Jawan Movie Review in Hindi: थियेटर हुए स्टेडियम में तब्दील, Shah Rukh Khan की Pathaan का रिकॉर्ड टूटना तय

Jawan Movie Review in Hindi: बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के किंग का तहलका, अब टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

Jawan Movie Review in Hindi: “बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर. जब मैं विलेन बनता हूँ ना तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता. हम जवान हैं. अपनी जान हजार बार दाव पर लगा सकते हैं, लेकिन सिर्फ देश के लिए, तुम्हारे जैसे देश बेचने वालों के लिए हरगिज नहीं.” अगर आपको भी ऐसे ही धाँसू डायलॉग सुनने हैं तो आपको थियेटर जाना होगा क्योंकि जवान जैसी फिल्म देखने का जो मजा थियेटर में है वो और कहीं नहीं है.

जब से जवान का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से फैंस की जुबान पर ये डायलॉग छाये हुए हैं. अब ये फिल्म भी रिलीज़ हो चुक है और आते ही फिल्म ने थियेटरों में ग़दर मचाना शुरू कर दिया है. जब-जब ये डायलॉग्स स्क्रीन पर आये तब-तब थियेटर में इतनी सीटियां बजीं कि डायलॉग भी पूरी शिद्दत के साथ सुन नहीं पाया.

किंग खान को देख स्टेडियम बना थियेटर

ये जादू सिर्फ और सिर्फ किंग खान का है जिन्होंने थिएटर को एक तरह से स्टेडियम में तब्दील कर दिया. जवान शानदार और धमाकेदार है साथ ही फुल पैसा वसूल है. इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद और ऑडियंस का शाहरुख़ के लिए क्रेज देखने के बाद मैं ये साफ़ कह सकता हूँ कि ये फिल्म पठान का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.

वैसे शाहरुख़ खान की फिल्म पठान के साथ ही 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो गई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रूपये भी ज्यादा का बिज़नेस किया और पिछले कई रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए. अब शाहरुख़ अपनी फिल्म जवान के साथ फिर से नए रिकार्ड्स बनाने की राह पर हैं.

You can watch video also about Jawan Movie Review in Hindi

तोड़ सकती है ‘पठान’ का रिकॉर्ड

वैसे भी पहले ही दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवसर है और देश के कई हिस्सों में हॉलिडे मनाया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही है. इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जवान पहले दिन की कमाई के मामले में पिछले सभी रिकार्ड्स तोड़कर 70 करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन कर सकती है.

सुबह 5 बजे से चला ‘जवान’ का पहला शो

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि कई शहरों में तो ‘जवान’ का पहला शो सुबह 5 बजे से शुरू हुआ था. जबकि मैक्सिमम जगह पर जवान के पहले सभी शोज सुबह 7 बजे से चलाये गए. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली.

Jawan Moive Storyline in Hindi

खैर, फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में थोड़ी बात करें तो इसमें एक ऐसे जवान की कहानी दिखाई गई है जिसकी लाइफ देश के खराब सिस्टम की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो जाती है. लेकिन इसी सिस्टम का इस्तेमाल करके उसका बेटा कैसे सब कुछ ठीक करता है. यही सब फिल्म में दिखाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


फिल्म में करप्शन के खिलाफ लड़ाई, गरीबों के हक की लड़ाई और किसानों की आत्महत्या की भी बात की गई है. इन सब के अलावा खराब हेल्थ सिस्टम और सही नेता को वोट ना देने की वजह से क्या-क्या प्रॉब्लम्स आ सकती हैं, ये सब भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा.

Jawan Movie Star Cast Performance

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो एक्टिंग के मामले में शाहरुख खान हमेशा से ही कमाल रहे हैं लेकिन जवान के लिए उनकी मेहनत देखते ही नजर आ जाती है. फिल्म में किंग खान के हर एक सीन और हर डायलॉग पर सीटियां बजती नजर आती हैं. फिल्म में शाहरुख़ को अलग-अलग गेटअप में देखा गया है और सभी में वो शानदार लगे हैं.

शाहरुख़ के अलावा बात करें विजय सेतुपति की तो फिल्म ये विलेन बने हैं और असली हीरो की हीरोगिरि भी दमदार विलेन के सामने ही देखने को मिलती है. अपने हर सीन में विजय सेतुपति दमदार लगे हैं. इनके अलावा फिल्म में नयनतारा, रिद्दी डोगरा औऱ सान्या मल्होत्रा भी अपने-अपने रोल में परफेक्ट नजर आई हैं.

इन सब के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं जिन्हें हमने फिल्म के ट्रेलर में भी देखा था. हालांकि फिल्म में दीपिका का रोल करीब 20 मिनट का है. लेकिन, इतने छोटे रोल में वो काफी बेहतर रही हैं.

शाहरुख के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर एटली ने भी फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. एटली ने फिल्म के लिए हर वो काम करने की कोशिश की है जोकि आज की जनरेशन देखना पसंद करती है. इतना ही नहीं एक हीरो को बड़े पर्दे पर किस तरह से ऑडियंस के सामने पेश करना है वो एटली को काफी अच्छी तरह आता है.

फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस काफी जबरदस्त हैं जिन्हें देखकर कई बार आप हैरान रह जाओगे. वैसे तो फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं लेकिन किसानों के सुसाइड वाले सीन्स काफी इमोशनल हैं जिन्हें देखकर आपकी आँखें भी भर आएँगी. एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ फिल्म एक अच्छा ख़ासा सोशल मैसेज भी देती है.

Jawan Negative Points

क्योंकि फिल्म में नेगेटिव पॉइंट्स काफी कम है, इसलिए आज पॉजिटिव पॉइंट्स की बात नहीं करेंगे. अगर बात करें इसके नेगेटिव पॉइंट्स की तो वो सिर्फ और सिर्फ इसका म्यूजिक है. क्योंकि फिल्म में ऐसे कई गाने हैं जोकि फिल्म की पेस को स्लो करते हैं. क्योंकि ये एक बॉलीवुड फिल्म है इसलिए गानों के बिना फिल्म की कल्पना करना भी बेकार है.

हालांकि गानें इतने भी बोरिंग नहीं हैं कि आप सीट छोड़कर थियेटर से बाहर हो जायेंगे. फिल्म में एक के बाद एक ट्विस्ट आता है, इसलिए आप गाना ख़त्म होने का इंतजार जरूर करेंगे. अगर फिल्म के गानों को साइड में रख दिया जाए तो ये एक फुल पैसा वसूल फिल्म है जो आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देगी और आपको एंड तक बिजी रखेगी.

Jawan Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से जवान को मिलते हैं 4/5 स्टार. कुल मिलाकर अगर फिल्मों के दीवाने हैं तो फटाफट जवान की टिकट बुक करवाइए और देखिये कि एक थिएटर स्डेटियम में कैसे तब्दील होता है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Jawan देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment