Singham Again Movie Review in Hindi | Ajay Devgn | Kareena Kapoor Khan | Ranveer Singh | Akshay Kumar | Deepika Padukone | Tiger Shroff | Arjun Kapoor | Jackie Shroff
Singham Again Movie Review in Hindi: साल 2024 की मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक सिंघम अगेन आज सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है. आप में से काफी लोग जानते होंगे की सिंघम अगेन के साथ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में से किसकी विजय होती है, यह तो वक़्त ही बतायेगा लेकिन सबसे पहले आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन?
सिंघम अगेन फिल्म की कहानी – Singham Again Movie Storyline in Hindi
सिंघम अगेन की स्टोरी लाइन के बारे में ज्यादा बात करने के लिए कुछ है नहीं. क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में काफी कुछ देखने को मिला था जिससे इसकी स्टोरी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. रामायण के तर्ज पर बनी सिंघम अगेन की कहानी बिल्कुल रामायण के हिसाब से ही लिखी गई है. करीना कपूर फिल्म में किडनैप हो जाती है और अजय देवगन उन्हें छुड़ाने के लिए एक मिशन पर निकलते हैं.
इस दौरान रास्ते में उन्हें अपने टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है. बाजीराव सिंघम अपना यह मिशन किस तरह से पूरा करता है इस सब के बारे में जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी
Singham Again Movie Review in Hindi – कैसी है फिल्म सिंघम अगेन?
ओवरऑल फिल्म के बारे में बात करें तो सिंघम अगेन की स्टोरी रामायण के साथ कनेक्ट करने के लिए रोहित शेट्टी को एक सलाम तो जरूर बनता है. इतने सारे कैरेक्टर्स को आपस में कनेक्ट करना बेहद ही मुश्किल टास्क था जो कि रोहित शेट्टी ने बखूबी निभाया है.
Singham Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म सिंघम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस – Singham Again Star Cast – Performance
साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है. अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. इनके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कैमियो के तौर नजर आये हैं. सभी का रोल अपने आप में दमदार है और सभी ने इन सब के लिए काफी मेहनत की है.
वहीँ बात करें अर्जुन कपूर की तो इनके बारे में अक्सर लोगों को कहते सुना था कि वह अच्छे एक्टर नहीं हैं. इसलिए रोहित शेट्टी को इसके लिए खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. लेकिन सच तो ये है कि ऐसा नहीं है. रोहित शेट्टी ने उनसे काफी उम्दा काम करवाया है. अजय देवगन के साथ फेसऑफ़ में अर्जुन कपूर काफी दमदार लगे हैं. हालांकि दीपिका पादुकोण की एक्टिंग कई सीन में आपको ओवर लग सकती है.
Naam: अजय देवगन की 20 साल से लटकी फिल्म ‘नाम’ इस दिन होगी रिलीज़
3 मिनट के रोल के लिए सलमान खान ने लूटी महफिल
अभी तक ये सस्पेंस था कि फिल्म में सलमान खान नहीं होंगे. क्योंकि अपने निजी मामलों के चलते सलमान अपने कैमियो की शूटिंग नहीं कर पाए हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज़ के कुछ टाइम पहले ही उन्होंने शूटिंग कम्पलीट कर ली थी और फिल्म में इनका दबंग चुलबुल पांडे वाला रोल धमाकेदार है. इतना ही नहीं सलमान खान की एंट्री इतनी जबरदस्त है कि थियेटरों में सीटियाँ ही सीटियाँ सुनने को मिलेंगी. इतना भी कहा जा सकता है कि सलमान खान का कैमियो सिंघम अगेन को काफी ऊंचाइयों पर ले जा सकता है.
एक्शन सीक्वेंस हैं दमदार
इन सबके अलावा फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, स्टंट और फिल्म के वीएफएक्स के बारे में बात करें तो सभी के हिसाब से फिल्म परफेक्ट है. अजय देवगन का एंट्री सीन बेहद ही दमदार है. इसके अलावा सलमान खान के कैमियो के बारे में तो क्या ही बात करें. इसे आप बड़े पर्दे पर देखेंगे तो आपको ज्यादा अच्छा लगेगा. फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह लगभग सभी के कैमियो शानदार तरीके से फिल्माए गए हैं.
सिंघम अगेन को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पोंस
फिल्म रिलीज होते ही इसके रिव्यूज सोशल मीडिया पर भी आने शुरू हो गए हैं. पब्लिक की तरफ से जो रिव्यू आए हैं. अभी तक तो देख कर यही लगता है की सिंघम अगेन को पूरी तरह से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है और लोग इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं.
फिल्म के पॉजिटिव रिस्पांस को देखकर तो यही लग रहा है कि यह फिल्म इस साल दिवाली पर भूल भुलैया 3 को सिर्फ कड़ी टक्कर ही नहीं देगी बल्कि उससे कहीं ज्यादा कमाई कर सकती है. खैर आगे क्या होता है ये तो वक़्त ही बतायेगा.
वैसे ओवरऑल फिल्मी फ्राइडे की तरफ से सिंघम अगेन को मिलते हैं 4/5 स्टार. पूरी फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है और इसकी स्टोरी, डायरेक्शन, स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस, वीएफएक्स, एक्शन सीक्वेंस और कई शानदार कैमियो के हिसाब से देखा जाए तो यह फूल तू एंटरटेनमेंट फिल्म है जो सभी जनरेशन के लोगों को पसंद आएगी. तो दिवाली के मौके पर आप यह फिल्म एक बार जरूर देखने जाएँ.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने सिंघम अगेन देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.