Top 10 Bollywood Actors and their Last 5 Movies Box Office Report: बॉलीवुड के टॉप 10 सितारे और इनकी आखिरी 5 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

10 Bollywood Stars & Their Last 5 Movies

Bollywood Actors and their Last 5 Movies Box Office Report: पिछले कई सालों से बॉलीवुड स्टार्स के करियर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. इसी बीच कई स्टार्स की फिल्में खूब चलीं तो कुछ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तरस रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ स्टार्स ने तो जबरदस्त कमबैक किया और कई रिकार्ड्स भी कायम किये.

You can watch video also

खैर, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी पिछली 5 फिल्मों के हिसाब से देखंगे कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्मों ने सबसे ज्यादा का बिज़नेस किया.

Bollywood Actors and their Last 5 Movies Box Office Report

Kartik Aaryan

10वें नंबर पर हैं कार्तिक आर्यन. इनकी पिछली 5 फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे सत्यप्रेम की कथा ने 118 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. शहज़ादा ने 47 करोड़ रूपये, भूल भुलैया 2 का बिज़नेस रहा 267 करोड़ रूपये, लव आज कल 2 ने 53 करोड़ रूपये और पति पत्नी और वो का बिज़नेस हुआ था 118 करोड़ रूपये.

Pathaan vs Shehzada Kartik Aaryan's Top 10 Highest Grossing Movies before shehzada Shehzada Box Office Prediction

इसके साथ ही कार्तिक की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 603 करोड़ रूपये. इसी के साथ कार्तिक इस लिस्ट में 10th पोजीशन पर हैं.

Kartik Aaryan’s Top 10 Highest Grossing Movies: शहजादा से पहले देखिये कार्तिक आर्यन के करियर की टॉप 10 सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्में

Ajay Devgn

लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का. इनकी पिछली फिल्म मैदान ने कमाए 48 करोड़ रूपये, इससे पहले शैतान का बिज़नेस रहा 211 करोड़ रूपये, भोला का वर्ल्डवाइड बिज़नेस रहा 111 करोड़ रूपये, दृश्यम 2 का टोटल बिज़नेस हुआ था 345 करोड़ रूपये और थैंक गॉड ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 49 करोड़ रूपये.

Interesting Facts about Drishyam 2 Movie and Its All Remake ajay devgn hindi

अजय देवगन की इन सभी फिल्मों का बिज़नेस टोटल किया जाए तो वो 764 करोड़ रूपये होता है. इसी के साथ अजय इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं.

Top 10 Ajay Devgn Highest Grossing Movies of All Time | अजय देवगन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Sunny Deol

दोस्तों, सनी देओल बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक रहे जिन्होंने कई सालों बाद धमाकेदार कमबैक किया. इनकी आखिरी फिल्म ग़दर 2 थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इससे पहले इनकी फिल्म चुप रिलीज़ हुई थी जिसका बिज़नेस रहा 13 करोड़ रूपये, यमला पगला दीवाना फिर से का 15 करोड़ रूपये, पोस्टर बॉयज का 18 करोड़ रूपये और घायल वंस अगेन का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ था 57 करोड़ रूपये.

Top 10 Bollywood Stars Comeback sunny deol gadar 2

इस हिसाब से सनी पाजी की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 794 करोड़ रूपये. इसी के साथ सनी देओल इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर हैं.

Top 10 Sunny Deol Highest Grossing Movies of All Time | सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में

Ranveer Singh

लिस्ट में अगला नाम आता है रणवीर सिंह का. इनकी पिछली 5 फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से आखिरी फिल्म थी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 356 करोड़ रूपये. इससे पहले सर्कस का 61 करोड़ रुपये, जयेशभाई जोरदार ने कमाए 26 करोड़ रूपये, 83 का टोटल बिज़नेस रहा 194 करोड़ रूपये और गली बॉय ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 238 करोड़ रूपये.

Prosthetic Makeup in Indian Film Industry ranveer singh 83

इसी के साथ रणवीर की इन सभी फिल्मों का टोटल बिनेस रहा 875 करोड़ रूपये. रणवीर इस लिस्ट में 7वें नंबर पर रहे.

Shahid Kapoor

अब बात करेंगे शाहिद कपूर के बारे में जोकि अपनी पिछली 5 फिल्मों के कलेक्शन के आधार पर इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. शाहिद की पिछली 5 फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का वर्ल्डवाइड बिज़नेस रहा था 134 करोड़ रूपये, जर्सी का बिज़नेस रहा 28 करोड़ रूपये, कबीर सिंह ने कमाए 379 करोड़ रूपये, बत्ती गुल मीटर चालू का वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 56 करोड़ रूपये और पद्मावत ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 572 करोड़ रूपये.

शाहिद कपूर की इन पाँचों फिल्मों का बिज़नेस टोटल करें तो वो 1169 करोड़ रूपये होता है.

Top 10 Shahid Kapoor Highest Grossing Movies of All Time | शाहिद कपूर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Hrithik Roshan

पिछली 5 फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के हिसाब से लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं ऋतिक रोशन. ऋतिक की पिछली पाँचों फिल्मों के बिज़नेस के बारे में बात करें तो इनमे आखिरी फिल्म थी फाइटर जोकि इसी साल रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 337 करोड़ रूपये हुआ था. विक्रम वेधा ने कमाए 135 करोड़ रूपये, वॉर का टोटल बिज़नेस रहा 475 करोड़ रूपये, सुपर 30 का 209 करोड़ रूपये और काबिल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा था 208 करोड़ रूपये.

ऋतिक की इन सभी फिल्मों का बिज़नेस टोटल करें तो वो 1364 करोड़ रूपये बनता है.

Top 10 Hrithik Roshan Highest Grossing Movies of All Time | ऋतिक रोशन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Salman Khan

लिस्ट में अगला नाम है सलमान खान का. सलमान खान की आखिरी रिलीज़ टाइगर 3 थी जिसने वर्ल्डवाइड कमाए थे 466 करोड़ रूपये. इससे पहले किसी का भाई किसी की जान ने 182 करोड़ रूपये, दबंग 3 ने 231 करोड़ रुपये, भारत ने 325 करोड़ रूपये और रेस 3 का टोटल बिज़नेस रहा था 295 करोड़ रूपये.

Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time bharat

इस हिसाब सलमान की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ था 1499 करोड़ रूपये और सलमान इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर रहे.

Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time | सलमान खान के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Ranbir Kapoor

लिस्ट में तीसरा नाम काफी चौंकाने वाला है. जी हाँ, ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के नए सुपरस्टार रणबीर कपूर हैं. रणबीर कपूर ने पिछली 5 फिल्मों के आधार ऋतिक और सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार को भी पछाड़ दिया है. इनकी पिछली 5 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बात करें तो इनमे से आखिरी फिल्म थी एनिमल जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस 918 करोड़ रूपये हुआ था.

Top 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster hype ranbir kapoor scene

इससे पहले तू झूठी मैं मक्कार ने कमाए 220 करोड़ रूपये, ब्रह्मास्त्र का बिज़नेस हुआ था 419 करोड़ रूपये, शमशेरा ने कमाए थे 64 करोड़ रूपये और संजू ने 587 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. रणबीर कपूर की इन सभी फिल्मों का टोटल बिज़नेस 2208 करोड़ रूपये बनता है.

Top 10 Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies of All Time | रणबीर कपूर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Shah Rukh Khan

अगला नाम है शाहरुख खान का जोकि अपनी पिछली 5 फिल्मों की कमाई के आधार इस लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर हैं. शाहरुख खान की पिछली 5 फिल्मों के बारे में बारे में बात करें तो इनकी आखिरी फिल्म डंकी थी जिसका वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था 470 करोड़ रूपये.

Top 10 Bollywood Stars Comeback shah rukh khan

इससे पहले जवान ने कमाए 1148 करोड़, पठान का बिज़नेस रहा 1050 करोड़ रूपये, जीरो का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 185 करोड़ रूपये था और जब हैरी मेट सेजल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रूपये कारोबार किया था. SRK की इन पाँचों फिल्मों का बिसनेस टोटल किया जाए तो वो 3006 करोड़ रूपये बनता है.

Top 10 Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies of All Time | शाहरुख खान के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Aamir Khan

फर्स्ट पोजीशन पर कौन होगा शायद आपने अंदाजा लगा लिया होगा. जी हाँ, करंट टाइम में और कोई नहीं बल्कि आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी पिछली 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है. आमिर की पिछली पाँचों फिल्मों के बारे में बात करें तो इनकी आखिरी फिल्म थी लाल सिंह चड्ढा जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

Top 10 Best Biopic Movies of Bollywood dangal

इससे पहले आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज़ हुई थी जिसका बिज़नेस हुआ था 322 करोड़ रूपये. इसी तरह सीक्रेट सुपरस्टार ने कमाए 876 करोड़ रूपये, दंगल का वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ 2024 करोड़ रूपये और पीके ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 770 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इस हिसाब से आमिर की इन पाँचों फिल्मों का टोटल बिज़नेस हुआ 4122 करोड़ रूपये और आमिर इस लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं.

Special Request:

बॉलीवुड के इन सभी सुपरस्टार्स में से आपको कौन सा स्टार और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment