Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies: रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म Animal इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म इसी साल 1 दिसम्बर को Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur के साथ रिलीज़ की जाएगी. दोनों ही फिल्मों के टीज़र रिलीज़ हो चुके हैं और इन दोनों को ही ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है.
उम्मीद की जा रही है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ सकती है. खैर, आज की इस पोस्ट में हम रणबीर कपूर के करियर की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.
You can watch video also about Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies
वैसे इससे पहले हम सनी देओल, आयुष्मान खुराना, अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विजय और सलमान खान की Top 10 Highest Grossing Movies के बारे में भी डिटेल में अलग-अलग आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं. तो चलिए चलते हैं आज के टॉपिक की तरफ.
Top 10 Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies of All Time
10. Ajab Prem Ki Ghazab Kahani (2009)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Ajab Prem Ki Ghazab Kahani जोकि 2009 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Ranbir Kapoor लीड रोल में थे जबकि Katrina Kaif फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
इस फिल्म का डायरेक्शन Rajkumar Satnoshi साहब ने किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और ये उस साल रिलीज़ हुई आमिर खान की 3 इडियट्स और सैफ अली खान की फिल्म लव आज कल के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
Read Also : Top 10 Kannada Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
9. Rockstar (2011)
9th पोजीशन पर है फिल्म Rockstar. इस फिल्म में Ranbir Kapoor के साथ Nargis Fakhri भी नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2011 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Imtiaz Ali ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म का म्यूजिक उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Semi Hit रही.
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2011 की टॉप 10 सबसे जायदा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिये गए थे. ओवर द ईयर इस फिल्म को कल्ट का स्टेटस भी दिया गया.
8. Tamasha (2015)
Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Tamasha जोकि रणबीर कपूर की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2015 में और इस फिल्म का डायरेक्शन भी Imtiaz Ali ने ही किया था. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा Deepika Padukone भी नजर आई थीं.
बेशक तमाशा रणबीर कपूर के करियर की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को नेगेटिव रेस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Flop रही थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म नहीं चल पाई लेकिन फिल्म का म्यूजिक आज भी खूब पसंद किया जाता है. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 135 करोड़ रूपये हुआ था.
Read Also : Top 10 Tamil Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
7. Raajneeti (2010)
7th पोजीशन पर है फिल्म राजनीति. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2010 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Prakash Jha साहब ने किया था. राजनीति एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमे रणबीर के अलावा Ajay Devgn, Nana Patekar, Katrina Kaif, Arjun Rampal और Manoj Bajpayee जैसे कई सितारे नजर आये थे.
क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 150 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इन सब के अलावा राजनीति उस साल रिलीज़ हुई My Name is Khan, Dabangg और Golmaal 3 के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
6. Barfi! (2012)
Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Barfi जोकि 2012 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को डायरेक्ट किया था Anurag Basu ने और फिल्म में Ranbir Kapoor के साथ-साथ Priyanka Chopra और Ileana D’Cruz भी नजर आई थीं.
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे और ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इन सब के अलावा ये फिल्म साल 2012 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Read Also : Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
5. Tu Jhoothi Main Makkaar (2013)
5th पोजीशन पर है Tu Jhoothi Main Makkaar जो इसी साल मार्च में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Luv Ranjan ने और फिल्म में Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor मेन रोल में थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 220 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इन सब के अलावा तू झूठी मैं मक्कार 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 9th पोजीशन पर है.
4. Ae Dil Hai Mushkil (2016)
Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Ae Dil Hai Mushkil जोकि 2016 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था Karan Johar ने और फिल्म में Ranbir Kapoor, Anushka Sharma और Aishwarya Rai मेन रोल में थे.
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश Ajay Devgn स्टारिंग Shivaay के साथ हुआ था, इसके बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई. Ae Dil Hai Mushkil की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 239 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
इतना ही नहीं Ae Dil Hai Mushkil उस साल रिलीज़ हुई Aamir की फिल्म Dangal और Salman की फिल्म Sultan के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Read Also : Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
3. Yeh Jawaani Hai Deewani (2013)
अब बात करेंगे फिल्म Yeh Jawaani Hai Deewani के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2013 में. फिल्म का डायरेक्शन Ayan Mukerji ने किया था और फिल्म में रणबीर कपूर के साथ Deepika Padukone, Kalki Koechlin और Aditya Roy Kapur भी थे. फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रही साथ ही इसके गाने भी उस साल चार्टबस्टर रहे थे.
इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था जिसने वर्ल्डवाइड करीब 319 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये जवानी है दीवानी साल 2013 में रिलीज़ Dhoom 3, Chennai Express और Krrish 3 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
2. Brahmastra – Part One: Shiva (2022)
दोस्तों, Ranbir Kapoor के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है ब्रह्मास्त्र जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Ayan Mukerji ने और फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा Amitabh Bachchan, Alia Bhatt और Nagarjuna भी थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. हलांकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 431 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था लेकिन हैवी बजट के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर Hit डिक्लेअर किया गया था. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र साल 2022 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
1. Sanju (2018)
दोस्तों, संजू Ranbir Kapoor के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. संजू को डायरेक्ट किया था Rajkumar Hirani ने और ये फिल्म बॉलीवुड सुपरस्टार Sanjay Dutt की लाइफ पर बेस्ड थी. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा Paresh Rawal, Vicky Kaushal, Dia Mirza, Sonam Kapoor जैसे कई सितारे नजर आये थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रेस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 587 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही जिसने रणबीर कपूर की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. इतना ही नहीं संजू उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
खैर,ये तो थीं रणबीर कपूर की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में. अब देखना है कि इनकी आने वाली फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है.
Special Request:
दोस्तों, Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आपके हिसाब से एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो इस पर भी अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.