Birthday Special Shreya Ghoshal : Here Are Some Interesting Facts about Shreya Ghoshal
Shreya Ghoshal: दोस्तों, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फीमेल सिंगर हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में जमे रहने के लिए कड़ी मेहनत की है. इन्ही में से एक नाम है Shreya Ghoshal का जिन्होंने अपने खुद के दम पर आज ये मुकाम हासिल किया है. Shreya Ghoshal 38 साल की हो गईं हैं और अभी तक अपने करियर में कई बड़े मुकाम हसिल कर चुकी हैं.
आपको बता दें, Shreya Ghoshal का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. हालांकि, उनका पालन- पोषण राजस्थान के रावतभाटा में हुआ. अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली Shreya Ghoshal बचपन से गाने का शौक रखती थी. इसलिए 6 साल की छोटी उम्र में ही इन्होने गाना सीखना शुरू कर दिया था.
अमेरिका के इस शहर में मनाया जाता है Shreya Ghoshal डे
आपको बता दें, यूं तो Shreya Ghoshal अपने करियर में कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं लेकिन अपनी मधुर आवाज के लिए पहचानी जाने वाली Shreya Ghoshal के नाम एक ऐसी उपलब्धि भी दर्ज है, जिसे उन्होंने देश नहीं बल्कि विदेश में हासिल किया है. Shreya Ghoshal के वैसे तो लाखों करोड़ों फैंस हैं लेकिन इनमे एक नाम यूएस गवर्नर का भी शामिल है.
View this post on Instagram
शायद आप में से काफी लोगों को ये बात मालूम ना हो लेकिन सुरों की मल्लिका कही जाने वाली Shreya Ghoshal के सम्मान में अमेरिकन सिटी ओहियो में हर साल श्रेया दिवस मनाया जाता है. दरअसल साल 2010 में अमेरिका का दौरा किया था. इस दौरान श्रेया को ओहायो राज्य की ओर से ये दुर्लभ सम्मान मिला था.
वहां के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने Shreya Ghoshal की गायकी से खुश होकर 26 जून को Shreya Ghoshal डे मनाने का एलान किया था. इसी के चलते वहां हर साल 26 जून को Shreya Ghoshal डे मनाया जाता है.
Devoleena Bhattacharjee ने शादी के बाद पति Shanawaz संग मनाई पहली Holi, Watch Video
महज 16 साल की उम्र में जीता था रियलिटी शो
आपको बता दें, Shreya Ghoshal उस दौरान महज सोलह वर्ष की थी जब उन्होंने एक सिंगिंग रियलिटी शो जीता था. दरअसल जब वह 16 साल की थी की तो उन्होंने जीटीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा’ में हिस्सा लिया था और फाइनल में आकर बड़ी जीत हासिल की थी. इस शो के बाद तो जैसे श्रेया की किस्मत ही चमक गई. क्योंकि यही वो शो था जिसके बाद इन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला.
संजय लीला भंसाली ने दिया बड़ा ब्रेक
‘सा रे गा मा’ जीतने के बाद ही श्रेया ने साल 2000 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, Shreya Ghoshal को संजय लीला भंसाली ने जब शो में परफॉर्म करते हुए देखा तो वो काफी इम्प्रेस हुए और तुरंत ही फैसला कर लिया कि वो उन्हें अपनी फिल्म देवदास में गाने का मौका देंगे.
View this post on Instagram
इसी फिल्म में घोषाल ने कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण जैसे फेमस गायकों के साथ, “सिलसिला ये चाहत का”, “मोरे पिया”, “बैरी पिया” और “डोला रे डोला” जैसे गाने गाए थे जिसके बाद इनकी पॉपुलैरिटी रातों रात बढ़ गई थी. इसके बाद बॉलीवुड में श्रेया ने एक के बाद एक कई बेहतरीन गाने गाए और कुछ ही समय बात बॉलीवुड टॉप सिंगर बन गई.
जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड्स
Shreya Ghoshal अपनी गायिकी के दम पर कई सारे अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं. इनमें चार नेशनल अवॉर्ड्स और 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं. इनके अलवा भी ये कई छोटे से लेकर कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं.
Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report
Shreya Ghoshal Personal Life
श्रेया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी लाइफ की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने बचपन के दोस्त से शादी की थी. ये 5 जनवरी साल 2015 को अपने बचपन के दोस्त और इंजीनियर शिलादित्य मुखोपाध्याय से बंगाली रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.
View this post on Instagram
बताया जाता है कि श्रेया और शिलादित्य ने लगभग 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया था और तब जाकर शादी की. इसके बाद साल 2021 में श्रेया ने बेटे को जन्म दिया था.
दोस्तों, Shreya Ghoshaal के गाये हुए कौन-कौन से गाने आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं? कमेंट जरूर करें. साथ ही इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.