Top 10 Indian Movies Which Were Based On Black Magic: काले जादू या वशीकरण पर बनी टॉप 10 भारतीय फिल्में

ब्लैक मैजिक पर बनी 10 पॉपुलर फिल्में

Indian Movies Which Were Based On Black Magic: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ढेर सारी हॉरर-थ्रिलर फिल्में बन चुकी हैं. इन में से कुछ ऐसी फिल्में भी रही जो ब्लैक मैजिक या फिर वशीकरण जैसे कंटेंट पर बेस्ड थी. आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनका कांसेप्ट ब्लैक मैजिक पर बेस्ड था.

You can watch video also

Top 10 Indian Movies Which Were Based On Black Magic

Shaitaan (2024)

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शैतान’ भी ब्लैक मैजिक वाले कांसेप्ट पर ही बनी है. एक हँसता खेलता परिवार है जिसमे अचानक से अनजान आदमी बहाने से एंट्री लेता है और उसमे से एक लड़की पर वशीकरण कर देता है. इसके बाद वो परिवार मिलकर कैसे उस शैतान से अपनी बेटी को बचाता है यही सब फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर चुकी है.

shaitaan remake of gujrati movie vash

Bhool Bhulaiyaa 2 (2022)

लिस्ट में एक फिल्म भूल भुलैया 2 भी है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी थे और ये फिल्म भी काले जादू पर ही बेस्ड थी. फिल्म में तब्बू डबल रोल में नजर आई थीं और उनका एक किरदार अपनी बहन पर काला जादू करती है जिसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. ये फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिल जाएगी.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2

Top 10 Bollywood Movies Remade In South India

Ek Thi Daayan (2013)

विशाल भारद्वाज के द्वारा लिखी गई फिल्म एक थी डायन आप सभी ने जरूर देखी होगी अगर नहीं देखी है तो आपको ये फिल्म Amazon Prime और हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी. वैसे इस फिल्म में इमरान हाश्मी, हूमा कुरैशी, कोंकणा सेन शर्मा और कल्कि भी नजर आई थीं. ये फिल्म भी जादू-टोने पर ही बेस्ड थी जिसमे इमरान हाश्मी को बार-बार फंसाया जाता है. फिल्म में हर बिल्डिंग में एक फ्लोर ऐसा दिखाया गया है जिसमें नर्क का दरवाजा होता है. फिल्म का कांसेप्ट काफी यूनिक था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.

Virupaksha (2023)

लिस्ट में एक नाम तेलुगु फिल्म वीरुपक्ष का भी है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक गाँव में रहस्यमयी मौतें होती हैं जिसकी वजह से सभी लोग डरे हुए रहते हैं. एक अनजान दुश्मन है जोकि ब्लैक मैजिक और बाकि शक्तियों की मदद से ये सब कर रहा है. गाँव के लोग एक उम्मीद लगाये हैं कि कोई मसीहा आएगा और उन्हें बचाएगा. फिल्म के हीरो हैं Sai Dharam Tej जो सूर्या के किरदार में हैं और उन गाँव वालों की मदद करते हैं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. ये फिल्म आपको Netflix पर मिल जाएगी.

Top 10 Worst Bollywood Remakes of South Indian Movies

Raaz 3 (2012)

बॉलीवुड की हॉरर सीरीज राज की लगभग सभी फिल्में आपने देखी होंगी. इनमे से एक फिल्म थी राज 3 जिसे विक्रम भट्ट ने बनाया था. फिल्म में ईशा गुप्ता, इमरान हाशमी और बिपाशा बसु थे. ये फिल्म भी ब्लैक मैजिक पर बेस्ड थी जिसमे बिपासा बासु ईशा गुप्ता को बर्बाद करने के लिए ब्लैक मैजिक का सहारा लेती है. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही. ये फिल्म Amazon Prime पर अवेलेबल है.

Interesting Facts about Raaz Movie and It’s All Sequel raaz 3

Cold Case (2021)

नेक्स्ट फिल्म है कोल्ड केस जोकि एक मलयालम फिल्म है. इस फिल्म में काला जादू की वजह से हो रही घटनाओं को दिखाया गया है और फिल्म का लीड हीरो इसके पीछे के असली रहस्य को सबके सामने लेकर आता है. कॉविड की वजह से ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ नहीं हो पाई थी. इसलिए इसे Amazon Prim Video पर रिलीज़ किया गया. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. हिंदी में ये फिल्म पुलिस स्टोरी 2 नाम से अवेलेबल है. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.

Interesting Facts about Raaz Movie and It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 2002 Bollywood

Bulbbul (2020)

अब बात करेंगे फिल्म बुलबुल के बारे में जोकि 2020 में आई थी. ये फिल्म भी डायरेक्ट OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज़ की गई थी. फिल्म को अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन के अंडर बनाया गया था और फिल्म में तृप्ति डिमरी मेन रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म की कहानी भी काले जादू के इर्द-गिर्द ही दिखाई गई थी. यह एक छोटी लड़की की कहानी है जिसकी शादी एक अमीर से कर दी गई. इसके बाद वहां पर हालात खराब होते चले गए और गांव में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होने लगा.

इसी दुर्व्यवहार के चलते महिलाओं के साथ गलत करने वाले पुरुष मरने लगते हैं. इसके पीछे की वजह जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. वैसे अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इसे
नेटफ्लिक्स पर देख सके हैं.

Maa Oori Polimera (2021)

लिस्ट में अगली फिल्म है ‘मा ऊरी पोलिमेरा’ जोकि एक Telugu फिल्म है. फिल्म में ऐसे गांव की कहानी को दिखाया है जो काले जादू के लिए जाना जाता है. इस काले जादू की वजह से लोग मर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे लोगों को पता चलता है की कोई है जोकि ये सब करने के लिए काला जादू का सहारा ले रहा है. इस फिल्म का थ्रिल और सस्पेंस काफी बेहतरीन है. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और आप भी चाहें तो इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Interesting Facts about 1920 Movie & It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia Records Awards 2008 Bollywood

Phoonk (2008) एक्सटेंशन

अब बात करेंगे फिल्म फूंक के बारे में जोकि 2008 में रिलीज़ की गई थी. राम गोपाल वर्मा ने ये फिल्म उस दौरान बनाई थी, जब उनका करियर पीक पर था. फिल्म फूंक के बारे में बात करें तो फिल्म में एक लड़की है जिसे काले जादू के जरिए काबू किया जा रहा था. अश्विनी कालसेकर ने फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया था जोकि काफी डरावना था. उस टाइम पर इस फिल्म को हिंदी फिल्मों की सबसे डरावनी फिल्मों में माना जाता था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और आप भी चाहें तो इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Gehrayee (1980)

1980 में एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘गहराई’ रिलीज़ हुई थी जिसमे पद्मिनी कोल्हापुरे ने मेन रोल निभाया था. उन्होंने फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जिसे ब्लैक मैजिक के जरिये काबू किया जा रहा था. फिल्म में तंत्र-मंत्र, काला जादू, कपड़े की गुड़िया, नीम्बू काटना और उस बच्ची को काबू करने जैसी कई चीजें दिखाई गईं. ‘गहराई’ हॉरर के मामले में उस टाइम की एक आइकॉनिक हिंदी फिल्म थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया. पद्मिनी कोल्हापुरे के काम की भी उस टाइम पर काफी तारीफ हुई थी.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment