Deol Family Members Debut Movies: Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol, Abhay Deol, Karan Deol & Rajveer Deol में से किसका डेब्यू रहा धमाकेदार?

Deol Family Members Debut Movies: दोस्तों, देओल परिवार Bollywood इंडस्ट्री में एक ऐसा परिवार है जो हमेशा से ही विवादों से दूर रहा है. इनकी फैन फॉलोइंग हमेशा से ही सबसे अलग रही है. देओल परिवार में धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल अभी तक कई फल्मों में काम कर चुके हैं.

आपको बता दें, देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है. कुछ टाइम पहले ही सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया. आइये देखते हैं कि अपनी डेब्यू फिल्म से किसने सबसे ज्यादा सफलता पाई थी?

Deol Family Members Debut Movies & Their Box Office Report

धर्मेन्द्र – Dharmendra

धर्मेन्द्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ (Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere) से की थी. यह फिल्म साल 1960 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

सनी देओल – Sunny Deol

साल 1983 में सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ (Betaab) से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने उस समय 13.50 करोड़ रूपये की कमाई की थी, जो आज के हिसाब से 417 करोड़ रूपये के बराबर है. इनकी पिछली फिल्म गदर 2 ही जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. सनी देओल की आने वाली फिल्मों में Baap और Surya शामिल हैं.

You can watch video also about Deol Family Members Debut Movies

बॉबी देओल – Bobby Deol

साल 1995 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बरसात’ (Barsaat) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी देओल ने भी अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. बता दें, इस फिल्म का निर्माण उनके पता धर्मेन्द्र ने ही किया था. उस दौरान इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रूपये कमाए थे जो आज के हिसाब से 269 करोड़ रूपये के बराबर है.

बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनके पास Animal, Hari Hara Veera Mallu और Kangua जैसी कई फिल्में हैं जो 2023-24 के बीच में रिलीज़ की जाएँगी.

अभय देओल – Abhay Deol

देओल परिवार में अभय देओल का करियर कुछ खास नहीं रहा है. इन्होने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ (Socha Na Tha) से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई और मात्र 3.43 करोड़ रूपये ही कमा पाई. वैसे इनके करियर की कुछ ही फिल्में ऐसी रही जो सफल थी. क्योंकि इनकी काफी फिल्मों को ऑडियंस ने नकार दिया.

Deol Family Members Debut Movies abhay deol debut in socha na tha

करण देओल – Karan Deol

2019 में देओल परिवार से एक और अभिनेता निकलकर सामने आया था. धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Pass) से Bollywood में डेब्यू किया.

हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला लेकिन फिर भी काफी दर्शक सिर्फ और सिर्फ देओल परिवार की वजह से इस फिल्म को देखने गए. हालांकि फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 10 करोड़ रूपये की ही कमाई की थी जबकि फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये के आस पास था.

राजवीर देओल – Rajveer Deol

5 October 2023 में देओल परिवार के और मेंबर यानि कि राजवीर देओल ने फिल्म Dono से डेब्यू किया. राजवर सनी देओल के छोटे बेटे हैं. इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन के अंडर बनाया गया था. इस फिल्म में राजवीर देओल के साथ-साथ Paloma Dhillon ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शरूआत की थी.

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और Flop हो गई.

Special Request:

दोस्तों, Deol Family Members Debut Movies में से आपको किसका डेब्यू सबसे ज्यादा शानदार लगा? कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल ना भूलें धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment