Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review In Hindi: सिंघम अगेन के सामने टिक पाना मुश्किल, कहानी दमदार लेकिन डायरेक्शन रहा कमजोर

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review In Hindi | Kartik Aaryan | Vidya Balan | Madhuri Dixit | Triptii Dimri

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review In Hindi: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. भूल भुलैया 3 के साथ-साथ दिवाली के मौके पर ही अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज हुई है. हालांकि इसके बावजूद भूल भुलैया 3 को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. खैर देखना होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई करती हैं. इससे पहले आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3?

भूल भुलैया 3 फिल्म की कहानी? – Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Storyline In Hindi

सबसे पहले भूल भुलैया 3 फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं. भूल भुलैया 3 फिल्म की कहानी की शुरुआत प्राचीन समय से होती है जहां पर बंगाल के रक्तोघाट की एक रियासत दिखाई गई है. शुरुआत में दिखाया गया है कि राजा के दरबार में ‘आमी जे तोमार’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा होता है और एक महिला इस गाने पर डांस करती हुई नजर आती है. इस दौरान राजा अपने अंगरक्षकों के साथ आता है और उस महिला को जिंदा जला देता है.

Bhool Bhulaiyaa 4

Singham Again Movie Review in Hindi: 3 मिनट के कैमियो में सलमान खान ने लूट ली महफिल, पब्लिक बोल रही ब्लॉकबस्टर

इसके तुरंत बाद ही ठीक 200 साल बाद की कहानी यानी कि वर्तमान की कहानी से फिल्म की कहानी शुरू होती है. रूह बाबा यानी कि कार्तिक आर्यन अपने एक फ्रेंड के साथ भूत भगाने का काम करता है जोकि पूरी तरह फ्रॉड है. इस दौरान उसकी मुलाकात मीरा यानी की तृप्ति डिमरी से हो जाती है. मीरा रूह बाबा को पैसों का लालच देती है और उसे बंगाल के रक्तोघाट में ले जाती है लेकिन वहां जाकर रूह बाबा के सामने कई ऐसे मामले आते हैं जिन्हें देखकर वह हैरान रह जाता है.

रक्तोघाट में उसे पता चलता है कि वहां पर एक महल है जिसमें मंजूलिका नाम की एक चुड़ैल की आत्मा निवास करती है. मंजुलिका वही है जो अपने मौत का बदला लेना चाहती है लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब आता है जब वहां पर मल्लिका यानी कि विद्या बालन और मंदिरा यानी कि माधुरी दीक्षित की एंट्री होती है. ये दोनों ही मंजूलिका की तरह व्यवहार करती हैं.

दोनों ही रूह बाबा के पीछे पड़ जाती है क्योंकि उन्हें लगता है की पिछले जन्म में मंजूलिका को इसी ने मारा था लेकिन कहानी कुछ और ही है. पूरी फिल्म का सस्पेंस और ट्विस्ट इसके क्लाइमैक्स में देखने को मिलता है जब इसके सारे राज खुल जाते हैं.

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Budget and digital rights deal

Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज़ से पहले Bhool Bhulaiyaa 4 पर काम शुरू, लीड रोल में नजर आएगा ये एक्टर

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस – Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast – Performance

भूल भुलैया 3 फिल्म की स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो पिछली फिल्म यानी कि भूल भुलैया 2 को देखते हुए कार्तिक आर्यन ने इस बार और भी ज्यादा मेहनत की है जो कि उनकी एक्टिंग में साफ नजर आती है. रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन परफेक्ट लगे हैं. लेकिन विद्या बालन से काफी उम्मीद थी जिस तरीके से इस सीरीज की पहली फिल्म भूल भुलैया में विद्या बालन ने बेहतरीन काम किया था.

इसी वजह से भूलभुलैया 3 से भी काफी उम्मीद थी कि विद्या बालन और भी बेहतर काम करेंगी. लेकिन कई सींस में विद्या बालन उतनी डरावनी या फिर प्रभावित नहीं लगी हैं जबकि दूसरी ओर माधुरी दीक्षित अपने रोल में बेहतर जरूर रही हैं लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया गया है.

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Review

Manichitrathazhu Movie Facts and Remake in Hindi | Apthamitra | Chandramukhi | Rajmohol | Bhool Bhulaiyaa

वहीं दूसरी और बात करें लीड हीरोइन की तो तृप्ति डिमरी को ज्यादा मौका नहीं मिला है और जो मौका मिला भी है, वह उनके डायलॉग पर ना खर्च करके उनकी बॉडी पर फोकस किया गया है. इनके अलावा फिल्म में विजय राज, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी हैं जिन्होंने फिल्म में अपने-अपने रोल बखूबी निभाए हैं.

कैसी है फिल्म भूल भुलैया 3? – Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review In Hindi

ओवरऑल फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी काफी अच्छी है. हालांकि बिलकुल नई नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि इसको और भी काफी अच्छे तरीके से दिखाया जा सकता था. फिल्म का सस्पेंस यानी कि क्लाइमैक्स काफी अच्छा और बेहतरीन है जिस तरीके से हमने भूल भुलैया 2 में भी देखा था. हालांकि भूल भुलैया 3 का क्लाइमैक्स भी अच्छा जरूर है लेकिन बीच-बीच में फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी बिखरा हुआ नजर आता है.

साथ ही कई सीन तो ऐसे भी है जो आपको बोर करेंगे. बल्कि ऐसा लगता है कि फालतू में रखे गए हैं. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म के लिए मेहनत जरुर की है लेकिन इसके डायरेक्शन पर उन्हें और भी ध्यान देना चाहिए था. हालांकि इतना जरूर है कि जिस तरीके से भूल भुलैया 2 का क्लाइमेक्स फिल्म की जान था. उसी तरह से भूल भुलैया 3 का क्लाइमेक्स भी काफी दमदार रखा गया है. तो ऐसा हो सकता है की फिल्म का क्लाइमेक्स और इसका मेन ट्विस्ट देखने के लिए लोग अंत तक जमे रहेंगे.

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Release date

Stree 2 के बाद अब Thama के लिए हो जाइए तैयार, 2025 में दिवाली पर आएगी आयुष्मान और राशिका की फिल्म थामा

फिल्म का म्यूजिक नहीं है कुछ खास

दूसरी और फिल्म के म्यूजिक के बारे में बात करें तो भूल भुलैया 2 का म्यूजिक काफी अच्छा था और लोगों को पसंद भी आया था और उस साल उसके कई गाने चार्टबस्टर रहे थे लेकिन भूल भुलैया 3 के गाने उतने ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए हैं.

फाइनल वर्डिक्ट

फाइनल वर्डिक्ट की बात करें तो भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों को देखते हुए इसके तीसरे पार्ट यानि कि भूल भुलैया 3 से ऑडियंस को काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. इसके अलावा दिवाली के मौके पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 के लिए कंपटीशन भी काफी ज्यादा है.

क्योंकि दूसरी ओर अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज हुई है जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी, यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि जैसा कि इससे उम्मीदें थी फिल्म उन उम्मीदों पर खरीद नहीं उतर पाई है.

वैसे फिल्मी फ्राइडे की तरफ से भूल भुलैया 3 को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्में देखने के शौकीन है और भूल भुलैया सीरीज आपको पसंद आती है, तो आप इसे देख सकते हैं. लेकिन अगर आप भूल भुलैया या फिर भूल भुलैया 2 को ध्यान में रखकर फिल्म देखेंगे तो आपको यह फिल्म निराश कर सकती है. बाकी विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे टेलेंटेड स्टार्स होने के बावजूद फिल्म उतने उंचे लेवल पर नहीं पहुंची है.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने भूल भुलैया 3 फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment