Raai Laxmi Birthday | Filmography | Lifestyle | Photos | Upcoming Movies
Happy Birthday Raai Laxmi: राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. 5 मई को इनका जन्मदिन है. ये 35 साल की हो गई हैं. अभी तक इन्होने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है.
राय लक्ष्मी को साउथ में कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में देखा जा चुका है. बता दें, राय लक्ष्मी का जन्म 5 मई 1989 को कर्नाटक में हुआ था. इन्हें बचपन से ही शौक था कि ये बड़ी होकर एक अभिनेत्री बनेंगी.
Happy Birthday Raai Laxmi
View this post on Instagram
Raai Laxmi Movies
फिर हुआ भी ऐसा ही, क्योंकि महज 16 साल की उम्र में ही इन्हें तमिल फिल्म ‘करका कसदारा’ (Karka Kasadara) में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद इन्होने बतौर मॉडल भी काफी समय तक काम किया.
View this post on Instagram
इसके बाद ये साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आईं. इन्हें कन्नड़ फिल्म वाल्मीकि (Valmiki), तमिल फिल्म कंचना (Kanchana), मलयालम फिल्म मायामोहिनी (Mayamohini), तेलुगू फिल्म सरदार गब्बर सिंह (Sardaar Gabbar Singh) जैसी कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
इनके अलावा ये बॉलीवुड फिल्मों में भी- नजर आ चुकी हैं. बता दें, इन्होने साल 2016 में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म ‘अकीरा’ (Akira) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
View this post on Instagram
इसके बाद ये साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जूली 2’ (Julie 2) में भी नजर आई थीं. इन सब के अलावा इन्हें नीया 2’ (Neeya 2), कन्नड़ फिल्म ‘झांसी’ (Jhansi), तमिल फ़िल्में सिंडरेला (Cinderella) और मिरुगा (Miruga) में भी देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
Shreya Ghoshal Birthday Special: जानिए महज 16 साल की उम्र में एक शो ने कैसे बदल दी जिंदगी?
Raai Laxmi Upcoming Movies
राय लक्ष्मी को आखिरी बार साल 2023 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म Bholaa में देखा गया था. इनकी आने वाली फिल्मों में तेलुगु फिल्म अनंधा भैरवी (Anandha Bhairavi) और तमिल फिल्म Gangster 21 शामिल हैं. ये सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज़ होने वाली थी.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं राय लक्ष्मी ने अभी तक कई सारे अवॉर्ड भी जीते हैं. इनमे से एशियानेट फिल्म अवॉर्ड, सौओथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स, सूर्या टीवी अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ जैसे कई अवॉर्ड शामिल हैं.
View this post on Instagram
Happy Birthday Samantha: जन्मदिन के मौके पर सामंथा ने किया अपनी नई फिल्म Bangaram का पोस्टर जारी
Raai Laxmi Instagram
आपको बता दें, राय लक्ष्मी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7.1 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं. आये दिन इनकी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
Special Request
दोस्तों, आपको राय लक्ष्मी की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.