Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report

बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी डेब्यू फिल्में

Bollywood Actors and their Debut Movies: दोस्तों, बॉलीवुड में ऐसे कई बड़े सितारे हैं जिनके करोड़ों फैंस हैं और इनकी फिल्मों का ये फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि इन स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती हैं. वैसे आज जो स्टार्स बुलंदियों पर इन्होने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये कभी भी इतने बड़े मुकाम तक पहुंच पाएंगे.

हालांकि इन स्टार्स में से कुछ की शुरुआत काफी धमाकेदार थी जबकि कुछ स्टार्स को अपनी डेब्यू फिल्म से ही नाकामयाबी हाथ लगी. खैर, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी डेब्यू फिल्मों के बारे में बात करेंगे. तो आइये जानते हैं, किसका डेब्यू रहा सबसे धमाकेदार?

Watch Video also about Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies

Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies

1. Amitabh Bachchan

दोस्तों, लिस्ट की शुरुआत करते हैं बिग बी के नाम के साथ. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है. बिग बी पिछले करीब 50 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने पूरे करियर में 175 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही थी.

क्योंकि इन्होने 1969 में रिलीज़ हुई फिल्म Saat Hindustani से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और Flop हो गई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 8 लाख रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.

2. Sunn Deol

अब बात करेंगे बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो Sunny Deol के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की और ऑडियंस के बीच एक खास जगह बनाई. सनी ने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक लगभग सभी तरह की फ़िल्में की हैं लेकिन बड़े पर्दे पर इन्हें एक्शन करते हुए ही ज्यादा पसंद किया जाता है.

bollywood actors and their debut movies sunny deol betaab
Image Source: bollywoodhungama

इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Betaab जो रिलीज़ हुई थी 1983 में और सनी देओल के साथ-साथ ये Amrita Singh की भी डेब्यू फिल्म थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 7 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इतना ही नहीं ये फिल्म 1983 में रिलीज़ हुई बिग बी की फिल्म Coolie के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

3. Aamir Khan

दोस्तों, अब बात करेंगे आमिर खान के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की और अपने नाम कई रिकार्ड्स भी बनाए. यहाँ तक कि इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान स्टारिंग Dangal है जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई भी इंडियन फिल्म नहीं तोड़ पाई है. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर के करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. क्योंकि इन्होने 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म Holi से फिल्मों में डेब्यू किया था.

Ketan Mehta के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर के अलावा Naseeruddin Shah और Ashutosh Gowariker भी नजर आये थे. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और Flop हो गई. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.

4. Govinda

लिस्ट में अब नाम आता है Bollywood के हीरो नंबर 1 Govinda का जिन्होंने अपने करियर में कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन करीब सभी तरह की फिल्मों में हाथ आजमाया है. लेकिन बिग स्क्रीन पर इनकी कॉमेडी ऑडियंस को ज्यादा पसंद आती रही है. फिलहाल पिछले कई सालों से गोविंदा फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं क्योंकि इनकी पिछली कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं थी. लेकिन 90s में इंडस्ट्री में इनका दबदबा खूब बना हुआ था.

Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report govinda love 86
Image Source: twitter

खैर, इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो इनके करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन धीरे-धीरे ये ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे. वैसे इनकी डेब्यू फिल्म थी Love 86 जोकि 1986 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 1.40 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

5. Salman Khan

अब बात करेंगे बॉलीवुड के दबंग यानि कि सलमान खान के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है और ये सब सिर्फ और सिर्फ सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ही है कि उनके फैंस उनकी मैक्सिमम फिल्मों को फ्लॉप होने से बचा लेते हैं.

खैर, आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान की डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म का नाम था Biwi Ho To Aisi जो 1988 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में Rekha नजर आई थीं जबकि सलमान को सपोर्टिंग रोल में देखा गया था. इस फिल्म को ऑडियंस ने पूरी तरह नकार दिया था जिसकी वजह से ये फिल्म अपना बजट भी निकाल पाई और Flop हो गई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 1 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

6. Ajay Devgn

Bollywood Actors and their Debut Movies की लिस्ट में अब नाम आता है Bollywood के सिंघम Ajay Devgn का जिन्होंने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक लगभग सभी तरह की फिल्में की हैं. इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Phool Aur Kaante. ये फिल्म 1991 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.

Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report ajay devgn phool aur kaante
Image Source: indiatoday

इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 12 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इन सब के अलावा अजय देवगन को उस साल Filmfare की तरफ से Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

7. Akshay Kumar

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार इस समय इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं जो एक साल में 4-5 फिल्में आसानी से कर लेते हैं. अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में देकर उन्होंने सुपरस्टार का मुकाम हासिल किया है. हालांकि फिल्मों में इनकी शुरुआत काफी फीकी रही थी. क्योंकि 1991 में फिल्म Saugandh रिलीज़ हुई थी जो अक्षय की डेब्यू फिल्म थी.

इस फिल्म में अक्षय के अलावा Raakhee और Mukesh Khanna भी मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop साबित हुई. वैसे इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

8. Shah Rukh Khan

बात करें शाहरुख खान की तो इनकी डेब्यू फिल्म थी Deewana जोकि रिलीज हुई थी 1992 में. फिल्म में शाहरुख खान सेकंड लीड थे जबकि मेन लीड में इनके अपोजिट बॉलीवुड स्टार Rishi Kapoor और Divya Bharti नजर आई थीं. सेकंड लीड होने के बावजूद शाहरुख ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. राज कंवर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था.

Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report shah rukh khan deewana
Image Source: news18

साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म 1992 में रिलीज़ हुई Anil Kapoor स्टारिंग Beta के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी. इन सब के अलावा शाहरुख़ को उस साल Filmfare की तरफ से Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

9. Hrithik Roshan

लिस्ट में अब बात करेंगे बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के बारे में जिन्होंने साल 2000 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इनकी डेब्यू फिल्म थी Kaho Naa… Pyaar Hai जिसे इनके फादर Rakesh Roshan साहब ने बनाया था. इसी फिल्म के जरिये Ameesha Patel ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर इसे Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. साथ ही ये साल 2000 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी. इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस साल 92 अवॉर्ड्स जीतकर Guinness World Records में अपना नाम भी दर्ज करवाया था.

10. Shahid Kapoor

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Shahid Kapoor का जिनकी स्क्रिप्ट सिलेक्शन एकदम कमाल का रहा है. अपनी कई परफॉरमेंस के चलते शाहिद ऑडियंस के बीच जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा अपने करियर के शुरुआत से ही फैंस के बीच छाये हुए हैं. शाहिद के डेब्यू की बात की जाए तो इन्होने Ishq Vishk से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

2003 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Ken Ghosh ने और फिल्म में शाहिद के साथ Amrita Rao भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 8 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं शाहिद कपूर की बेस्ट परफॉरमेंस के चलते उन्हें उस साल Filmfare की तरफ से Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Bollywood Actors and their Debut Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report”

Leave a Comment