Mufasa The Lion King Movie Review in Hindi: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों थिएटरों में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जोरदार कमाई कर रही है और ऑडियंस के बीच फिल्म का क्रेज देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म काफी लंबा चलने वाली है लेकिन इसी बीच हॉलीवुड की एनिमेशन फिल्म मुफसा द लायन किंग का भी आगमन हो चुका है. अब देखना होगा कि पुष्पा 2 के बीच मुफासा द लायन किंग ऑडियंस को जुटाने में कितनी कामयाब हो पाती है.
मुफासा द लायन किंग की कहानी – Mufasa The Lion King Movie Storylin in Hindi
मुफासा द लायन किंग फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में थोड़ी रौशनी डालें तो फिल्म की शुरुआत होती है सिम्बा से. दरअसल सिम्बा का परिवार बड़ा हो रहा है. इसी दौरान सिम्बा अपनी बेटी कियारा को अपने दो दोस्तों टीमोन और पुम्बा के पास छोड़कर चला जाता है. इधर सिम्बा के जाने के बाद एक तूफ़ान आता है जिसकी वजह से कियारा काफी डर जाती है और तभी मुफासा के दोस्त रफीकी उसे एक कहानी सुनते हैं.
View this post on Instagram
Baby John Day 1 Prediction: पुष्पा 2 पर रोक लगाएगी बेबी जॉन? पहले दिन करेगी इतनी कमाई
इस कहानी में पता चलता है कि मुफासा और स्कार कैसे एक दूसरे के दुश्मन बन गए. मुफासा का बचपन कैसा था और टाका कौन था? फिल्म में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.
Mufasa The Lion King Movie Review in Hindi
तकनीकी के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म बेहद ही उम्दा है और क्यों ना हो ये डिज्नी वालों की फिल्म जो है. फिल्म में दिखाए इफेक्ट्स ऐसे लगते हैं जैसे कि मानों हम सचमुच जंगल में आ गए हैं. मेकर्स ने सभी जानवरों के चहरे और हाव भाव पर बारीकी से काम किया है. देख कर लगता ही नहीं कि हम कोई कार्टून वाली फिल्म देख रहे हैं.
हालांकि फिल्म की स्टोरी को लेकर आपको थोड़ी शिकायत जरूर हो सकती है. क्योंकि फिल्म की स्टोरीलाइन में कुछ खास दम नहीं है और नयापन भी नहीं है. वैसे पूरी फिल्म आप इसके करैक्टर्स और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ आसानी से देख सकते हैं. इसके अलावा फिल्म की हिंदी डबिंग भी कमाल की है.
View this post on Instagram
Pushpa 2 OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2?
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान के साथ साथ उनके दोनों बेटे आर्यन और अबराम ने भी अपनी आवाज दी है. इनके अलावा श्रेयस तलपडे, संजय मिश्रा और मकरंद देशपांडे जैसे भी कई टेलेंटेड सितारों ने फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है. कहने का मतलब है कि फिल्म पूरी तरह एंटरटेनिंग है और इसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. खासकर बच्चों को फिल्म जरूर पसंद आएगी. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से मुफासा द लायन किंग को मिलते हैं 3/5 स्टार.
सामने हैं ये 3 फिल्में
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के अलावा इसी मुफासा द लायन किंग का सामना अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वनवास से भी होगा. इस फिल्म में नाना पटकार और उत्कर्ष शर्मा नजर आये हैं. इन सब के अलावा क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी आ रही है. इसलिए मुफासा द लायन किंग के लिए बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिके रहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने मुफासा द लायन किंग देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.