Sankranthiki Vasthunam Movie Review in Hindi: आज संक्रांति के मौके पर तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुन्नम रिलीज हुई है. वैसे तो इस हफ्ते थियेटरों में कई फिल्में चल रही हैं. ऐसे में वेंकटेश स्टारिंग संक्रांतिकी वस्थुन्नम क्या गुल खिलाती है? ये तो समय ही बताएगा. इससे पहले आइये इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है वेकंटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुन्नम?
Sankranthiki Vasthunam Movie Storyline in Hindi – संक्रांतिकी वस्थुन्नम फिल्म की कहानी
संक्रांतिकी वस्थुन्नम फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो एक टेक एंटरप्रेन्योर सत्य अकेला यानी की श्रीनिवास अवसरला, अमेरिका से तेलंगाना आ रहा होता है. इसी बीच उसका किडनैप कर लिया जाता है. चीफ मिनिस्टर केशव यानी कि नरेश इस किडनैपिंग का केस पुलिस ऑफिसर मीनाक्षी यानी कि मीनाक्षी चौधरी को दे देता है. मीनाक्षी चौधरी इस केस को सुलझाने के लिए अपने एक्स-लवर और एक्स पुलिस ऑफिसर यदागिरी दामोदर राजू यानी कि वेंकटेश की मदद लेने का प्लान बनाती है.
यदागिरी पुलिस का काम छोड़ चुका है और अपनी पत्नी भाग्यलक्ष्मी यानी कि ऐश्वर्या राजेश और बच्चों के साथ आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में अपना जीवन व्यतीत कर रहा होता है लेकिन मीनाक्षी चौधरी यदागिरी को अपने मिशन में शामिल करने के लिए उसके पास जाती है.
क्या यदागिरी, मीनाक्षी चौधरी के साथ मिशन में वापस आयेगा? ये किडनैपिंग क्यों हुई? इस किडनैपिंग में किसका हाथ है? यह मिशन कैसे पूरा होगा? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Sankranthiki Vasthunam Movie Plus Points
वेंकटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुन्नम के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है वेंकटेश. फिल्म में वेंकटेश एक अच्छा पति, पुलिस ऑफिसर, कॉमेडियन और एक्शन हीरो के तौर पर काफी परफेक्ट साबित हुए हैं. इनके अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी बेहतर काम किया है. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलता है. यही सबसे बड़ी वजह है कि ऑडियंस फिल्म देखते हुए बोर नहीं होती.
इन सब के अलावा फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही अच्छे हैं जो आपको समय-समय पर एंटरटेन करते रहेंगे.
View this post on Instagram
Game Changer Movie Review in Hindi: चूहे बिल्ली के खेल में मजा तो आएगा लेकिन कहानी करेगी निराश
Sankranthiki Vasthunam Movie Negative Points
वेंकटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुन्नम के माइनस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी बेहद ही सिंपल है और प्रिडिक्टेबल है. यानी की फिल्म में कोई बड़े टर्न और मेजर ट्विस्ट नहीं हैं. आगे क्या होने वाला ये लगभग सभी को पहले से ही पता चल जायेगा.
वेंकटेश, मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश के अलावा भी फिल्म में श्रीनिवास रेड्डी, पी साई कुमार, उपेंद्र लिमए और राजेंद्र प्रसाद जैसे कई टेलेंटेड सितारे भी नजर आए हैं लेकिन डायरेक्टर ने सभी का इस्तेमाल ठीक ढंग से नहीं किया है. कहने का मतलब है कि सभी के काफी छोटे-छोटे रोल हैं और इनको ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया गया है.
यही वजह है कि पूरी की पूरी फिल्म वेंकटेश के कंधों पर टिकी हुई है. फिल्म का फर्स्ट ऑफ काफी अच्छा है और एंटरटेनिंग भी है. लेकिन सेकंड हाफ थोड़ा सा स्लो है और बीच-बीच में कई सीन्स ऐसे भी हैं जो ज्यादा लंबे होने की वजह से आपको थोड़ा खटक सकते हैं. इनकी लेंथ कम होती तो बेहतर था इसी वजह से फिल्म की लेंथ भी करीब ढाई घंटे है जोकि थोड़ी ज्यादा है.
View this post on Instagram
Sankranthiki Vasthunam Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
ओवरऑल देखा जाए तो वेंकटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुन्नम एक बार देखने लायक तो जरूर है. फिल्म की सिंपल स्टोरी, कॉमेडी, इमोशन और साथ में एक्शन का तड़का भी हो तो ऐसी फिल्म एक बार तो जरूर देखी जा सकती है. हालांकि फिल्म में बड़े टर्न और मेजर ट्विस्ट नहीं हैं लेकिन अगर फिल्म की छोटी-छोटी कमियों को नजरंदाज कर दिया जाए तो इस त्यौहार के मौके पर ये फिल्म पूरी तरह से एक फॅमिली एंटरटेनर है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से वेंकटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुन्नम को मिलते हैं 3/5 स्टार.
डाकू महाराज को देगी कड़ी टक्कर
वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि बीते रविवार नंद्मुरी बालाकृष्णा की फिल्म डाकू महाराज भी रिलीज हुई है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में वेंकटेश की फिल्म संक्रांतिकी वस्थुन्नम ऑडियंस को कितना अपनी और खींच पाती है? यह तो समय ही बताएगा. लेकिन इतना जरूर है कि डाकू महाराज और संक्रांतिकी वस्थुन्नम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
इन सबके लिए आपको मालूम होगा कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई रामचरण की फिल्म गेम चेंजर और पिछले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अभी भी थिएटरों में चल रही है. ऐसे में कौन फिल्म कितना कमाई करेगी? ये सब फाइनल कलेक्शन आने के बाद ही पता चल पायेगा.
Special Request
दोस्तों, संक्रांतिकी वस्थुन्नम, डाकू महाराज, गेम चेंजर और पुष्पा 2 में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देख ली हैं? इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.