Happy Birthday Samantha: जन्मदिन के मौके पर सामंथा ने किया अपनी नई फिल्म Bangaram का पोस्टर जारी

Samantha Ruth Prabhu shares first look from upcoming film ‘Bangaram’

Happy Birthday Samantha: आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) का जन्मदिन है. इनका जन्म 28 अप्रैल, 1987 को चेन्नई में हुआ था. आज ये अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं.

Happy Birthday Samantha

Samantha Personal Life

आपको बता दें, रियल लाइफ में इन्होने साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से शादी की थी. बता दें, ये दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. क्योंकि 2021 में ये दोनों अलग हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

Samantha Filmography

आपको बता दें, सामंथा अभी तक साउथ की कई बड़ी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. इन्होंने साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ये माया चेस्वे’ (Ye Maaya Chesave) से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद ये थेरी (Theri), ईगा (Eega), रंगस्थलम (Rangasthalam), 24, सन ऑफ सत्यमूर्ति (Son of Satyamurthy) और कथ्थी (Kaththi) जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Son of Satyamurthy Movie Facts In Hindi: सन ऑफ सत्यमूर्ति फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Samantha Social Media Account

सामंथा की फैन फॉलोइंग नार्थ इंडिया में भी बहुत अधिक है. क्योंकि इनकी काफी हिंदी डब फिल्में देशभर में खूब पसंद की गई हैं. आज सामंथा का नाम इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में लिया जाता है. इतना ही नहीं इनकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. वैसे तो साउथ में कई बड़ी अभिनेत्रियां हैं लेकिन सामंथा ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. ये फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

आपको बता दें, फिल्मों के अलावा सामंथा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बता दें, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 34 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं.

Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Samantha Upcoming Movies

आज की इस पोस्ट में हम इनकी कुछ ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरें आपके सामने लेकर आये हैं. उम्मीद है ये तस्वीरें आपको जरूर पसंद आयेंगी. यदि सामंथा के वर्क फ्रंट की बात करें इन्हें पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘Kushi’ में देखा गया था. इस फिल्म में इनके साथ विजय देवरकोंडा नजर आये थे. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

इसके अलावा इन्हें वेब सीरीज Citadel: Honey Bunny में भी देखा जायेगा जिसकी शूटिंग अभी चल रही है और इसमें वो वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. इनकी आने वाली फिल्मों में एक Bangaram का भी नाम शामिल है जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर इन्होने आज ही अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ किया है.

Special Request

दोस्तों, आपको सामंथा की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment