लौट आया फुकरा गैंग फिल्म देखने से पहले पढ़िए Fukrey 3 Movie Review in Hindi
Fukrey 3 Movie Review in Hindi: पिछले दिनों Gadar 2, OMG 2 और Jawan के बाद अब एक कॉमेडी फिल्म रिलीज़ हुई है जिसका नाम है Fukrey 3. इस फिल्म का ऑडियंस काफी टाइम से इंतजार कर रही थी. अब ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
Fukrey 3 Movie Storyline in Hindi
फुकरे 3 फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी वहीँ से शुरू होती है जहां से पिछले पार्ट की कहानी ख़त्म हुई थी. फुकरों का पूरा गैंग चूचे की सपने देखने की शक्ति से अपना गुजरा कर रहे हैं. इनके अलावा भोली पंजाबन पॉलिटिक्स में उतर चुकी है और उसे इलेक्शन जीतना है. इलेक्शन में जीतने के लिए वो फुकरा गैंग की मदद लेती है.
हालांकि इसी बीच फिल्म के कई इंटरेस्टिंग ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. क्योंकि सभी को ऐसा लगता है कि अगर भोली इलेक्शन जीत जाती है तो वो इसका गलत फायदा उठा सकती है. इसी वजह से फुकरा गैंग चूचा को आगे करता है. इतना ही नहीं वो भोली के सामने चूचा को इलेक्शन में खड़ा कर देते हैं.
हालांकि इसमें भी एक अलग ही ट्विस्ट दिखाया गया है. क्योंकि भोली के सामने इलेक्शन जीतना आसान काम नहीं है. इसी बीच फिल्म में कई टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जो फिल्म की कहानी को और भी रोचक बनाते रहते हैं. इन सभी टर्न और ट्विस्ट तथा भरपूर कॉमेडी देखने के लिए आपको थियेटर जाना होगा.
2013 में आई Fukrey का दूसरा सीक्वल है Fukrey 3
साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म Fukrey आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म सभी को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. इसी के चलते मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाया जोकि Fukrey Returns नाम से 2017 में रिलीज किया गया. ये फिल्म भी सक्सेसफुल रही थी. फुकरे फ्रेंचाइजी की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने अब इसका तीसरा पार्ट रिलीज़ किया है.
View this post on Instagram
Fukrey Star Cast
फुकरे फ्रेंचाइजी की पिछली सभी फिल्मो की तरफ इस फिल्म में भी Pulkit Samrat, Varun Sharma, Manjot Singh, Richa Chadha और Pankaj Tripathi मेन रोल में नजर आये हैं. लेकिन पहले और दूसरे पार्ट में नजर आये Ali Fazal इस बार नहीं लिए गए हैं. हालांकि फिल्म में उनका एक छोटा सा कैमियो देखने को जरूर मिला है.
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
वैसे देखा जाए तो सभी ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है लेकिन पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी फिल्म की जान चूचा ही है. दरअसल फिल्म की कॉमेडी और डायलॉग सभी पर जो जोरदार हंसी आती है वो सिर्फ और सिर्फ चूचा की वजह से ही आती है जिसका रोल वरुण शर्मा ने निभाया है. इसके अलावा पंडितजी के रोल में पंकज त्रिपाठी काफी सजग लगे हैं बल्कि पंकज त्रिपाठी का रोल इस बार थोड़ा बढ़ाया गया है जोकि काफी अच्छी बात है.
इनके अलावा भोली पंजाबन हमेशा की तरह तेज और अपने शानदार अंदाज में नजर आई हैं. हालांकि इस बार भोली पंजाबन यानि कि ऋचा चड्ढा का रोल थोड़ा कम कर दिया गया है. बाकि पुलकित सम्राट और मनजोत सिंह भी अपनी जगत परफेक्ट हैं.
Fukrey 3 Movie Plus Points
फुकरे 3 फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में अगर बात करें तो इसका प्लस पॉइंट इसकी जोरदार कॉमेडी है जिसे बड़े पर्दे पर उतारने में फिल्म के डायरेक्टर Mrighdeep Singh Lamba ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म के फिस्ट हाल्फ में कई जगह ऐसे डायलॉग हैं जो आपको सीट से उठने नहीं देंगे. कई जगह आप सब कुछ भूलकर फिल्म में खो जायेंगे. इसके अलावा फिल्म में एक सोशल मेसेज भी दिया है जो काफी शानदार है.
Fukrey 3 Movie Negative Points
फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी इंटरटेनिंग है जो आपको कही पर भी बोर नहीं होने देगा लेकिन सेकंड हाफ में डायरेक्टर थोड़ाचूक गए हैं. क्योंकि सोशल मेसेज देने के चक्कर में फिल्म से कॉमेडी गायब कर दी है और ऐसा लगता है कि फिल्म में वही डायलॉग फिर से परोसे गए हैं जोकि हमने फिल्म के फर्स्ट हाफ में देखे थे.
इसके अलावा भोली पंजाबन फिल्म का एक ऐसा करैक्टर जो पिछले दोनों पार्ट्स में काफी फेमस हुआ था लेकिन फुकरे 3 में रोल कम करना मेकर्स के लिए घाटे का सौदा हो सकता है. साथ ही फिल्म में इस बार ज़फर यानि कि अली फज़ल भी नहीं हैं और कई जगह उनकी कमी भी खलती है.
Fukrey 3 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Fukrey 3 को मिलते हैं 3/5 स्टार. वैसे ओवरऑल फिल्म काफी इंटरटेनिंग है जिसे आप पूरी फॅमिली के साथ मिलकर देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Fukrey 3 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, incredible blog format! How long have you ever been blogging for?
you make running a blog glance easy. The full look of your website is magnificent, as smartly as the content material!
You can see similar here e-commerce