अक्षय कुमार की 10 सबसे बड़ी फिल्में | Akshay Kumar Highest Grossing Movies
Akshay Kumar Highest Grossing Movies: पिछले दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर बिजी थे. फिल्म रिलीज़ हुई क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को अच्छी रेटिंग जरूर मिली थी लेकिन ऑडियंस को पसंद नहीं आई. साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई.
वैसे इससे पहले अक्षय की फिल्म OMG 2 सनी देओल की फिल्म Gadar 2 के साथ रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. मिशन रानीगंज के अलावा अक्षय के पास कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनके बारे में मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं, अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.
दोस्तों, मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन अक्षय कुमार की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. आज की इस पोस्ट में हम अक्षय कुमार के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बिज़नेस किया था.
You can watch video also about Akshay Kumar Highest Grossing Movies
हालांकि अक्षय के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है 2.0. अब क्योंकि ये एक तमिल फिल्म थी और अक्षय इस फिल्म में नेगेटिव रोल में थे जबकि फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में नजर आये थे. इसलिए इस लिस्ट में हमने इस फिल्म को इन्क्लूड नहीं किया है. लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों को ही लिया गया है.
वैसे इससे पहले मैं शाहरुख खान, सनी देओल, आयुष्मान खुराना और अल्लू अर्जुन की Top 10 Highest Grossing Movies के बारे में भी डिटेल में अलग-अलग आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं. तो चलिए चलते हैं आज के टॉपिक की तरफ.
10. Rowdy Rathore (2012)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Rowdy Rathore जोकि रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Prabhu Deva ने. फिल्म में Akshay Kumar डबल रोल में नजर आये थे और इनके साथ फिल्म में Sonakshi Sinha भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि राउडी राठौर 2006 में रिलीज़ हुई Ravi Teja की Telugu फिल्म Vikramarkudu की ऑफिसियल रीमेक थी और विक्रमारकुडू के रीमेक हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं. वैसे विक्रमारकुडू के सभी रीमेक पर मैं पहले भी एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर ये आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें.
बात करें फिल्म राउडी राठौर की तो ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
9. Kesari (2019)
9th पोजीशन पर है फिल्म Kesari. इस फिल्म में Akshay Kumar के अलावा Parineeti Chopra भी नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2019 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Anurag Singh ने किया था.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 207 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
8. Rustom (2016)
Akshay Kumar Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Rustom जोकि अक्षय कुमार की Highest Grossing Movies की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2016 में और फिल्म का डायरेक्शन किया था Tinu Suresh Desai ने. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Ileana D’Cruz बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 218 करोड़ रूपये हुआ था. वैसे फिल्म में अक्षय की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था.
7. OMG 2 (2023)
7th पोजीशन पर है OMG 2 जो इसी साल अगस्त में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Amit Rai ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Pankaj Tripathi और Yami Gautam भी नजर आई थीं. वैसे तो OMG 2 सन्नी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ रिलीज़ हुई थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही.
वैसे OMG 2 साल 2012 में रिलीज़ हुई OMG – Oh My God! का सीक्वल थी. ओह माय गॉड ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. इसी के चलते इसका सीक्वल बनाया गया. इतना ही नहीं ओह माय गॉड फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक भी बन चुके हैं और इन सभी रीमेक पर आपको एक आर्टिकल हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा, अगर आप चाहें तो इसे जरूर देखें.
बात करें OMG 2 की तो इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 221 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
6. Airlift (2016)
Akshay Kumar Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Airlift जोकि रिलीज़ हुई थी 2016 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Raja Krishna Menon ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Nimrat Kaur भी थीं.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
5. Mission Mangal (2019)
अगली फिल्म है Mission Mangal जोकि 2019 में Johan Abraham की फिल्म Batla House के साथ रिलीज़ हुई थी. मिशन मंगल में अक्षय कुमार के अलावा Vidya Balan, Sonakshi Sinha, Taapsee Pannu, Nithya Menen, Kirti Kulhari और Sharman Joshi जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Jagan Shakti ने किया था.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये फिल्म 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल हुई थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 290 करोड़ रूपये. ये अक्षय के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बनी हुई है.
वैसे मिशन मंगल फिल्म के Unknown Facts पर मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट में जाकर चेकआउट कर सकते हैं.
4. Housefull 4 (2019)
Akshay Kumar Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Housefull 4 जोकि 2019 में ही रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Farhad Samji ने और फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Riteish Deshmukh, Bobby Deol, Kriti Sanon, Pooja Hegde और Kriti Kharbanda जैसे कई सितारे नजर आये थे.
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
दोस्तों, ये हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थी और इस सीरीज की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं. वैसे हाउसफुल फिल्म के सभी सीक्वल पर भी मैं एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें. इन सब के अलावा हाउसफुल 4 फिल्म के Unknown Facts पर भी मैं एक डिटेल में आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा, अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.
3. Sooryavanshi (2021)
अब बात करेंगे फिल्म Sooryavanshi के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2021 में. फिल्म का डायरेक्शन Rohit Shetty ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Katrina Kaif बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. इतना ही नहीं फिल्म में Ajay Devgn और Ranveer Singh कैमियो करते नजर आये थे.
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन ऑडियंस ने फिल्म के लिए अपना खूब प्यार दिखाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 298 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं सूर्यवंशी 2021 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
2. Toilet: Ek Prem Katha (2017)
Akshay Kumar के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Toilet: Ek Prem Katha जोकि 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Shree Narayan Singh ने और फिल्म में Akshay Kumar और Bhumi Pendenkar लीड रोल में थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. दोस्तों, ये फिल्म चाइना में भी रिलीज़ की गई थी और वहां पर भी ये फिल्म काफी पसंद की गई.
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बता करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 311 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2017 की 4th Highest Grossing Bollywood Film भी बनी थी.
1. Good Newwz (2019)
Akshay Kumar Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर है गुड न्यूज़ जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Raj Mehta ने और प्रोड्यूस किया था Karan Johar ने. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Kareena Kapoor, Diljit Dosanjh और Kiara Advani भी मेन रोल में थे.
गुड न्यूज़ को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं फिल्म उस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. वैसे फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
दोस्तों, Good Newwz फिल्म के Interesting Facts पर भी आपको डिटेल में एक आर्टिकल हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा, अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें.
Special Request:
दोस्तों, Akshay Kumar Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.