Amitabh Bachchan Birthday Special: Amitabh Bachchan Biography in Hindi
Amitabh Bachchan Biography in Hindi: आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें, इन्हें बॉलीवुड का शहंशाह, एंग्री यंग मैन, सदी के महानायक और बिग बी भी कहा जाता है.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आये हैं, लेकिन कभी भी हार नहीं मानी. 81 साल की उम्र में भी ये काम करने से पीछे नहीं हटते और आज भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
फिर चाहे टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति हो या फिर फिल्मों में अभिनय हो, सभी में अपना योगदान दे रहे हैं. आज इनके जन्मदिन के मौके पर इनके जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे.
you can watch video also about Amitah Bachchan Biography in Hindi
अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय (Amitabh Bachchan Biography in Hindi)
प्रश्न: अमिताभ बच्चन का जन्म – Where was Amitabh Bachchan Born?
उत्तर: अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. फिलहाल ये मुंबई में रहते हैं.
प्रश्न: अमिताभ बच्चन की उम्र – How old is Amitabh Bachchan?
उत्तर: 11 अक्टूबर 2021 को अमिताभ बच्चन 79 वर्ष के हो गए हैं.
प्रश्न: अमिताभ बच्चन का असली नाम – What is Amitabh Bachchan real name?
उत्तर: अमिताभ हरिवंश राय श्रीवास्तव
प्रश्न: अमिताभ बच्चन का धर्म – What religion is Amitabh Bachchan?
उत्तर: हिंदू
प्रश्न: अमिताभ बच्चन की लंबाई – What is the actual height of Amitabh Bachchan?
उत्तर: 6 फिट 1 इंच
अमिताभ बच्चन का परिवार – Amitabh Bachchan Family
अमिताभ बच्चन के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) था, जो पेशे से एक कवि थे. इनकी माता का नाम तेजी बच्चन (Teji Bachchan) था. इनके भाई का नाम अजिताभ बच्चन (Ajitabh Bacchchan) है. इनके अलावा इन्होने बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bhaduri Bachchan) से शादी की है.
इनके दो बच्चे हैं. जिनमे एक अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जो एक अभिनेता हैं और दूसरी बेटी हैं, जिनका नाम श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchcan Nanda) है.
अमिताभ बच्चन की शिक्षा – What is the qualification of Amitabh Bachchan?
अमिताभ बच्चन शेरवुड कॉलेज, नैनीताल के छात्र रह चुके हैं. इसके बाद इनकी बाकी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से हुई थी.
अमिताभ बच्चन का करियर – Amitabh Bachchan Career
बताया जाता है फिल्मों में आने से पहले उन्हें उनकी भारी आवाज़ की वजह से ऑल इंडिया रेडियो से भी निकाल दिया गया था. लेकिन बाद में यही भारी भरकम आवाज उनकी पहचान बनी. बता दें, वह अपने दोनों हाथों से समान रूप से अच्छी तरह लिख सकते हैं.
फ़िल्में : इन्होने साल 1969 में रिलीज़ हुई फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इन्हें साल 1973 में आई फिल्म ज़ंजीर (Zanjeer) ने इन्हें रातों रात स्टार बना दिया.
इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड के शहंशाह बन गए. इनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में दीवार, शोले, मर्द, अमर अकबर एंथनी, मोहब्बतें, ब्लैक आदि कई फ़िल्में शामिल हैं.
26 जुलाई 1982 को, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के कैंपस में, फिल्म कुली (Coolie) की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई थी. दरअसल विलेन का रोल कर रहे पुनीत ईस्सर को उन्हें मुक्का मारना था और अमिताभ बच्चन को टेबल के ऊपर से कूदकर दूसरी तरफ गिरना था, लेकिन टेबल से कूदते समय टेबल का कोन उनसे टकरा गया जिसकी वजह से उन्हें काफी चोट आई.
उस दौरान अमिताभ बच्चन को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि बचन मुश्किल नजर आ रहा था. लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए देशवासियों ने प्रार्थना की जिसका असर दिखाई दिया और वह ठीक होकर लौटे.
बताया जाता है साल 2000 से पहले का दौर इनके लिए काफी बुरा समय था. उस दौरान इनकी कई फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई थी. लेकिन यशराज फिल्म्स की मोहब्बतें ने इनके डूबते करियर को संभाला और फिल्म हिट हुई. इसके बाद इनके करियर ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली.
Amitabh Bachchan Upcoming Movies
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म Ganapat है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है. ये फिल्म इसी महीने 20 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी. इसके अलावा इनकी एक फिल्म प्रभास के साथ Project K भी है. साथ ही ये तमिल सुपरस्टार Rajinikanth के साथ एक अनटाइटल फिल्म में काम कर रहे हैं.
टीवी : सोनी टीवी पर इन्हें कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में देखा गया जो ये पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं. पूरे भारत में इस शो की लोकप्रियता बहुत अधिक है.
सिंगर : अभिनय के अलावा इन्हें गाने का भी शौक है. ये कई फिल्मों में गाना भी गा चुके हैं. इनमे सिलसिला, बाग़बान, लावारिस आदि कई फ़िल्में शामिल हैं.
अवॉर्ड्स : अमिताभ बच्चन को भारत सरकार की तरफ से साल 1984 में पद्मश्री, साल 2001 में पद्मभूषण और साल 2015 में पद्मविभूषण जैसे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
अभिनेत्री रेखा के साथ अफेयर – Affair Rumours with Rekha
अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन ने सदाबाहर और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा के साथ भी कई फिल्मों में अभियान किया है. इस दौरान रेखा के साथ इनके अफेयर की चर्चा कई बार मीडिया में रही थी. लेकिन दोनों ने इस बारे में एक भी बार खुलासा नहीं किया था.
प्रश्न: अमिताभ बच्चन का पसंदीदा भोजन – Amitabh Bachchan Favorite Food
उत्तर: भिंडी सब्ज़ी, जलेबी, ख़ीर
प्रश्न: अमिताभ बच्चन के पसंदीदा अभिनेता – Amitabh Bachchan Favorite Actor
उत्तर: दिलीप कुमार
प्रश्न: अमिताभ बच्चन की पसंदीदा अभिनेत्रियां – Amitabh Bachchan Favorite Actress
उत्तर: वहीदा रहमान
प्रश्न: अमिताभ बच्चन की पसंदीदा फिल्म – Amitabh Bachchan Favorite Films
उत्तर: कागज़ के फूल, गॉन विद द विंड, गंगा जमुना, ब्लैक, गॉडफादर, स्कार्फ़स और प्यासा
प्रश्न: अमिताभ बच्चन का पसंदीदा खेल – Amitabh Bachchan Favorite Sports
उत्तर: क्रिकेट
अमिताभ बच्चन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक और जरूरी जानकारी
अमिताभ बच्चन काफी लंबे समय से गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं.
फिल्म कुली में चोट लगने के बाद उन्हें लगा कि वह दोबारा फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगे. इसलिए उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया और कामयाब रहे. उन्होंने 8वें लोकसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र इलाहाबाद की सीट से उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एचएन बहुगुणा को भारी मतों से हराया था. लेकिन ये ज्यादा दिनों तक राजनीती में नहीं रहे.
Amitabh Bachchan Politics Career
इन सबके अलावा अमिताभ बच्चन सामाजिक कार्यो में भी आगे रहे हैं. कर्ज में डूबे आंध्रप्रदेश के 40 किसानों को अमिताभ बच्चन ने 11 लाख रूपए की मदद की थी. इनके अलावा विदर्भ के किसानों की भी उन्होंने 30 लाख रूपए की मदद की थी.
अमिताभ बच्चन के जीवन पर अभी तक कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं. इनमे अमिताभ बच्चन: द लिजेंड 1999 में, टू बी ऑर नॉट टू बी: अमिताभ बच्चन 2004 में, एबी: द लिजेंड (ए फोटोग्राफर्स ट्रिब्यूट) 2006 में, अमिताभ बच्चन: एक जीवित किंवदंती 2006 में, अमिताभ बच्चन: द मेकिंग ऑफ ए सुपरस्टार 2006 में, लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड, बच्चन एंड मी 2007 में और बच्चनालिया 2009 में प्रकाशित हुई थी.
अमिताभ बच्चन शुद्ध शाकाहारी हैं इसलिए साल 2012 में ‘पेटा’ इंडिया द्वारा उन्हें ‘हॉटेस्ट वेजिटेरियन’ भी करार दिया गया था.
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जून 2000 में वे पहले ऐसे एशिया के व्यक्ति थे जिनकी लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में वैक्स की मूर्ति लगाई गई थी.
Special Request:
दोस्तों, अमिताभ बच्चन की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, Amitabh Bachchan Biography in Hindi से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, amazing blog format! How long have you been blogging for?
you made running a blog glance easy. The overall glance of your website is
wonderful, as neatly as the content material! You can see similar: sklep internetowy and here najlepszy sklep