Pushpa 2 Day 1 Prediction: जैसा कि आप सभी जानते हैं की तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही. फिल्म आने वाली 5 दिसम्बर को रिलीज़ की जाएगी. पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज़ हुआ था जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. इतना ही नहीं ट्रेलर देखने के बाद काफी लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि ये फिल्म बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल कैसा रहेगा? ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही बता चलेगा लेकिन रिलीज़ से पहले ही फिल्म ग़दर मचा रही है. एडवांस बुकिंग में फिल्म जमकर कमाई कर रही है. पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से स्टार्ट हुई थी जिसके बाद इस फिल्म ने 1 दिसंबर की रात तक सभी पांच भाषाओं को मिलाकर करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
Pushpa 2 Day 1 Prediction
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग जोरों पर है और जिस हिसाब से इसकी बुकिंग चल रही है और ऑडियंस का क्रेज देखने को मिल रहा है, उसे हिसाब से कहा जा सकता है कि यह फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन फिल्म बन सकती है.
पहले दिन करेगी बंपर कमाई
ट्रेड जानकारी के मुताबिक और एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसा साफ कहा जा सकता है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन पुष्पा 2, 200 करोड रुपए के आस पास का ग्रास कलेक्शन कर सकती है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में पहले दिन फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रूपये के आस पास हो सकता है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुष्पा 2 पूरे देश भर में 80% से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की जा रही है. इसके अलावा फिल्म की टिकट की कीमतों में भी बढौतरी की गई है. खासकर तेलुगू लैंग्वेज में फिल्म के टिकट के रेट काफी हाई हैं.
Pushpa 2 Movie Budget
पुष्पा ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. यही वजह है कि पुष्पा 2 पर मेकर्स ने जमकर पैसा लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 का कुल बजट 400-500 करोड़ रूपये के आस पास बताया गया है. इसलिए अगर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा छूना होगा. हालांकि जिस तरह से ऑडियंस के बीच पुष्पा 2 को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, उस हिसाब से ऐसा लग रहा है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है.
वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. एक्शन के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
Pushpa 2 Movie Star Cast
पुष्पा 2 की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदना, फहाद फाजिल, जगपति बाबु, प्रकाश राज और सुनील के अलावा कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने ही किया है. इन सब के अलावा फिल्म के एक आइटम सोंग में श्रीलीला भी नजर आने वाली हैं.
Special Request:
दोस्तों, आपके हिसाब से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.