Rajesh Khanna ने जब इस एक्ट्रेस के घर के सामने से निकाली थी अपनी बारात

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता रहे और अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की. इनके करियर में कई ऐसी फिल्में रही जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही और अपने करियर में उन्होंने ढेर सारे अवार्ड भी जीते. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही.

आपको बता दें राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के लव अफेयर के चर्चे भी काफी रहे थे. अपनी करियर के शुरुआती दौर में बताया जाता है कि राजेश खन्ना उस समय की नई एक्ट्रेस अंजू महेंद्र के साथ लिव इन रिलेशन में रहे थे लेकिन कुछ टाइम बाद उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी करने के बाद सभी को हैरान कर दिया था. दरअसल उस दौरान का एक किस्सा काफी फेमस है जब राजेश खन्ना ने अपनी शादी के टाइम पर अंजू महेंद्र के घर के आगे से बारात ले जाकर सभी को हैरान कर दिया था.

Top 10 Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films rajesh khanna last film

Govinda को ऑफर हुई थी Devdas, इस वजह से कर दी रिजेक्ट

Rajesh Khanna wanted to Marry Anju Mahendru before Dimple Kapadia

आपको बता दें, राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया और इसी बीच उनकी मुलाकात अंजू महेंद्र से हुई जोकिएक मॉडल और फैशन डिजाइनर के तौर पर काम कर रही थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को सपोर्ट किया और तभी से इन दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गई थी. करीब 6 साल तक ये दोनों साथ में रहे लेकिन अफ़सोस दोनों की शादी नहीं हो पाई.

rajesh khanna double role movies-min

Bollywood Flashback Sholay Special: अहमद की मौत को क्यों छुपाया गया, ये थी असली वजह

इसी दौरान खबरें आई थी कि अंजू महेंद्र वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स को डेट करने लग गई थी. यहां तक की अंजू महेंद्र की मां भी चाहती थी कि उनकी बेटी की शादी राजेश खन्ना के साथ हो लेकिन अंजू महेंद्र को यह नहीं चाहती थीं. आखिरकार अंजू महेंद्र की और राजेश खन्ना की लव स्टोरी खत्म हो गई.

ये सब होने के बाद राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने डिंपल कपाड़िया से शादी करके सभी को चौंका दिया. बताया जाता है अंजू महेंद्र के धोखा देने के बाद राजेश खन्ना साहब ने अपनी बारात अंजू महेंद्र के घर के सामने से निकाली थी और यह वाकिया उस टाइम पर काफी समय तक चर्चा में रहा था.

Special Request

दोस्तों, राजेश खन्ना की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment