10 Worst Bollywood Sequels Ever Made – Part 2
10 Worst Bollywood Sequels of All Time: आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन 10 सीक्वल्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें बनाकर मेकर्स को सिर्फ और सिर्फ पछतावा हुआ. क्योंकि ये फिल्में ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आईं और जाहिर सी बात है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब नहीं हो पाईं.
दोस्तों, ये इस सीरीज का दूसरा पार्ट है. अगर आपने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो जरूर देखें. वैसे आज का भी ये आर्टिकल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. इसलिए इसे पूरा पढ़ें.
You can watch video also
10 Worst Bollywood Sequels of All Time – Part 2
Tiger 3 (2023)
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से टाइगर सीरीज सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी में से एक थी जब तक कि इसका तीसरा पार्ट रिलीज़ नहीं हुआ था. क्योंकि एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है तो काफी बेहतरीन थी लेकिन टाइगर 3 सच में बकवास निकली.
यही वजह थी कि ऑडियंस ने भी इस फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई.
Heropanti 2 (2022)
दोस्तों, टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती से की थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इसी वजह से मेकर्स ने हीरोपंती 2 नाम से इस फिल्म का सीक्वल बनाया. लेकिन हीरोपंती 2 बकवास निकली जिसने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म फुस हो गई.
10 Worst Bollywood Sequels Ever Made: बॉलीवुड के 10 सबसे खराब सीक्वल – Part 1
Ek Villain Returns (2022)
दोस्तों, अब बात करेंगे एक विलेन रिटर्न्स के बारे में जोकि साल 2014 में आई एक विलेन का सीक्वल थी. एक विलेन ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. लेकिन एक विलेन रिटर्न्स बनाना मेकर्स के लिए घाटे का सौदा रहा. क्योंकि ना ही ये ऑडियंस को पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई.
Dabangg 3 (2019)
दोस्तों, सलमान खान के करियर को बचाने में दबंग सीरीज ने अहम योगदान दिया था. इस सीरीज की अभी तक 3 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इनमे से दबंग और दबंग 2 काफी अच्छी रही और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रहीं. लेकिन दबंग 3 ने इस फ्रेंचाइजी का नाम डुबा दिया.
दबंग 3 की स्टोरीलाइन, म्यूजिक या फिर एक्शन कुछ भी ढंग का नहीं था. फिल्म ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल नहीं हो पाई.
Satyameva Jayate 2 (2021)
अब बात करेंगे सत्यमेव जयते 2 के बारे में जिसमे जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल में नजर आये थे. वैसे ये साल 2018 में रिलीज़ हुई सत्यमेव जयते का सीक्वल थी. एक तरफ तो सत्यमेव जयते ऑडियंस को पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
वहीँ दूसरी ओर बात करें सत्यमेव जयते 2 की तो इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था जिससे कि ऑडियंस थियेटरों में आये. फिल्म को मैक्सिमम नेगटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.
Top 10 Bollywood Actors and their Last 5 Movies Box Office Report
Ghayal Once Again (2016)
सनी देओल स्टारिंग घायल आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म काफी अच्छी थी जिसे ऑडियंस की तरफ से भी काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. करीब 26 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया जोकि घायल वंस अगेन टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी.
इस फिल्म का डायरेक्शन सनी देओल ने खुद ही किया था. लेकिन जरूरी नहीं कि पहला पार्ट अच्छा है तो दूसरा भी बेहतर होगा. ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही.
Force 2 (2016)
2016 में फ़ोर्स सीरीज की दूसरी फिल्म फ़ोर्स 2 रिलीज़ हुई थी. फिल्म में जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा मेन रोल में थे. एक तरफ तो फ़ोर्स थी जिसमे जॉन के साथ-साथ विद्युत जामवाल को भी काफी पसंद किया गया था और ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पोंस मिला था. वहीँ दूसरी तरफ फ़ोर्स 2 ने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया.
फिल्म की कहानी, म्यूजिक और एक्शन सभी तरह से इसे ऑडियंस ने नकार दिया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.
These 10 Most Popular South Indian Movies are Not Yet Dubbed in Hindi
Sadak 2 (2020)
दोस्तों, 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म सड़क आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे. ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और बॉक्स और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. करीब 29 बाद साल सड़क 2 नाम से इसका सीक्वल बनाया गया. इस बार संजय दत्त के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी थे. लेकिन ये सीक्वल भी बकवास निकला और मेकर्स के पैसे भी डूब गए.
इतना ही नहीं सड़क 2 के ट्रेलर को इतना नापसंद किया गया कि ये बॉलीवुड फिल्मों के मोस्ट डिसलाइक ट्रेलर में से एक रहा था. खैर, पिक्चर तो फ्लॉप होनी ही थी क्योंकि ओरिजिनल तो हमेशा ओरिजिनल ही रहता है.
Aksar 2 (2017)
अब बात करेंगे फिल्म अक्सर 2 के बारे में जोकि 2006 में रिलीज़ हुई अक्सर का सीक्वल थी. अक्सर का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. हिमेश रेशमियां के गाये हुए गाने उस साल चार्टबस्टर थे और फिल्म की कहानी भी काफी अच्छी थी. यही वजह थी कि ये फिल्म ऑडियंस को भी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
अक्सर की तर्ज पर अक्सर 2 बनाई गई लेकिन स्टार कास्ट में Zareen Khan, Gautam Rode और Abhinav Shukla को लिया गया. ये फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी फुस हो गई.
Yaariyan 2 (2019)
लिस्ट में आखिरी फिल्म है यारियां 2. इस फिल्म में Divya Khosla Kumar, Pearl V Puri और Meezaan Jafri मेन रोल में थे. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये मलयालम फिल्म Bangalore Days की ऑफिसियल रीमेक थी और 2014 में आई यारियां का सीक्वल थी. जहाँ यारियां को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी मिली.
वहीँ इसके सीक्वल यारियां 2 को थियेटरों में ऑडियंस ही नहीं मिल पाई और जाहिर सी बात है कि बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म नाकामयाब रही. सीक्वल बनाने का मेकर्स का ये फैसला भी फ्लॉप हो गया.
Special Request
दोस्तों, लिस्ट में से आप कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा बकवास लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.