Aashram Web Series Facts in Hindi: Bobby Deol की आश्रम वेब सीरीज से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

आश्रम वेब सीरीज से जुड़ी ये रोचक बातें आपको हैरान कर देंगी

Aashram Web Series Facts in Hindi: आज की पोस्ट में हम पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ से जुड़ी 15 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.

Aashram Web Series Star Cast

Bobby Deol as Kashipur Waale Baba Nirala / Monty
Chandan Roy Sanyal as Bhopa Bhai / Bhopa Swami / Bhupendra Singh
Aaditi Pohankar as Parminder aka Pammi
Tushar Pandey as Satti aka Satwinder Lochan
Darshan Kumar as SI Ujagar Singh
Anupriya Goenka as Dr. Natasha
Tridha Choudhury as Babita
Anil Rastogi as CM Sundar Lal
Sachin Shroff as Hukum Singh
Anurita Jha as Kavita
Rajeev Siddhartha as Akki

Directed by Prakash Jha
Produced by Prakash Jha
Original Network & Distributer MX Player

Aashram Web Series Facts in Hindi, Trivia, Review, Star Cast, Shooting Location & much more

1. Aashram हिंदी लैंग्वेज में बनी एक क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज है जिसके 3 सीजन ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म MX Player पर रिलीज़ किये जा चुके हैं. इसका पहला सीजन 28 अगस्त 2020 में रिलीज़ किया गया था, दूसरा सीजन 11 नवंबर 2020 में और तीसरा सीजन 3 जून 2022 में रिलीज़ हुआ था. इसके अलावा इस सीरीज के चौथे सीजन की शूटिंग चल रही है. Aashram वेब सीरीज की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला उर्फ़ मोंटी के किरदार में नजर आये हैं.

इनके अलावा चंदन रॉय सान्याल ने भोपा स्वामी, आदिती पोहंकर ने पम्मी, तुषार पांडे ने सत्ती, दर्शन कुमार ने एसआई उजागर सिंह, अनुप्रिया गोयनका ने डॉ. नताशा, त्रिधा चौधरी ने बबिता, सचिन श्रॉफ ने हुकुम सिंह, अनुरिता झा ने कविता, राजीव सिद्धार्थ ने अक्की का किरदार निभाया है. इन सब के अलावा भी सीरीज में कई बड़े एक्टर्स नजर आये हैं.

2. Aashram वेब सीरीज का डायरेक्शन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर प्रकाश झा ने किया है जो अपने करियर में गंगाजल, राजनीति, आरक्षण और सत्याग्रह जैसी कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. इनके अलावा Aashram सीरीज के प्रोडक्शन के बारे में बात करें तो इसे प्रकाश झा ने खुद ही प्रोड्यूस भी किया है. बता दें, MX Player ने इस सीरीज के डिस्ट्रीब्यूशन का काम किया है.

You can watch video also about Aashram Web Series Facts in Hindi

Read Also : 21 Interesting Lesser Known Facts about Ramanand Sagar Ramayan in Hindi

3. हम इसकी स्टोरीलाइन पर भी थोड़ी बात कर लेते हैं. इस सीरीज में एक ऐसे ढोंगी बाबा की कहानी दिखाई गई है जो आश्रम की आढ़ में वो सब कुछ करता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. ये बाबा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर देशभर में कई स्कूल, स्पोर्ट्स और एनजीओ जैसी चीजें चला रहे होते हैं जो आम जनता के सामने भले का काम है लेकिन इसके पीछे ये लोग ड्रग्स और नशे की चीजों का बिज़नेस करते हैं.

साथ ये बाबा पॉलिटिक्स में भी इन्वोल्व है इसलिए कोई भी पुलिस या कानून इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है वैसे-वैसे हर एपिसोड में आश्रम को लेकर कई नई चीजों का खुलासा किया गया है. इसी दौरान आश्रम के साथ पम्मी नाम की एक लड़की जुड़ती है जो बाबा को भगवान मानती है और कुश्ती में अपना करियर बनाना चाहती है. लेकिन एक दिन बाबा पम्मी को बेहोश करके उसका गलत फायदा उठाता है, जिसके बारे में पता चलने के बाद पम्मी वहां से भाग जाती है.

पम्मी के अलावा सीरीज में इंस्पेक्टर उजागर सिंह, डॉ. नताशा और अक्की भी इम्पोर्टेन्ट रोल में नजर आये हैं जो सभी के सामने आश्रम की सच्चाई लाना चाहते हैं. लेकिन पॉलिटिशियन और पुलिस वाले सभी बाबा से मिले होते हैं जिसकी वजह से ये लोग कुछ कर नहीं पाते.

हालांकि अभी तक ये दिखाया जा चुका है कि इन लोगों ने बाबा और आश्रम के खिलाफ काफी सबूत जुटा लिए हैं और अगले सीजन में आश्रम की सच्चाई पब्लिक के सामने आ सकती है. इतना ही नहीं अभी तक कई जगह बाबा निराला के अतीत के बारे में भी बात की गई है. इसलिए अगले सीजन में बाबा निराला उर्फ़ मोंटी के अतीत की कहानी भी दिखाई जा सकती है.

unknown facts about aashram web series in hindi

4. इस वेब सीरीज को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे जिसमे काफी लोगों ने बॉबी देओल की परफॉरमेंस की खूब तारीफ की थी. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस सीरीज को 7.2/10 की काफी अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. लेकिन पब्लिक की तरफ से इस सीरीज को मिक्स रिस्पोंस मिला था.

बता दें, जब से इस सीरीज का सीजन 1 रिलीज़ हुआ है तभी से देश के कई हिस्सों में हिंदुओं की तरफ से इसका विरोध किया गया. सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा पर हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने के आरोप भी लगे.

शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर प्रकाश झा के खिलाफ अभियान चलाया गया. यहां तक कि कुछ लोग तो उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उतर आये थे. इसके अलावा ये सभी लोग आश्रम सीरीज पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे थे. इन सबके बावजूद आश्रम सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सक्सेसफुल रही है और आश्रम सीरीज के फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

5. दोस्तों, आश्रम वेब सीरीज पर उठाये गए सवालों के बाद इसके डायरेक्टर प्रकाश झा ने कई इंटरव्यू में बताया था कि ये सीरीज पूरी तरह फिक्शन है जिसका किसी के साथ भी कोई कनेक्शन नहीं है. इतना ही नहीं इस वेब सीरीज के हर एक एपिसोड से पहले एक लंबी चौड़ी डिक्लेरेशन भी दी गई है जिसमे मेकर्स ने बताया है कि वो सभी धर्म गुरु और संतों का सम्मान करते हैं और किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते.

इस डिक्लेरेशन में उन्होंने ये भी कहा है कि इस समाज में कुछ ऐसे ढोंगी भी हैं जो जनता की आस्था का गलत फायदा उठाते हैं. इसलिए ये वेब सीरीज उन्हीं को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

Read Also : Deol Family Members Debut Movies: Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol, Abhay Deol, Karan Deol & Rajveer Deol में से किसका डेब्यू रहा धमाकेदार?

6. वैसे तो आश्रम सीरीज में फिक्शन स्टोरी दिखाई गई है जिसमे बाबा निराला उर्फ़ मोंटी आश्रम में रहने वालों की आस्था का गलत फायदा उठाता है लेकिन कई पॉपुलर वेबसाइट और क्रिटिक्स इस सीरीज को आसाराम बापू और गुरमीत राम रहीम के नाम से जोड़ चुके हैं. क्योंकि इन दोनों को भी कुछ ऐसे ही घिनोने कामों के लिए सजा हुई थी.

7. इस वेब सीरीज के जरिये Bobby Deol ने अपना वेब डेब्यू किया है. हालांकि इससे पहले ये ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज़ हुई फिल्म Class of 83 में जरूर नजर आ चुके हैं. लेकिन आश्रम सीरीज इनके करियर की पहली वेब सीरीज है. इसके अलावा प्रकाश झा के साथ भी ये बॉबी देओल का पहला प्रोजेक्ट है. इतना ही नहीं ये प्रकाश झा के करियर की भी पहली ही वेब सीरीज है. इससे पहले ये बॉलीवुड में फिल्में डायरेक्ट करते आ रहे हैं.

15 Interesting Facts about Aashram Web Series in Hindi

8. आश्रम वेब सीरीज की अधिकांश शूटिंग अयोध्या में की गई है. इस सीरीज का पहला और दूसरे सीजन के भी कई एपिसोड सर्दियों में शूट किये गए थे. इतना ही नहीं इस साल न्यू ईयर, मकर संक्रांति और दिवाली जैसे कई फेस्टिवल क्रू मेंबर्स ने अयोध्या में ही सेलिब्रेट किये थे. एक प्रोमोशनल इंटरव्यू में वेब सीरीज की एक्ट्रेस अनुरीता झा, त्रिधा चौधरी, परिणीता सेठ ने बताया था कि शूटिंग के टाइम पर सेट पर काफी ठण्ड होती थी. लेकिन फिर भी उन्हें सेट पर साड़ी पहनकर ही शूटिंग करनी होती थी.

इस दौरान उन्हें शूटिंग करने में काफी प्रॉब्लम आई थी. उन्होंने ये भी बताया कि जैसे ही सीन कम्पलीट होता था वो तीनों ही जैकेट पहनने के लिए दौड़ पड़ती थीं. बता दें, ठण्ड ज्यादा बढ़ने के बाद मेकर्स ने सेट के नजदीक ही एक वार्म कैंप फायर भी सेटअप करवाया था.

9. आपको बता दें, सीरीज में सत्ती के शुद्धिकरण वाला सीन रात में शूट किया गया था. इस सीन में सत्ती को पानी और दूध से नहलाया जाता है. ज्यादा ठण्ड होने की वजह से प्रोडक्शन टीम ने डिसाइड किया था कि पानी गर्म होना चाहिए. लेकिन इस सीन को कम्पलीट होने में काफी टाइम लग गया था और ज्यादा रिटेक होने की वजह से पानी ठंडा हो जाता था. इसलिए क्रू मेंबर्स को पानी बार-बार गर्म करना पड़ता था.

10. जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि इस सीरीज में आदिती पोहंकर रेसलर पम्मी के किरदार में नजर आई हैं. बता दें, इस रोल को बेहतर बनाने के लिए आदिती ने काफी टाइम तक अयोध्या के पास ही एक ट्रेनिंग अकैडमी में कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी. ताकि सीरीज में उनका रोल रियल लग सके. इतना ही नहीं कुछ सीन्स की प्रैक्टिस के लिए सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने इंडियन रेसलर संग्राम सिंह को भी हायर किया था. संग्राम सिंह डिनर के बाद आदिती और बॉबी देओल दोनों को ट्रेनिंग दिया करते थे.

Read Also : 15 Mind Blowing & Interesting Facts about Kick Movie In Hindi: Kick फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

11. दोस्तों, इस सीरीज में सचिन श्रॉफ पॉलिटिशियन हुकुम सिंह के किरदार में नजर आये हैं. सेट पर कई लोगों ने इसका खुलासा किया है कि सचिन हमेशा ही सेट पर अपने घर से बनाई मिठाइयाँ लेकर आते रहते हैं और सभी को बांटते हैं. इनमे गाजर का हलवा उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है.

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि शूटिंग खत्म होने के बाद बॉबी देओल, दर्शन कुमार, अध्ययन सुमन, तुषार पांडे और चंदन रॉय सान्याल जैसे सभी मेल एक्टर्स फ्री टाइम में क्रिकेट खेला करते थे.

15 Interesting Facts about Aashram Web Series in Hindi aditi and bobby

12. सीरीज में जो पम्मी और सत्ती का घर दिखाया गया है उसकी शूटिंग अयोध्या के ही पास वाले एक गांव में की गई थी. शूटिंग के टाइम पर गांव वालों ने सभी क्रू मेंबर्स की काफी मदद की थी. इतना ही नहीं गांव वाले सेट पर सभी को अपने घर से बना हुआ खाना भी खिलाया करते थे.

13. आश्रम वेब सीरीज में कई इलेक्शन रैलियां भी दिखाई गई हैं जिनकी शूटिंग भी अयोध्या में ही की गई थी. क्रू मेंबर्स में से काफी लोगों ने इस बारे में बताया था कि रैलियों के टाइम पर जितनी भी भीड़ सिरीज में दिखाई गई है उनमे से करीब एक हजार लोग ही टीम ने इकठ्ठा किये थे जबकि बाकि भीड़ अपने आप ही आ गई थी.

इनमें से कुछ लोगों को तो ये भी नहीं पता चल पाया था कि उस दौरान शूटिंग चल रही है. क्योंकि अयोध्या में काफी जगह पर सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी के पोस्टर भी लगाए गए थे. टीम ने ये भी बताया कि वहां लोकल में रहने वाले सच में यही मान रहे थे सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी सच में इलेक्शन लड़ रहे हैं.

14. दर्शन कुमार इस सीरीज में इंस्पेक्टर उजागर सिंह के किरदार में नजर आये हैं. आप में से काफी लोग जानते हैं कि ये हमेशा ही अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और किसी भी कीमत पर वो इसमें कोम्प्रोमाईज़ नहीं करते. इसी वजह से शूटिंग के दौरान भी वो फ्री टाइम में अक्सर एक्सरसाइज करते पाए जाते थे. इतना ही नहीं शूटिंग खत्म होने के बाद वो रोजाना होटल के जिम में वर्कआउट भी किया करते थे.

15. इस सीरीज में जो आश्रम दिखाया गया है दरअसल वो एक किला है जिसमे शूटिंग करने के लिए प्रकाश झा ने काफी पहले ही परमिशन ले ली थी. इतना ही नहीं इस पूरे किले को उन्होंने आश्रम की स्किप्ट के हिसाब से दोबारा पेंट भी करवाया था ताकि सब रियल लगे. पेंट, कलर और सजावट के साथ-साथ इसे पूरी तरह तैयार करने में करीब 4 महीने का टाइम लग गया था.

Special Request:

दोस्तों, Web Series Aashram को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. उम्मीद करते है Aashram Web Series Facts in Hindi आपको जरूर पसंद आये होंगे. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment