-: Film Ek Remake Anek :-
Bawarchi Movie Interesting Facts and All 5 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Bawarchi की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘बावर्ची’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘बावर्ची’ Hindi लैंग्वेज में बनी एक Comedy-Drama फिल्म थी जो 7 July 1972 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Rajesh Khanna, Jaya Bachchan और Asraniजैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Hrishikesh Mukherjee साहब ने किया था.
You can watch video also
Bawarchi Movie Interesting Facts and All 5 Remakes
दोस्तों, बावर्ची फिल्म का प्लाट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1966 में रिलीज़ हुई बंगाली फिल्म Galpo Holeo Satti की ऑफिसियल रीमेक थी. बंगाली फिल्म Galpo Holeo Satti ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही नहीं बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में बाद में इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया.
Khel Khel Mein Movie Facts and All 4 Remake Movies Related to This Topic in India
खैर, बावर्ची फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8.1/10 की शानदार रेटिंग मिली हुई है. वैसे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कामयाब रही थी. इतना ही नहीं बावर्ची उस साल रिलीज़ हुई 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी और फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी मिले.
वैसे बावर्ची फिल्म की पॉपुलरिटी को देखते हुए Kannada, Tamil, Hindi और Telugu को मिलाकर टोटल 5 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Bawarchi Movie Remade into 5 Languages – Complete List
Samayalkaaran (1974)
सबसे पहले बावर्ची फिल्म का रीमेक साल 1974 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. Tamil में ये फिल्म Samayalkaaran नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में M.K. Muthu लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन R. Krishnan ने किया था. इस फिल्म के बारे और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है और ना ही इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल हैं.
Sakala Kala Vallabha (1996)
Tamil लैंग्वेज के बाद बावर्ची फिल्म का रीमेक बना Kannada लैंग्वेज में. Kannada भाषा में ये फिल्म Sakala Kala Vallabha नाम से बनाई गई थी और इस फिल्म को साल 1996 में ही रिलीज़ किया गया. फिल्म में Shashikumar, Vijayakashi और Madhuri जैसे कई सितारे नजर आये थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था भास्कर ने. इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.
Hero No. 1 (1997)
Tamil और Kannada रीमेक के बाद साल 1997 में Bawarchi फिल्म का तीसरा रीमेक Bollywood में ही बनाया गया. ये फिल्म थी हीरो नंबर 1 जिसमे गोविंदा लीड रोल में थे और इनके अलावा फिल्म में करिश्मा कपूर, कादर खान और परेश रावल के अलावा भी कई सितारे देखे गए थे. हालांकि हीरो नंबर 1, राजेश खन्ना स्टारिंग बावर्ची की पूरी तरह से रीमेक नहीं थी बल्कि फिल्म का कुछ प्लाट बावर्ची से इंस्पायर्ड था.
Govinda Remake Movies: हॉलीवुड और साउथ की रीमेक हैं गोविंदा की ये 10 सुपरहिट फिल्में
बात करें बॉलीवुड फिल्म हीरो नंबर 1 की तो इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन साहब ने किया था. फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था और ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई. साथ ही फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर रहा. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही.
हीरो नंबर 1 फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का बजट था 6.75 करोड़ रूपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 17 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस लगभग 31 करोड़ रूपये रहा था. इन सब के अलावा हीरो नंबर 1 साल 1997 में रिलीज़ हुई छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Goppinti Alludu (2000)
दोस्तों, साल 2000 में तेलुगु फिल्म Goppinti Alludu रिलीज़ हुई थी जोकि बावर्ची फिल्म की रीमेक तो नहीं बल्कि गोविंदा स्टारिंग हीरो नंबर 1 फिल्म की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म में नंद्मुरी बालाकृष्णा लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन E. V. V. Satyanarayana साहब ने किया था. क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को ठीक ठाक रिस्पोंस मिल गया था लेकिन फिल्म ऑडियंस को जुटाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही थी.
No 73, Shanthi Nivasa (2007)
इन सभी रीमेक के अलावा साल 2007 में बावर्ची फिल्म का रीमेक फिर से Kannada लैंग्वेज में बनाया गया. ये फिल्म No 73, Shanthi Nivasa टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Sudeep लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन भी इन्होने खुद ही किया था. इतना ही नहीं फिल्म को प्रोड्यूस भी सुदीप ने ही किया था. इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पोंस जरूर मिला लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी नाकामयाब रही और Flop हो गई.
Special Request:
दोस्तों, Bawarchi Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.