Kesari Chapter 2 के बाद चैप्टर 3 और 4 के लिए भी हो जाइए तैयार, अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा

Before Kesari Chapter 2, Akshay Kumar Confirms Kesari 3, Film To Be Based On this Sikh Hero

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारिंग “केसरी 2” (Kesari Chapter 2) का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है. ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है और आज जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है तो ऑडियंस की तरफ से ट्रेलर को शानदार रिस्पोंस मिल रहा है लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 3 और 4 (Kesari Chapter 3 and 4) की भी अनाउंसमेंट कर दी है.

Kesari Chapter 3 Confirmed

केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) के ट्रेलर इवेंट में अक्षय कुमार ने केसरी 3 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है. इसी दौरान उन्होंने कहा- “अब बस केसरी 3 की भी तैयारी करनी है.” इसके बाद उन्होंने करण जौहर की तरफ देखते हुए कहा- मैं तो कहता हूं आज ही अनाउंस कर देते हैं. केसरी 3 सरदार हरि सिंह नालवा पर बनाएंगे.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार की इस अनाउंसमेंट के बाद इवेंट में जोरदार तालियां बजने लगी और उसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने कहा- “अब पंजाब का रूप सबको दिखाना है.”

इसे भी पढ़ें : John Wick 5 Big Update: फिर से लौटेंगे कीनू रीव्स, जॉन विक 5 में कई किरदारों की होगी शानदार वापसी

बड़ी होने वाली है केसरी फ्रेंचाइजी

इसी बीच अक्षय कुमार ने केसरी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने की बात कही और उन्होंने हिंट भी दिया कि वो केसरी चैप्टर 2 के बाद 3 और 4 भी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो इस फ्रेंचाइजी में पंजाबी योद्धाओं और वीर पराक्रमी लोगों की कहानियाँ देखने को मिलेंगी जिन्होने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.

Kesari Chapter 2 Movie Watch Trailer

हरी सिंह नालवा के बारे में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरि सिंह नालवा, महाराजा रणजीत सिंह की सेना के सबसे भरोसेमंद और साहसी कमांडर थे. बताया जाता है उन्होंने पेशावर, हाजरा और कश्मीर जैसे कई इलाकों पर काफी समय तक शासन किया था. इतना ही नहीं उन्होंने कई अफगान योद्धाओं को भी हराया था.

इसे भी पढ़ें : Ganga Ram से Salman Khan और Sanjay Dutt की होगी शानदार वापसी, एक्शन होगा जबरदस्त

केसरी चैप्टर 2 के बारे में

केसरी चैप्टर 2 के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और फिल्म में जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. उस दौरान भारतीय वकील सी. संकरन नायर (C. Shankaran Nair) ने इंग्लैंड के कोर्ट में जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड को सभी के सामने उजागर किया था.

फिल्म में अक्षय कुमार ने एडवोकेट सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है और साथ में आर. माधवन भी एक वकील के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. आपको बता दें फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Special Request:

दोस्तों, केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) फिल्म का ट्रेलर आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment