Sara Ali Khan की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से जुड़ी रोचक जानकारी
Ae Watan Mere Watan Movie Details in Hindi: जब से सारा अली खान की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके रिलीज़ हुई है तभी इसे इनके पास फिल्मों की लम्बी लाइन लग गई है. इन्ही में से दो ऐसी फिल्में हैं जोकि इसी महीने रिलीज़ होने वाली हैं. इनमे से एक फिल्म है मर्डर मुबारक जोकि Netflix पर 15 मार्च से स्ट्रीम होना शुरू होगी. इसके अलावा दूसरी फिल्म ऐ वतन मेरे वतन भी OTT पर रिलीज़ की जाएगी.
फिल्म ऑडियंस को कितना पसंद आती है? ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही बता चलेगा लेकिन आज की इस पोस्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि स्टारकास्ट, इसका ट्रेलर और स्टोरीलाइन जैसी तमाम जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.
Ae Watan Mere Watan Movie Details in Hindi
ऐ वतन मेरे वतन फिल्म के बारे में बात करें तो ये Historical Biographical Drama Film है जिसमे देशभक्ति को लेकर आपको कई जगह रौंगटे खड़े करने वाले सीन मिलेंगे. हालांकि फिलहाल इस फिल्म का सिर्फ ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर में Sara Ali Khan अभी तक के सबसे अलग ही अवतार में नजर आई हैं. वैसे भी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इसकी कहानी साल 1942 के आस पास की दिखाई गई है जब तक अपना देश अंग्रेजों के अधीन था और उस दौरान ऐसे कई स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर अंग्रेजों को देश से भागने पर मजबूर कर दिया था.
Top 10 Movies Releasing in March 2024: मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली टॉप 10 फिल्में
Ae Watan Mere Watan Movie Storyline in Hindi
फिल्म में सारा अली खान को उस जाबांज महिला के किरदार में दिखाया जायेगा जिसमे उन्होंने सिर्फ रेडियो के जरिये ही अंग्रेजों की हालत खराब कर दी थी. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में बातें शुरू हो गई हैं और सही जगह से सारा को जमकर तारीफ मिल रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि सारा अली खान ‘स्वतंत्रता की आखिरी लड़ाई’ लड़ने के लिए 1942 के दौरान भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन शुरू करते हैं.
इसी के चलते अंग्रेज काफी परेशान हो जाते हैं. आपको बता दें, इस आंदोलन ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने में भारतियों की काफी मदद की थी.
Watch Ae Watan Mere Watan Movie Trailer
Ae Watan Mere Watan Movie Star Cast
फिल्म में Sara Ali Khan, उषा मेहता (Usha Mehta) के रोल में नजर आएंगी. उषा मेहता 1942 के दौरान वही स्वतंत्रता सेनानी थीं जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वो खुफिया रेडियो स्टेशन शरू किया था और अपनी बातों भारतियों तक पहुंचाने का काम किया था. इसी के चलते उनका नाम पूरे देश में काफी हुआ था. सारा के अलावा फिल्म में Anand Tiwari और Sachin Khedekar भी हैं. इनके अलावा फिल्म में Emraan Hashmi भी हैं जोकि हमें Ram Manohar Lohia के किरदार में नजर आयेंगे.
फिल्म का डायरेक्शन Kannan Iyer ने किया है जो इससे पहले इमरान हाश्मी के साथ एक थी डायन भी बना चुके हैं.
Top 10 Upcoming South Indian Movies in 2024: साउथ इंडिया की टॉप 10 अपकमिंग फिल्में
Ae Watan Mere Watan Movie Release Date
सारा अली खान स्टारिंग ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को Karan Johar ने प्रोड्यूस किया है. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, कि ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी.
वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. देशभक्ति एंगल के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म ऑडियंस को जरूर पसंद आयेगी.
Special Request:
दोस्तों, सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.