Bollywood Flashback Akshay Kumar Special: अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में खुद के दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. हालांकि इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और काम के लिए उनका प्यार भी है जो उन्हें बड़ा बनाती है. एक दौर था जब अक्षय कुमार को उनके करियर के शुरुआती दौर में डायलॉग बोलने में परेशानी होती थी और उनकी आवाज को लेकर काफी क्रिटिसाइज भी किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और ऑडियंस ने इन्हें इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया.
Bollywood Flashback Akshay Kumar Special
जब एक सीन के लिए अक्षय ने लिए 36 टेक
बात उस समय की है जब बॉलीवुड फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ की शूटिंग चल रही थी. दरअसल इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उस टाइम की सुपरस्टार रही श्रीदेवी काम कर रही थी. फिल्म में एक कोर्ट रूम वाला सीन है जिसमें अक्षय कुमार को लंबा डायलॉग बोलते हुए दिखाया गया है. दरअसल यह सीन कंप्लीट करने के लिए अक्षय कुमार को 36 रीटेक लेने पड़े थे जिसकी वजह से श्रीदेवी उन पर काफी गुस्सा हो गई थी और उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार को रिहर्सल करने की जरूरत है.
Bollywood Flashback Aamir Khan Special: जब एक सीन के लिए आमिर ने जिंदगी दांव पर लगा दी
डायरेक्टर ने किया खुलासा
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर हाल ही में एक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में दिखाई दिए थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने काफी सारे बातें की और इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर यह खुलासा किया. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस कोर्ट रूम वाले को करने में अक्षय कुमार को काफी परेशानी हुई थी. क्योंकि वह दरअसल श्रीदेवी के सामने थोड़ा नर्वस हो जाते थे. क्योंकि श्रीदेवी उस टाइम पर बड़ी सुपरस्टार थी जबकि अक्षय कुमार फिल्मों में नए थे.
यही वजह थी कि श्रीदेवी के सामने अक्षय काफी नर्वस हो गए थे लेकिन श्रीदेवी के गुस्सा होने पर उन्होंने दोबारा से ट्राई किया और फिल्म सीन कंप्लीट किया. सीन इतना बढ़िया रहा कि वहां पर सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स ने तालियों से अक्षय कुमार का स्वागत किया था.
Bollywood Flashback Dev Anand Special: वो गाना जिसे 53 साल पहले भारत सरकार को करना पड़ा बैन
इस फिल्म की थी रीमेक
खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ फिल्म साल 1992 में आई तेलुगू फिल्म ‘Mondi Mogudu Penki Pella’ की ऑफिसियल रीमेक थी. इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ फिल्म की शूटिंग साल 1994 में ही शुरू हो गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह फिल्म टाइम पर रिलीज नहीं हो पाई. लगभग 10 साल डिले होने के बाद इसे साल 2004 मेरे रिलीज किया गया. यही सबसे बड़ी वजह रही कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई.
Special Request
दोस्तों, आपको अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.