Top 10 Tiger Shroff Highest Grossing Movies of All Time | टाइगर श्रॉफ के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

टाइगर श्रॉफ की 10 सबसे बड़ी फिल्में

Tiger Shroff Highest Grossing Movies: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में टाइगर के अलावा अक्षय कुमार भी मेन रोल में हैं. फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है. खैर, देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. वैसे इस फिल्म के साथ अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म मैदान भी रिलीज़ हुई है. इसलिए इन दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

खैर, टाइगर ने अभी तक टोटल 10 फिल्मों में ही काम किया है. इसलिए आज की इस पोस्ट में हम टाइगर श्रॉफ की इन सभी फिल्मों के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया.

You can watch video also

Top 10 Tiger Shroff Highest Grossing Movies of All Time

Ganapath – A Hero is Born (2023)

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Ganapath. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2023 में और इस फिल्म में इनके साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी नजर आये थे.

गनपत ऑडियंस को बिलकुल भी नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी बुरी तरह से Flop रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 13 करोड़ रूपये का ही बिज़नेस किया था.

Heropanti 2 (2022)

9th पोजीशन पर है फिल्म Heropanti 2. इस फिल्म में Tiger Shroff के अलावा तारा सुतारिया बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2022 में जिसे ऑडियंस की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Flop रही.

Tiger Shroff Rambo Release Date: बड़े मियां छोटे मियां पर टिका ‘रैम्बो’ का भविष्य

Munna Michael (2017)

Tiger Shroff Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Munna Michael जोकि टाइगर श्रॉफ की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2017 में और इस फिल्म में इनके साथ निधि अगरवाल और नवाजुद्दीन भी नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली नेगेटिव रिव्यू मिले थे.

बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 48 करोड़ रूपये हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को भी Flop डिक्लेअर किया गया था.

A Flying Jatt (2016)

7th पोजीशन पर है फिल्म A Flying Jatt. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2016 में और इस फिल्म में Tiger Shroff के अलावा जैकलिन फर्नांडिस को भी देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 57 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Flop रही.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time | अक्षय कुमार के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Heropanti (2014)

Tiger Shroff Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Heropanti जोकि 2014 में आई थी. बल्कि इस फिल्म से ही टाइगर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के जरिये टाइगर श्रॉफ के कृति सेनन ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit साबित हुई.

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. वैसे हीरोपंती तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म परुगु की ऑफिसियल रीमेक थी.

Student of the Year 2 (2019)

5th पोजीशन पर है Student of the Year 2 जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 98 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही थी.

Top 10 Ajay Devgn Highest Grossing Movies of All Time | अजय देवगन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Baaghi (2016)

Tiger Shroff Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Baaghi जोकि 2016 में आई थी. फिल्म में Tiger Shroff के अलावा श्रद्धा कपूर भी थीं और ये तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की फिल्म वर्षम की ऑफिसियल रीमेक थी. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

Varsham Movie Remake baaghi movie facts and remake

Baaghi 3 (2020)

अब बात करेंगे फिल्म Baaghi 3 के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2020 में. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला मिला था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 137 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi Hit डिक्लेअर किया गया था.

Vettai Movie Remake and facts in hindi baaghi 3 facts and remakes

Baaghi 3 Movie Facts In Hindi: Tiger Shroff की फिल्म बागी 3 से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

Baaghi 2 (2018)

दोस्तों, Tiger Shroff के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Baaghi 2 जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये Telugu फिल्म Kshanam की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के दिशा पटानी को भी देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही.

kshanam movie remake baaghi 2 movie facts and remake

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 254 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसके अलावा बागी 2 साल 2018 में रिलीज़ हुई सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

War (2019)

दोस्तों, 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म वॉर, Tiger Shroff के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ ऋतिक रोशन भी मेन रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रेस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 475 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.

इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इन सब के अलावा ये साल 2019 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

खैर, ये तो थीं टाइगर श्रॉफ की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में. अब देखना है कि इनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है?

Special Request:

दोस्तों, Tiger Shroff Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आपके हिसाब से ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो इस पर भी अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment