Stree 2 Advance Booking Report: रिलीज़ से पहले ही स्त्री 2 ने तोड़ा टाइगर 3 और ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड

Stree 2 Advance Booking Report: इस साल 15 अगस्त के मौके पर बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं इनमे से एक फिल्म है स्त्री 2 जोकि साल 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है. स्त्री 2 के अलावा इसी दिन अक्षय कुमार स्टारिंग खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी रिलीज़ की जा रही है. देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इनमे से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करती है.

Stree 2 Advance Booking Report

खैर बात करें स्त्री 2 की तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अपने पहले 38 घंटों के भीतर ही फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. ट्रेड जानकारों की मानें तो फिल्म की लगभग 1.22 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जोकि मेकर्स के लिए काफी अच्छी खबर है. इतना ही नहीं ऑडियंस के बीच भी जो सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है वो सिर्फ और सिर्फ स्त्री 2 के लिए ही है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 stree 2

Akshay Kumar in Tirangaa Remake: क्या तिरंगा के रीमेक में नजर आयेंगे अक्षय कुमार? देखिये पूरी रिपोर्ट

रिलीज़ से पहले ही तोड़ दिया टाइगर 3 और ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो PVRINOX और Cinepolis ने अभी तक लगभग 85 हजार टिकट बेचे हैं. इसके अलावा अगर स्त्री 2 के टोटल टिकेट के बारे में बात करें तो फिल्म के अब तक देश भर में 1.22 लाख टिकट बुक हो चुके हैं. ये आंकड़े सिर्फ और सिर्फ एडवांस बुकिंग शुरू होने से 38 घंटों के अंदर के हैं. इसी के साथ एडवांस बुकिंग के मामले में स्त्री 2 ने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ (72 हजार टिकट) और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ (65 हजार टिकट) दोनों को पीछे छोड़ दिया है.

 

तीन फिल्मों के बीच महाक्लैश

Top 10 Indian Web Series Adapted From Foreign Shows: विदेशी सीरीज की रीमेक हैं ये हिंदी वेब सीरीज

जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते अक्षय कुमार, फरदीन खान, तापसी पन्नू की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम स्टारिंग वेदा भी रिलीज़ होगी. ये तीनों ही फिल्में अलग-अलग शैली की हैं और सभी की ऑडियंस भी अलग-अलग है लेकिन तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग और ऑडियंस के बीच क्रेज को देखते हुए साफ़ कहा जा सकता है कि स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है.

Special Request

हालांकि अभी 2 दिन और बाकी हैं इसलिए इन आंकड़ों में बदलाव संभव है. फाइनल आंकड़े तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएंगे. तक तक आप बताइये कि इन तीनों फिल्मों में से आप कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे?

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment