Ranbir Kapoor in Dhoom 4: बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड सुपरस्टार रणबीर कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. बेहद ही कम समय में रणबीर कपूर ने अपनी जगह बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार के बीच बना ली है. खैर रणबीर कपूर के जन्मदिन के इस मौके पर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आई है. आइये इस बारे में विस्तार से बात करते हैं.
Ranbir Kapoor in Dhoom 4
हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने यशराज बैनर के तहत बन रही धूम फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म यानी कि धूम 4 को लेकर बात की है और बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है. इसलिए उन्होंने इसके लिए हां कर दिया है. खैर इस बारे में अभी ऑफिसियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.
इसके अलावा इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फिल्म धूम सीरीज की पिछली फिल्मों से अलग होगी. इसलिए फिल्म में स्टार कास्ट भी बदली जाएगी. कहने का मतलब है कि इस बार हो सकता है की फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नजर ना आए. रणबीर कपूर के अलावा बाकी स्टार कास्ट के बारे में भी जल्द ही अनाउंसमेंट की जाएगी.
इस फिल्म को लेकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म रणबीर कपूर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. हो ना हो यह रोल रणबीर कपूर को इसलिए भी मिला है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म एनिमल में इनका रोल ऑडियंस को काफी पसंद आया. इसलिए देखकर लग रहा है की धूम 4 में भी रणबीर कपूर नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं.
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में – Ranbir Kapoor Upcoming Movies
धूम 4 के अलावा रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो इन फिल्मों में वह नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण में भी काम कर रहे हैं जो की 2 पार्ट्स में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा उनके पास एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क भी पाइपलाइन में है. वैसे रामायण की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद हो सकता है रणबीर कपूर धूम 4 पर काम शुरू कर सकते हैं.
खैर, अब देखना होगा कि धूम फ्रेंचाइजी को बदलकर मेकर्स को कितना फायदा होता है या फिर कितना नुकसान? वैसे रणबीर कपूर को फिल्म में लेना कोई घाटे का सौदा तो जरूर नहीं है.
गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स की पॉपुलर सीरीज धूम की शुरुआत साल 2004 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था. पहले परेत में जॉन अब्राहम को विलेन के रोल में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इसके अलावा इसका दूसरा पार्ट धूम 2 नाम से रिलीज किया गया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन विलेन के रोल में थे. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी कामयाब हुई.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से धूम 4 में रणबीर को लेना कितना उचित है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.