Veer Zaara Trivia: साल 2004 में आज ही के दिन यानी कि 12 नवंबर 2004 को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं. इनमे से वीर-जारा ऐतराज़ और नाच शामिल हैं. यह तीनों ही फिल्में अलग-अलग शैली की थी और तीनों में ही अच्छी स्टार कास्ट नजर आई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस के मामले में सिर्फ वीर जारा आगे रही. आइये वीर जारा फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हैं जिसे शाहरुख ने बिना किरी रिटेक के कम्पलीट किया था.
Veer Zaara Trivia
शाहरुख खान की फिल्म वीर जारा आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में वैसे तो कई सारे ऐसे सीन्स हैं जो बेहद यादगार है लेकिन फिल्म का क्लाइमैक्स वाला वह सीन जिसमे शाहरुख स्पीच देते हैं ‘मैं कैदी नंबर 786’. इस सीन को शाहरुख ने बिना रिटेक के कंप्लीट किया था. दरअसल यह कोर्ट वाला सीन था जिसमें वह केस जीत जाते हैं और उन्हें कुछ बोलने के लिए कहा जाता है. तभी वह अपनी बात सभी के सामने रखते हैं. फिल्म में यह सीन लगभग 3:30 मिनट के आसपास का है और यह बेहद ही इमोशनल और नाजुक सीन है जिसे शाहरुख ने बिना किसी रीटेक के कंप्लीट किया.
सीन कम्पलीट होने के बाद वहां पर खड़े स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स ने तालियों से शाहरुख का स्वागत किया था. बेशक बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास में से यह सबसे बेहतरीन सीन्स में से एक था. आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है तो यह सीन देखकर लोगों की आंखें नम हो जाती हैं.
Veer Zaara Star Cast
वीर जारा फिल्म के बारे में बात करें इस फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा साहब ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और मनोज बाजपेई जैसे कई बड़े सितारे नजर आए थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को बड़ी कामयाबी मिली.
Bollywood Flashback Dev Anand Special: वो गाना जिसे 53 साल पहले भारत सरकार को करना पड़ा बैन
Veer Zaara Box Office Collection
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो फिर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड रुपए का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था कुल 23 करोड रुपए. इसके अलावा इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में करीब 97 करोड रुपए का ग्रॉस बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को सुपरहिट डिक्लेयर किया गया था. इसके अलावा फिल्म को उसे साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.
Special Request
दोस्तों, वैसे वीर-जारा में आपका फेवरेट सीन कौन सा है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.