Baaghi 4 की शूटिंग शुरू, साउथ का ये डायरेक्टर बचाएगा टाइगर श्रॉफ का करियर

Tiger Shroff’s Baaghi 4 Announced with Kannada Director A Harsha

Baaghi 4: बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट ‘बागी’ रिलीज हुआ था. इस फिल्म का डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था और फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मेन रोल में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.

इसके बाद साल 2018 में इसका सीक्वल बनाया गया. यह बागी 2 नाम से रिलीज हुई और इस बार फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी को देखा गया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. वैसे बागी 2 का डायरेक्शन किया था अहमद खान ने.

Tiger Shroff Baaghi 4

Tiger Shroff’s Baaghi Franchise Facts in Hindi, Sequel & Remake Detail | 1 Franchise 3 Movies All Remake

इसी के साथ बागी 3 भी बनाई गई जिसे 2020 में रिलीज किया गया था और इस फिल्म का डायरेक्शन भी अहमद खान ने ही किया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख नजर आये थे. बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर उतनी कामयाब नहीं हो पाई. इन सब के बावजूद बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर भी मार्क्स ने अनाउंसमेंट कर दी है.

Baaghi 4 First Look

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ का एक फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर में टाइगर श्रॉफ काफी इंटेंस और अग्रेसिव लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ एक टैगलाइन भी लिखी गई है कि इस बार पहले जैसा कुछ नहीं है. बता दें, फिल्म में टाइगर श्रॉफ तो मेन रोल में नजर आएंगे ही साथ में इस बार मेकर्स ने डायरेक्टर को चेंज कर दिया है.

साउथ के इस डायरेक्टर ने संभाली कमान

जी हां बागी 4 (Baaghi 4) को इस बार कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर ए हर्षा डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले बजरंगी, वेदा और भीम जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. तो उम्मीद तो यही है कि टाइगर श्रॉफ के डूबते करियर को बचाने में साउथ के डायरेक्टर ए हर्षा एक नई उम्मीद लेकर आए हैं.

बागी 4 (Baaghi 4) के बारे में बात करें तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म 5 सितंबर 2025 में रिलीज की जाएगी.

Special Request:

दोस्तों, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment