग रह गए थे. इन सब के अलावा इन्हें 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म Indian में भी देखकर सभी हैरान रह गए थे.दोस्तों, ये सब प्रोस्थेटिक मेकअप का ही कमाल था और इस मेकअप को कम्पलीट करने में रोजाना 3-4 घंटे का लंबा समय लगता था.
2. Akshay Kumar
लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का जो अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं. अक्षय ने तमिल फिल्म 2.0 में विलेन का रोल प्ले किया था. इसमें इन्हें कई अलग-अलग अवतार में देखा गया था जिसकी वजह से कई जगह मेकर्स को प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेना पड़ा.

बड़े पर्दे पर कई सीन्स में तो लोग अक्षय को पहचान भी नहीं पाए. इस मेकअप के लिए फिल्म मेकर्स ने उन पर कई करोड़ रुपए खर्च किए थे. 2.0 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मेहंगी फिल्म थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई जितना कि इस फिल्म से उम्मीद थी. लेकिन अक्षय का करैक्टर फिल्म में काफी डरावना था जिसे तैयार करने में रोजाना 3-4 घंटे का टाइम लग जाता था.
3. Amitabh Bachchan
अब बात करेंगे Amitabh Bachchan के बारे में. इन्होने फिल्म पा में एक 12 साल के औरो का रोल प्ले किया था. फिल्म में इन्हें प्रोजेरिया नाम की बिमारी होती है. बताया जाता है इस बीमारी की वजह इंसान अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़ा दिखने लगता है. इस फिल्म में बिग बी का गेटअप देखकर सभी हैरान रह गए थे.

बिग बी का ऐसा लुक तैयार करने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेकअप को करवाने के लिए रोजाना 4-5 घंटे लग जाते थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल तो नहीं हो पाई लेकिन फिल्म में बिग बी के लुक के लिए उस साल नेशनल अवॉर्ड जरूर दिया गया था.
दोस्तों, फिल्म पा के अलावा बिग बी को हिंदी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में भी एक ऐसे ही यूनिक करैक्टर में देखा गया था. इस करैक्टर के लिए भी बिग बी घंटों तक मेकअप रूम में बैठा रहना पड़ता था.
4. Shahrukh Khan
दोस्तों, Prosthetic Makeup in Indian Film Industry की लिस्ट में अब बात करेंगे शाहरुख़ खान के एक करैक्टर गौरव के बारे में जोकि उन्होंने फिल्म Fan में निभाया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं हो पाई लेकिन शाहरुख़ खान का करैक्टर उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में शाहरुख़ ने डबल रोल निभाया था जिसमे दूसरे करैक्टर में शाहरुख़, आर्यन खन्ना के किरदार में नजर आये थे.

फिल्म में गौरव वाला करैक्टर प्ले करने के लिए शाहरुख़ को रोजाना 3-4 घंटे मेकअप रूम में बिताने पड़ते थे. फिल्म में शाहरुख़ का प्रोस्थेटिक मेकअप हॉलीवुड के जाने माने मेकअपमेन Greg Cannom ने किया था जो हॉलीवुड में The Mask और Titanic जैसी कई बड़ी फिल्मो में काम कर चुके हैं.
वैसे फिल्म में प्रोस्थेटिक मेकअप के अलावा वीएफएक्स का भी काफी इस्तेमाल हुआ था जिसे शाहरुख़ खान की खुद की कंपनी Red Chillies VFX ने तैयार किया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से Best Special Effects का अवॉर्ड भी दिया गया था.
5. Hrithik Roshan
प्रोस्थेटिक मेकअप की बात हो रही हो और ऋतिक रोशन का नाम ना आये, तो ये गलत होगा. दोस्तों, ऋतिक रोशन ने यशराज बैनर के अंडर बनी धूम फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म धूम 2 में एक स्मार्ट चीफ का रोल प्ले किया था जो कोई भी चोरी करने से पहले हमेशा ही अपना लुक बदलता रहता है. ऋतिक रोशन के ये सभी लुक्स प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से तैयार किये गए थे.

फिल्म में उनका एक बूढ़े सिक्यूरिटी गार्ड वाला लुक उस दौरान काफी पॉपुलर हुआ था. इनके अलावा ऋतिक को फिल्म में कभी बौना, तो कभी इंग्लैंड की रानी के रोल में भी देखा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में ऋतिक के ये सभी लुक प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट और हेयर टेक्नीशियन सजान गिलिंग्स ने तैयार किये थे और इन सभी लुक्स के लिए ऋतिक रोशन को हर रोज 2-3 घंटे रोजाना मेकअप रूम में बिताने पड़ते थे.
6. Ranbir Kapoor
लिस्ट में अब बात करेंगे रणबीर कपूर के बारे में. दोस्तों, 2018 में फिल्म संजू रिलीज़ हुई थी जो एक बायोपिक थी और संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड थी. फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था और फिल्म को डायरेक्ट किया था राजकुमार हिरानी ने.

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त की चाल ढाल और बॉडी लैंग्वेज सीखने में रणबीर कपूर को काफी टाइम लग गया था. इसी वजह से फिल्म काफी डिले भी हुई थी. इसके अलावा शूटिंग के टाइम पर हर रोज प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से रणबीर कपूर का लुक बदला जाता था जिसमे रोजाना 2-3 घंटे लग जाते थे.
शरूआत में जब संजू का टीज़र रिलीज़ किया गया था तो एक बार तो रणबीर को संजय दत्त के लुक में देखकर ऑडियंस हैरान रह गई थी. क्योंकि रणबीर ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी और वो फिल्म में नजर भी आई. वैसे फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर भी रही थी.
7. Rajkummar Rao
दोस्तों, 2017 में फिल्म राब्ता रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन नजर आये थे. लेकिन फिल्म में एक छोटे से रोल में राजकुमार राव को भी देखा गया था. हालांकि फिल्म में राजकुमार का रोल काफी छोटा था लेकिन उस छोटे से रोल में इन्होने खूब तारीफ लूटी थी.

इसके पीछे असली वजह थी फिल्म में दिखाया गया इनका लुक जिसे देखकर इन्हें कोई भो पहचान नहीं पाया था. फिल्म में राजकुमार ने अजीब से दिखने वाले राजपूत शासक ‘मोहक’ का किरदार निभाया था जिसकी उम्र लगभग 324 साल दिखाई गई थी.
फिल्म में राजकुमार का ये लुक काफी डरावना था जिसे जिसे प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से तैयार किया गया था. राजकुमार ने खुद कई इंटरव्यू में बताया था कि इस मेकअप को करवाने के लिए उन्हें रोजाना 6 घंटे लगते थे. फिल्म को एसएस राजामौली की फिल्म मगधीरा की सस्ती कॉपी कहकर काफी क्रिटीसाइज किया गया था. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
8. Ranveer Singh
दोस्तों, Prosthetic Makeup in Indian Film Industry की लिस्ट में अब बात करेंगे रणवीर सिंह के बारे में जो फिल्म 83 में इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर रहे कपिल देव साहब की भूमिका में नजर आये थे. दोनों का लुक इस कदर मिलता जुलता है कि दोनों में असली नकली का पता लगाना मुश्किल हो गया था. ये सब प्रोस्थेटिक मेकअप का ही कमाल था कि रणवीर बिग स्क्रीन पर हूबहू कपिल देव नजर आ रहे थे.

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर देखते ही लोग हैरान रह गए थे. क्यों ना हो ये सब प्रोस्थेटिक मेकअप का ही कमाल था. बताया जाता है कि रणवीर सिंह को कपिल देव वाले गेटअप में तैयार करने के लिए रोजाना 2-3 घंटे लगते थे. इसके अलावा रणवीर सिंह ने कपिल सर के साथ भी काफी टाइम बिताया था ताकि वो उनकी बॉडी लैंग्वेज को सही से समझ सकें.
हालांकि कोविड की वजह से ये फिल्म कई बार डिले हुई थी और लगभग 2 साल तक लगातार डिले होने के बाद ये दिसम्बर 2021 में रिलीज़ हुई. लेकिन ये फिल्म का ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और फ्लॉप हो गई.
9. Lara Dutta
2021 में अक्षय कुमार स्टारिंग ‘बेलबॉटम’ रिलीज़ हुई थी जो अपने टाइम में काफी चर्चा में थी. खासकर फिल्म में लारा दत्ता का लुक काफी चर्चा में था. दरअसल लारा दत्ता ने फिल्म में एक्स-प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाई थी. जैसे ही फिल्म का लारा दत्ता वाला फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ था वैसे ही लोग इसके बारे में बात करने लग गए थे.

इंदिरा गाँधी वाले रोल में फिट बैठने के लिए लारा दत्ता को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. इसलिए उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था. क्योंकि इस मेकअप के बाद वो हूबहू इंदिरा गांधी नजर आ रही थी. इस गेटअप में आने के लिए लारा को रोजाना 2-3 घंटे का समय लगता था.
10. Rishi Kapoor
लिस्ट में आखिर में हम बात करेंगे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर के बारे में. दोस्तों, वैसे तो ऋषि कपूर साहब ने अपने करियर में कई यादगार भूमिकायें निभाई हैं. लेकिन 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म कपूर एंड संस में उन्होंने 90 साल के एक बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी.

फिल्म में इन्हें इतना बुजुर्ग दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का ही सहारा लिया गया था और इसके लिए उन्हें रोजाना 3-4 घंटे रोजाना मेकअप रूम में बिताने पड़ते थे. देखा जाए तो फिल्म में ऋषि कपूर को पहचान पाना भी काफी मुश्किल था लेकिन ये सब पॉसिबल हुआ था ऑस्कर विनर ग्रेग कैनोम की बदौलत. फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा सिद्धाथ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान भी नजर आये थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Special Request:
दोस्तों, Prosthetic Makeup in Indian Film Industry की लिस्ट में से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा रहा? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.