Tiger Shroff’s Baaghi Franchise Facts in Hindi, Sequel & Remake Detail | 1 Franchise 3 Movies All Remake

1 Franchise 3 Movies All Remake

Baaghi Franchise Facts in Hindi: दोस्तों, टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Ganapat को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. हालांकि इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश होने वाला है क्योंकि इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 और बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली हैं.

इन फिल्मों में Vijay स्टारिंग Tamil फिल्म Leo, Yaariyan 2 और Ravi Teja की मच अवेटेड फिल्म Tiger Nageswara Rao भी शामिल हैं. वैसे ये क्लैश तो कुछ भी नहीं आने वाले टाइम में बॉक्स ऑफिस पर और भी कई बड़ी फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है और इसके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर चेकआउट करें.

You can watch video also about Baaghi Franchise Facts in Hindi

ये सभी फिल्में गनपत के साथ 20 अक्टूबर को ही रिलीज़ हो रही हैं, इसलिए गणपत के लिए रास्ता इतना आसान नहीं होगा. वैसे भी गणपत फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रूपये बताया जा रहा है, इसलिए फिल्म को Superhit होने के लिए 300 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करनी होगी.

खैर आज की इस पोस्ट में हम टाइगर श्रॉफ की Baaghi फ्रेंचाइजी के बारे में डिटेल में बात करेंगे जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी. इस सीरीज की अभी तक 3 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और कमाल की बात ये है कि इन तीनों फिल्मों का ही प्लाट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये तीनों फिल्में साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक या फिर उनकी कहानी से काफी इंस्पायर्ड थी. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

Tiger Shroff’s Baaghi Franchise Facts in Hindi, Sequel & Remake Detail

1. Baaghi (2016) – Varsham (2004)

2016 में Bollywood फिल्म Baaghi रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में लीड रोल में Tiger Shroff और Shraddha Kapoor नजर आये थे. जबकि विलेन के रोल में Sudheer Babu को देखा गया था. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन किया था Sabbir Khan ने. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी. इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म को करीब 37 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 76 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस लगभग 129 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.

Tiger Shroff’s Baaghi Franchise Facts in Hindi, Sequel & Remake Detail varsham remake baaghi

दोस्तों, आपमें से शायद काफी लोग जानते होंगे कि बागी 2004 में रिलीज़ हुई Prabhas स्टारिंग Telugu फिल्म Varsham की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे वर्षम फिल्म के रीमेक हिंदी लैंग्वेज के अलावा और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं और इस पर डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.

वैसे बागी, तेलुगु फिल्म वर्षम की रिमेक तो थी ही साथ ही इस फिल्म का Climax साल 2011 में रिलीज़ हुई Indonesian फिल्म The Raid: Redemption से कॉपी किया गया था.

2. Baaghi 2 (2018) – Kshanam (2016)

दोस्तों, बागी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म Baaghi 2 नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Tiger Shroff और Disha Patani लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही विलेन के रोल के लिए इस फिल्म में Manoj Bajpayee को लिया गया था. बागी 2 साल 2016 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म क्षणम की ऑफिसियल रीमेक थी.

वैसे Adivi Sesh स्टारिंग Telugu फिल्म Kshanam के रीमेक हिंदी लैंग्वेज के अलावा और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं और इस बारे में हम एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें.

Tiger Shroff’s Baaghi Franchise Facts in Hindi, Sequel & Remake Detail kshanam remake baaghi 2

बागी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म Kshanam की तरह मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. करीब 60 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 258 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं बागी 2 साल 2018 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. इसके अलावा ये टाइगर श्रॉफ के करियर की भी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी थी.

3. Baaghi 3 (2020) – Vettai (2012)

दोस्तों, 2020 में बागी सीरीज की तीसरी फिल्म Baaghi 3 रिलीज़ की गई. इस फिल्म में Tiger Shroff, Riteish Deshmukh और Shraddha Kapoor मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म की रिलीज़ के टाइम कोरोना वायरस की प्रॉब्लम शुरू हो गई थी जिसके चलते इंडिया में कई जगह थियेटर बंद कर दिए गए थे. इन सब का सीधा असर फिल्म की कमाई पर भी जरूर देखने को मिला था.

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म उसी साल रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म Tanhaji के बाद 2020 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

Tiger Shroff’s Baaghi Franchise Facts in Hindi, Sequel & Remake Detail vettai remake baaghi 3

दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बागी 3 का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि फिल्म की कहानी साल 2012 में रिलीज़ हुई Arya और Madhavan की तमिल फिल्म Vettai से कॉपी की गई थी. वैसे बागी 3 की ही तरह तमिल फिल्म वेत्तई के रीमेक और भी कई लैंग्वेज में बन चुके हैं जिनके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स बागी सीरीज की चौथी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं और फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि बागी 4 के बारे में जल्दी ही अनाउंसमेंट की जा सकती है. वैसे उम्मीद है ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.

बोनस जानकारी:

दोस्तों, इन सब के साथ-साथ आपको बोनस जानकारी भी देता चलूं. जानकारी ये है कि बागी फ्रेंचाइजी के अलावा टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म Heropanti भी Allu Arjun की फिल्म Parugu की रीमेक थी और परुगु फिल्म के सभी रीमेक के बारे में भी आपको डिटेल में एक आर्टिकल हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. जरूर देखें.

Special Request:

दोस्तों, Baaghi Franchise की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment