Govinda को ऑफर हुई थी Devdas, इस वजह से कर दी रिजेक्ट

Govinda: फिल्मी सितारों के करियर में कई बार ऐसा समय आता है जब वह सही और गलत का फैसला ठीक ढंग से नहीं कर पाते. कुछ ऐसा ही 80s और 90s के सुपरस्टार गोविंदा के साथ भी हुआ जब उन्हें एवरग्रीन फिल्म देवदास ऑफर हुई लेकिन उनकी क्सिमत ख़राब थी क्योंकि उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस बारे में खुलासा किया कि गोविंद को उस टाइम पर फिल्म देवदास ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया. दरअसल सुनीता आहूजा ने बताया कि गोविंदा को फिल्म देवदास में चुन्नीलाल वाला रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने उसके लिए मना कर दिया. क्योंकि वह लीड रोल नहीं बल्कि एक सेकंड लीड वाला रोल था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

Bollywood Flashback Sholay Special: अहमद की मौत को क्यों छुपाया गया, ये थी असली वजह

Govinda Rejected Devdas

गोविंदा उस दौरान सेकंड लीड वाला रोल नहीं करना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. सभी जानते हैं की देवदास उस टाइम की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी थी और आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. फिल्म में शाहरुख खान ने मेन लीड वाला रोल किया था. बल्कि चुन्नीलाल के किरदार में जैकी श्रॉफ नजर आए थे और वही जैकी श्रॉफ वाला ही किरदार गोविंदा को ऑफर हुआ था जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया.

देवदास के बारे में

शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ के अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय को भी देखा गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली साहब ने किया था. बताया जाता है इस फिल्म के शाहरुख के लिए कड़ी मेहनत की थी और सिर्फ देवदास के लिए ही उन्होंने बहुत सारी फिल्मों को ठुकरा दिया था.

गोविंदा के बारे में बात करें तो फिलहाल गोविंदा फिल्मों में बहुत ही कम एक्टिव हैं. इन्हें आखरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था. इस फिल्म में यह डबल रोल में नजर आए थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था सिकंदर भारती ने लेकिन फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही. आपको बता दें यह फिल्म साल 1981 में आई तमिल फिल्म Netrikkan की अनऑफिशल रीमेक थी.

Special Request

दोस्तों, देवदास में जैकी श्रॉफ की जगह गोविंदा होते तो ये रोल कैसा होता? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment