नाना पाटेकर की दमदार एक्टिंग लेकिन अफोस चल नहीं पायेगी
Vanvaas Movie Review in Hindi: ग़दर और ग़दर 2 जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के जाने माने प्रोडूसर और डायरेक्टर अनिल शर्मा एक और बेहतरीन फिल्म लेकर हम सभी के सामने फिर से हाजिर हैं. फिल्म है वनवास जो आज यानी की 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि आखिर कैसी है अनिल शर्मा के द्वारा निर्देशित फिल्म वनवास?
Vanvaas Movie Storyline in Hindi
सबसे पहले वनवास फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करेंगे. जिन लोगों ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा है उन्हें अंदाजा लग गया होगा कि इस फिल्म की कहानी कैसी होगी. दरअसल एक शख्स है जिसके परिवार वाले उससे परेशान हैं और इस वजह से जब पूरा परिवार साथ में घूमने के लिए बनारस जाता है तो वहीँ पर उस शख्स को उसके परिवार वाले छोड़कर चले जाते हैं.
View this post on Instagram
Mufasa The Lion King Movie Review in Hindi: हिंदी डबिंग शानदार लेकिन कहानी में दम नहीं
अब वह शख्स इस लायक नहीं होता कि अपने घर वापस जा सके. इसी बीच उसकी मुलाकात एक लड़के से होती है जो कि उसे घर वापस जाने में मदद करता है लेकिन इसी बीच फिल्म में कई सारे टर्न ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं. इसी दौरान पता चलता है कि वो सख्स जान बूझकर वहां छोड़ा गया है तो वो सभी को काफी दुःख होता है.
हालांकि इसी बीच उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर के बीच काफी अच्छा बॉन्ड बन जाता है और ऐसे में जब असलियत सबके सामने आती है तो क्या नाना पाटेकर वापस अपने परिवार के पास जाएंगे या फिर उत्कर्ष शर्मा के साथ ही रहने का फैसला करेंगे? इन सब के बारे में जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Vanvaas Movie Review in Hindi
वैसे देखा जाए तो फिल्म की कहानी वनवास में कुछ खास नयापन नहीं है. इस टॉपिक पर पहले भी कई सारी फिल्में हमें देखने को मिल चुकी हैं लेकिन नया जमाना है और अनिल शर्मा ने इस फिल्म को नए अंदाज में ऑडियंस के सामने पेश किया है. फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है नाना पाटेकर की दमदार एक्टिंग और इस बार डायरेक्टर अनिल शर्मा के लाडले उत्कर्ष शर्मा ने भी काफी बेहतरीन काम किया है. साथ ही मेकर्स ने लीड हीरोइन के लिए ग़दर 2 वाली हीरोइन सिमरत कौर को ही मौका दिया है और यही वजह है कि ग़दर 2 में काम करने के साथ ही दोनों की कैमिस्ट्री भी काफी अच्छी हो गई है.
View this post on Instagram
Baby John Day 1 Prediction: पुष्पा 2 पर रोक लगाएगी बेबी जॉन? पहले दिन करेगी इतनी कमाई
पुराना कंटेंट
अब यूं तो वनवास घर-घर की कहानी टाइप फिल्म है जो अक्सर हर तीसरे आदमी से सुनने को मिल जाती है. लेकिन ये कहानी बड़े पर्दे पर देखने के लिए शायद ही भीड़ जुटा पाए. हमें याद है थियेटरों में आखिरी पारिवारिक कामयाब फिल्म बाग़बान थी. अब उसी तर्ज पर वनवास क्या गुल खिलाती है? ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
इन 3 फिल्मों से लेनी होगी टक्कर
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है और अच्छी खासी कमाई कर रही है. इतना ही नहीं वनवास के सामने हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म मुफासा द लायन किंग और क्रिसमस पर रिलीज़ हो रही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी है. ऐसे में 3 बड़ी फिल्मों के बीच टिक पाना वनवास के लिए काफी मुश्किल लग रहा है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने वनवास फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.