अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारिंग बड़े मियां छोटे मियां का जबरदस्त एक्शन पैक ट्रेलर हुआ रिलीज़
Bade Miyan Chote Miyan Trailer Review in Hindi: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. 2024 में अभी तक कई फिल्में आई हैं लेकिन फाइटर और शैतान को छोड़ कर कोई ऐसी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हो. वैसे इस साल कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं.
इस साल वैसे तो कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं लेकिन इनमे से एक फिल्म है बड़े मियां छोटे मियां जोकि इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने किया है.
Ajay Devgn Upcoming Movies 2023-2024-2025 – Top 11 Upcoming Movies – Complete List
Bade Miyan Chote Miyan Trailer Out
अभी तक इस फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज़ किये जा चुके हैं. साथ ही इसका टीज़र भी रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर के लिए इंतजार ख़त्म हो गया है. क्योंकि आज यानि कि 26 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और सभी ने इसके बारे में बातें करना शुरू कर दिया है.
ट्रेलर को मिल रहा है मिला जुला रिस्पोंस
अक्षय कुमार को फैंस को ट्रेलर पसंद आ रहा है. सभी लोग अक्षय कुमार और टाइगर के एक्शन सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रेलर में दिखाई गई इसकी स्टोरीलाइन भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म अक्षय की पिछली टिपिकल फिल्मों के जैसी है जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेगी. इतना ही नहीं काफी लोगों का ये भी कहना है कि बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के ट्रेलर से उम्मीदें बहुत अधिक थी लेकिन ये ट्रेलर उन सभी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है.
Bade Miyan Chote Miyan Trailer Review in Hindi
वैसे ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. क्योंकि एक अनजान विलेन है जोकि भारत देश में तबाही मचाना चाहता है. शायद उसकी कोई बेक स्टोरी है जिसकी वजह से वो अपना पुराना बदला पूरा करने की कोशिश कर रहा है. इस विलेन को रोकने के लिए दो ऐसे सनकी ऑफिसर को लाया जाता है जोकि कभी अपने सेरियर के आर्डर नहीं मानते और ना ही कोई रूल फॉलो करते हैं. इसी बीच ताबड़तोड़ एक्शन होता है.
इसके अलावा ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा की भी एक झलक देखने को मिली है. देखकर लगता है कि विलेन ने उन्हें किडनैप किया है. इतना ही नहीं ट्रेलर खत्म होते-होते अक्षय और टाइगर को आपस में लड़ते हुए भी दिखाया है जिसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगी. वैसे देखा जाए तो ट्रेलर देखकर इसे फुल टू एक्शन फिल्म कहा जा सकता है. बाकि इसकी रिलीज़ के बाद ज्यादा बातें सामने आएँगी.
Madgaon Express Movie Review in Hindi: कुनाल खेमु की नाकाम कोशिश बाकि Ajay Devgn की शैतान ले डूबेगी
अप्रैल में अजय देवगन की इस फिल्म के साथ रिलीज़ होगी बड़े मियां छोटे मियां
वैसे इस फिल्म की रिलीज़ डेट 10 अप्रैल 2024 फाइनल की गई है जोकि ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि इसी दिन अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म मैदान भी रिलीज़ होने वाली है. मैदान पिछले साल से ही लगातार डिले होती आ रही है. अब फाइनली ये फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी. वैसे इस साल ईद के मौके पर अक्षय और अजय के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का ट्रेलर देखा है तो बताइये आपको ये ट्रेलर कैसा लगा? आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.s