Bollywood Flashback Dev Anand Special: वो गाना जिसे 53 साल पहले भारत सरकार को करना पड़ा बैन

Bollywood Flashback Dev Anand Special: 14 जनवरी 1971 में बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद साहब की एक फिल्म रिलीज हुई थी. यह फिल्म थी हरे रामा हरे कृष्णा. इस फिल्म में देव आनंद साहब के साथ जीनत अमान और मुमताज भी मेन रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को देव साहब ने ही खुद ही डायरेक्ट किया था और इस फिल्म के प्रोड्यूसर और राइटर भी देव आनंद थे.

बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी फिल्म

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी. इसके अलावा फिल्म के गाने भी उसे साल काफी पॉपुलर हुए थे. बल्कि यह कह सकते हैं कि इस फिल्म की कामयाबी में इस फिल्म के म्यूजिक का सबसे बड़ा हाथ था. वैसे भी यह एक म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म थी जिसका संगीत दिया था आरडी बर्मन साहब ने और फिल्म के गाने लिखे थे आनंद बक्शी ने.

Bollywood Flashback Hema Malini Special: जब हेमा जी ने डायरेक्टर के सामने रखी थी ये अजीब शर्त

Bollywood Flashback Dev Anand Special

भारत सरकार को गाना करना पड़ा बैन

इस फिल्म के बारे में बताया जाता है कि शुरुआती दौर में इस फिल्म का गाना ‘दम मारो दम’ काफी पॉपुलर हुआ था लेकिन गाने में भगवान श्रीराम का नाम जोड़ने की वजह से लोगों ने इस गाने पर आपत्ति जताई और इस बैन करने की मांग रखी. बल्कि भारत सरकार ने यह गाना कुछ दिनों के लिए बैन भी कर दिया था.

Bollywood Flashback Raj Kapoor Special: जब नरगिस की याद में हाथ जला लिया, शादी के बाद टूट गए थे राज कपूर

भारत सरकार ने इस गाने के बैन करने की एक वजह यह भी बताई थी कि इस गाने में हिप्पी संस्कृति को दिखाया गया था जिसकी वजह से उन्हें लगता था कि हमारे देश में हिप्पी संस्कृति को बढ़ावा मिल सकता है और यह हमारे देश और उसकी संस्कृति के लिए ठीक नहीं है. इसलिए यह भी वजह थी है कि यह गाना भारत सरकार को बैन करना पड़ा.

बाद में हटा दिया बैन

लेकिन धीरे-धीरे मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी और बाद में इस गाने से बैन हटा दिया गया. वैसे जो लोग पुराने गानों के शौकीन हैं उन्हें यह गाना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के सारे गाने आज भी खूब पसंद हैं.

Special Request

दोस्तों, आप बताइए कि देव आनंद साहब की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म का कौन सा गाना आपका सबसे ज्यादा फेवरेट है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment