फुल टू पैसा वसूल है महेश बाबु की फिल्म गुंटूर करम
Guntur Kaaram Movie Review in Hindi: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और संक्रांति के मौके पर 3 बड़ी फिल्मों ने शानदार आगाज किया है. बात करें सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों की तो इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. इन फिल्मों में Mahesh Babu की फिल्म Guntur Kaaram, Teja Sajja स्टारिंग Hanu Man, Venkatesh की एक्शन फिल्म Saindhav, Dhanush की फिल्म Captain Miller और Shiva Kartikeya की फिल्म Ayalaan शामिल हैं. एक तरफ तो जहाँ हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है जोकि भगवान हनुमान पर बेस्ड हैं. वहीँ दूसरी गुंटूर करम और सैंधव एक्शन शैली की फ़िल्में हैं. साथ ही कैप्टेन मिलर एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है और बात करें फिल्म Ayalaan की तो ये एक Sci-Fi फिल्म है.
कैसी है फिल्म गुंटूर करम – Guntur Kaaram Movie Review in Hindi
फिल्म की स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त है जो आपको कहीं पर भी बोर नहीं होने देगी. इसके अलावा बीच-बीच में कई जगह दमदार एक्शन सीक्वेंस भी हैं जो आपको सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगे. इतना ही नहीं कई जगह फिल्म में कॉमेडी भी डाली गई है जो आपको हंसाएगी भी. कुल मिलकर देखा जाए तो ये एक फुल टाइम पैसा वसूल फिल्म है जिसमे आपको वो सब कुछ मिलेगा जो आज की जनरेशन बड़े पर्दे पर देखना पसंद करती है.
Guntur Kaaram Movie Star Cast
इसके अलावा बाद करें स्टारकास्ट की परफॉरमेंस की तो फिल्म में Mahesh Babu लीड रोल में हैं और हमेशा की तरह महेश बाबु इस बार भी मास अवतार में नजर आये हैं. फिल्म के लिए महेश बाबु ने काफी मेहनत की है जो देखते ही बनती है. हालांकि इन सब में फिल्म के डायरेक्टर का भी काफी बड़ा हाथ होता है. वैसे फिल्म के डायरेक्टर हैं Trivikram Srinivas जिनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और फिल्म में महेश बाबु से इन्होने काफी शानदार काम करवाया है.
त्रिविक्रम श्रीनिवास की पिछली फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo में Allu Arjun लीड रोल में थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster रही. इसके अलावा बात करें महेश बाबु की तो इनकी पिछली फिल्म Sarkaru Vaari Paata थी जोकि उम्मीदों के मुताबिक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. हालांकि गुंटूर करम में वो काबिलियत नजर आ रही है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी मिल सकती है.
महेश बाबु के अलावा फिल्म में बाकी कलाकारों ने भी काफी अच्छा काम किया है. वैसे महेश बाबु के अलावा फिल्म में Sreeleela, Meenakshi Chaudhary, Jagapathi Babu और Ramya Krishna जैसे कई सितारे नजर आये हैं और लभग सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है.
तेलुगु भाषा के अलावा इन 5 भाषाओँ में हुई है रिलीज़
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi और Punjabi में भी के ही साथ रिलीज़ की गई है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है.
Netflix ने खरीदे डिजिटल राइट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस टाइम पर इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ नहीं हुआ था लेकिन फिल्म के डिजिटल राइट्स Neftlix पहले ही खरीद चुकी है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिर्फ डिजिटल राइट्स से ही फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है. इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि गुंटूर करम नेटफ्लिक्स पर फरवरी के लास्ट में या फिर मार्च के फर्स्ट वीक से स्ट्रीम होना शुरू हो सकती है.
Guntur Kaaram Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से गुंटूर करम फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अगर आप महेश बाबु के डाई हार्ट फैन हैं और एक बेहतरीन एक्शन पैक फिल्म देखना पसंद करते हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Guntur Kaaram फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर करें. दोस्तों, ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.