-: Film Ek Remake Anek :-
Khel Khel Mein Movie Facts and All 4 Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म खेल खेल में और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि खेल खेल में फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं है बल्कि ये फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई इटैलियन फिल्म Perfect Strangers की ऑफिसियल रीमेक है. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड फिल्म खेल खेल में के अलावा इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स के दुनियाभर में 24 रीमेक बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा इंडिया में ही इस फिल्म के 4 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Khel Khel Mein Movie Facts and All 4 Remake Movies Related to This Topic
Perfect Strangers (2016)
सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल फिल्म Perfect Strangers के बारे में. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी जिसका डायरेक्शन पाओलो जेनोवेस ने किया था. इटली में ये फिल्म 11 फरवरी 2016 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इसे 7.7/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी अपने नाम किये थे.
धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि इसे अभी तक 20 से भी ज्यादा देशों में रीमेक किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 8 साल में 24 से भी ज्यादा बार रीमेक किया गया है और इसी के चलते गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी इसे सबसे ज्यादा रीमेक की गई फिल्मों के बीच जगह दी है.
हालांकि इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स की चौंकाने वाली एक बात ये भी है कि दुनियाभर में तमाम रीमेक के बावजूद इसका रीमेक अभी तक हॉलीवुड में नहीं बन पाया. बताया जाता है इंग्लिश लैंग्वेज में इस फिल्म के रीमेक के राइट्स 2017 में वीनस्टीन कंपनी ने खरीदे थे. लेकिन फाइनेंसियल क्राइसिस के चलते कंपनी ये फिल्म कभी नहीं बना पाई और फिल्म ठंडे बस्ते में चले गई.
वैसे इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स को आप OTT प्लेटफॉर्म अमजेन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं लेकिन वहां पर ये फिल्म आपको ना तो हिंदी में और ना ही इंग्लिश में मिलेगी. अमेज़न प्राइम पर ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ इटैलियन भाषा में ही अवेलेबल है. लेकिन हाँ अगर आपकी इंग्लिश थोड़ा ठीक है तो आप इसे इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ आसानी से देख सकते हैं.
खैर, ये तो रही इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स की बात, चलिए अब इस फिल्म के उन सभी रीमेक के बारे में बात करते हैं जोकि सिर्फ इंडिया में बनाए गए हैं.
Perfect Strangers Remake into 4 Languages in India – Here is the Complete List
(i) Loudspeaker (2018)
इंडिया में इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का पहला रीमेक साल 2018 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म लाउडस्पीकर (Loundspeaker) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वैसे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.
(ii) 12th Man (2022)
अगली रीमेक है 12th Man जोकि एक मलयालम फिल्म थी और इसे साल 2022 में थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज़ की गई थी. ये फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स की कहानी पर ही बेस्ड थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Jeethu Joseph ने और फिल्म में Mohanlal के अलावा और भी कई सितारे नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही IMDB पर भी इसे 6.8/10 की रेटिंग मिली हुई है. कहने का मतलब है अगर ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ होती तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती.
Yes Boss Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic
(iii) 1001 Nunakal (2023)
अब बात करेंगे एक और मलयालम फिल्म 1001 Nunakal के बारे में जोकि इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स की कहानी से ही इंस्पायर्ड थी. मलयालम फिल्म 12th Man की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. बल्कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 7.1/10 की रेटिंग मिली हुई है.
12th Man की तरह ये फिल्म भी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT पर रिलीज़ की गई. 18 अगस्त 2023 से ये फिल्म Sony LIV पर स्ट्रीम की गई. क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
(iv) Khel Khel Mein (2024)
इंडिया में 3 रीमेक के बाद इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया है. ये फिल्म खेल खेल में टाइटल के साथ इस इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और वाणी कपूर के अलावा भी कई सितारे नजर आयेंगे. फिल्म में फरदीन खान भी नजर आने वाले हैं जो काफी टाइम बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन किया है Mudassar Aziz ने जो इससे पहले दूल्हा मिल गया, हैप्पी भाग जाएगी और पति पत्नी और वो जैसी कई फिल्में बना चुके हैं.
Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि इस 15 अगस्त के मौके पर खेल खेल में के अलावा स्त्री 2 और वेदा भी रिलीज़ हो रही हैं. इसलिए इन तीनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. कुछ टाइम पहले ही खेल खेल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जो देखने वाकई मजेदार था. ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगा था कि शायद इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा. लेकिन हमारी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब पता चला कि ये फिल्म भी रीमेक है.
खैर, ये पहली बार नहीं है जब अक्षय किसी रीमेक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी ये कई रीमेक फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है.
Special Request:
दोस्तों, Khel Khel Mein Movie Facts and All Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.