Latest OTT Releases This Week: सिनेमाघरों में इन दिनों विक्की कौशल की फिल्म छावा ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर चुकी है और उम्मीद है ये फिल्म काफी लंबे समय तक चलने वाली है. खैर, जो लोग थिएटर नहीं जा सकते और सिर्फ ओटीटी ही उनके एंटरटेनमेंट सहारा है, उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि इस हफ्ते 5 बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. आइये उन फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Latest OTT Releases This Week to watch on Netflix, MX Player, JioHotstar, ZEE5, Amazon Prime Video
Ek Badnaam Aashram – Season 3: Part 2
पहली एक वेब सीरीज है जिसका नाम है एक बदनाम आश्रम – सीजन 3: पार्ट 2. यह सीरीज आपको 27 फरवरी 2025 से एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देखने को मिल जाएगी. इस सीरीज के पिछले सभी पार्ट्स ऑडियंस को काफी पसंद आए थे. यही वजह है कि इसके तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट को लेकर भी ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सीरीज में बॉबी देओल मेन रोल में नजर आए हैं. इस सीरीज का डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया है.
Aashram Web Series Facts in Hindi: Bobby Deol की आश्रम वेब सीरीज से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
Ziddi Girls
अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 27 फरवरी 2025 से ही टीवी सीरीज ‘जिद्दी गर्ल्स’ भी रिलीज हो रही है. इसके ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. जिद्दी गर्ल्स उन लड़कियों की कहानी है जो कि कॉलेज में पुराने नीति नियमों को नहीं मानती और हमेशा अपने हिसाब से रहना और चलना चाहती हैं. वो अपने हिसाब से निडर होकर अपने रास्ते पर चलती हैं.
Dabba Cartel
अगली है ‘डब्बा कार्टेल’. यह मध्यम वर्ग की महिलाओं के बारे में है जो की डब्बा बिजनेस करती हैं. लेकिन इसी दौरान उनकी लाइफ में एक बहुत ट्विस्ट आता है जिसमें वो फंस जाती हैं. यह एक वेब सीरीज है जिसे आप 28 फरवरी 2025 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. इस सीरीज में ज्योतिका, शालिनी पांडे, गजराज राव, शबाना आज़मी और जीसुसेन गुप्ता जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.
Mirai Release Date: 8 भाषाओं में इस दिन रिलीज होगी Teja Sajja की फिल्म ‘मिराई’
Suzhal: The Vortex Season 2
अगली भी एक एक वेब सीरीज है जिसका नाम है ‘सुडोल: द वोरटैक्स’. इस सीरीज की शुरुआत साल 2022 में आई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 28 फरवरी 2025 से शुरू होने वाला है. इस सीरीज का भी ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है. यह सीरीज आपको तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कनाडा सभी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी.
Sankranthiki Vasthunam
लिस्ट में अगला नाम है फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ का. इस फिल्म में वेंकटेश मेन रोल में नजर आए हैं. फिल्म 14 जनवरी 2025 में थिएटरों में रिलीज की गई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म में शानदार कमाई की थी. अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जी हां, जो लोग ये फिल्म थियेटरों में नहीं देख पाए अब वो वेंकटेश स्टारिंग ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ को 1 मार्च 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं. जहां पर यह तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ बाकी सभी भाषाओं में देखने को मिल जाएगी.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आप कौन सी फिल्म या वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.