-: Film Ek Remake Anek :-
Parugu Movie Facts and All Remake in Hindi: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म Parugu की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘परुगु’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
Parugu Movie Facts and All Remake in Hindi
‘परुगु’ Telugu लैंग्वेज में बनी एक Romantic-Action फिल्म थी जो 1 May 2008 में रिलीज़ हुई थी. Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ ये फिल्म Malayalam लैंग्वेज में डब भी की गई थी. मलयालम में इस फिल्म को Krishna नाम से एक ही साथ रिलीज़ किया गया था.
इस फिल्म का डायरेक्शन Telugu फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Bhaskar ने किया था जो परुगु के अलावा कई Telugu फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ‘परुगु’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Allu Arjun, Sheela Kaur और Prakash Raj जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
परुगु को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 7.1/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
You can watch video also
Race Gurram Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म रेस गुर्रम से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 40 करोड़ रूपये के आस पास का ग्रॉस बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ मलयालम लैंग्वेज में भी रिलीज़ की गई थी. मलयालम लैंग्वेज में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और वहां भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.
दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर Hit होने के साथ-साथ परुगु फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 6 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 3 अवॉर्ड जीत लिए थे. इनमे से Allu Arjun को Filmfare Awards South की तरफ से Best Actor और Nandi Awards की तरफ से Special Jury अवॉर्ड भी दिया गया था.
दोस्तों, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो सक्सेस मिली ही थी साथ में टीवी पर भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया जिसके चलते ये फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी. Malayalam लैंग्वेज के अलावा ये फिल्म Hindi में भी डब की जा चुकी है. हिंदी लैंग्वेज में इस फिल्म को Veerta The Power नाम से डब किया गया था और Hindi ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
इस फिल्म के Hindi डबिंग के राइट्स Goldmines Telefilms ने खरीदे थे जिसके बाद उन्होंने ये फिल्म अपने Official Youtube Channel पर भी अपलोड की थी. हिंदी वर्जन में ये फिल्म आपको अभी भी Goldmines Telefilms वालों के YouTube चैनल पर मिल जाएगी. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.
दोस्तों, परुगु फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक Odia, Bengali, Hindi और Nepali को मिलाकर टोटल 4 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Telugu Film Parugu All Remake – Complete List
Sanju Aau Sanjana (2010)
सबसे पहले परुगु फिल्म का रीमेक 2010 में Odia लैंग्वेज में बनाया गया था. Odia में ये फिल्म Sanju Aau Sanjana नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Babushaan और Parijaat लीड रोल में नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी.
साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. इन सब के अलावा Tarang Cine Awards की तरफ से इस फिल्म को 4 अवॉर्ड भी मिले थे.
Shedin Dekha Hoyechilo (2010)
Odia रीमेक के बाद 2010 में ही Parugu फिल्म का दूसरा रीमेक Bengali लैंग्वेज में भी बनाया गया था. Bengali भाषा में ये फिल्म Shedin Dekha Hoyechilo नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Dev और Srabanti Chatterjee लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म परुगु की तरह क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिव्यू मिले थे.
इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म को लगभग 4.50 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 12 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.
Heropanti (2014)
Odia और Bengali रीमेक के अलावा Telugu फिल्म परुगु का रीमेक Bollywood में भी बनाया गया था. ये फिल्म Heropanti नाम से साल 2014 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में Tiger Shroff और Kriti Senon लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही ये इन दोनों का बॉलीवुड डेब्यू भी था. इनके अलावा Prakash Raj अपने उसी किरदार में नजर आये थे जो उन्होंने ओरिजिनल फिल्म परुगु में निभाया था.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इसे करीब 25 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया था. बॉक्स ऑफिस पर Hit होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही थी. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 17 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड जीत लिए थे.
दोस्तों, हीरोपंती की सक्सेस के बाद मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल Heropanti 2 को लेकर भी अनाउंसमेंट कर चुके हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई Adivi Sesh की Telugu फिल्म Goodachari की रीमेक होगी.
पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 16 जुलाई 2021 फाइनल की गई थी लेकिन Covid-19 की वजह से फिल्म की शूटिंग काफी डिले हो चुकी है. अब ये फिल्म 3 दिसंबर 2021 में रिलीज़ की जा सकती है.
Dabab (2013)
दोस्तों, इन सब के अलावा 2013 में Nepali लैंग्वेज में भी Parugu फिल्म का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म Dabab नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Aaryan Sigdel नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया.
क्योंकि फिल्म के मैक्सिमम सीन्स तेलुगु फिल्म परुगु से कॉपी किये गए थे जिसके चलते फिल्म को नेगेटिव रिव्यू का भी सामना करना पड़ा था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई थी.
Special Request
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.