Jewel Thief Movie Review in Hindi: इन दिनों थिएटरों में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन जो लोग फिलहाल थिएटर नहीं जा सकते उनके लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) एक फिल्म लेकर आया है जिसका नाम है ज्वेल थीफ (Jewel Thief). इस फिल्म को आप घर बैठे ही देख सकते हैं. लेकिन क्या वास्तव में ज्वेल थीफ देखने लायक है भी या नहीं? आइये इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.
Jewel Thief Movie Storyline in Hindi – ज्वेल थीफ फिल्म की कहानी
ज्वेल थीफ फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में राजन औलख यानि कि जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) दुनिया के सामने पेंटिंग का बिजनेस करता है लेकिन वास्तव में उसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के साथ है. इसके अलावा भी कई गैर कानूनी धंधों में उसका हाथ है. इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका से एक कीमती हीरा मुंबई में प्रदर्शनी के लिए आने वाला है और इसी के चलते राजन उसे चुराने की प्लानिंग करता है और इसमें वह रेहान यानि कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बलि का बकरा बनाता है.
अब राजन, रेहान को उसके पिता को मारने की धमकी देता है जिसकी वजह से रेहान चोरी करने के लिए मान जाता है. हालांकि पहली बार में रेहान फेल हो जाता है और वापस से चोरी की प्लानिंग करता है. इसी बीच राजन की पत्नी फराह यानी कि निकिता दत्ता (Nikita Dutta) भी दिखाई गई है जिसका राजन के साथ रिश्ता अच्छा नहीं है. यही वजह है कि फराह और रेहान की नजदीकियां बढ़ जाती हैं.
इतना ही नहीं हीरे की चोरी की वजह से रेहान के पीछे पुलिस भी पड़ी है और उसी में से एक पुलिस ऑफिसर विक्रम पटेल यानी कि कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) उसके पीछे हाथ धोकर पड़ा है. अब क्या रेहान दोबारा से चोरी में कामयाब हो पाएगा या नहीं? अगर हां तो यह सब कैसे होगा? यह सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Jewel Thief Movie Review in Hindi
Jewel Thief Movie Plus Points – ज्वेल थीफ फिल्म के प्लस पॉइंट्स
सबसे पहले ज्वेलरी फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में बात कर लेते हैं तो आपको यह बताते अफसोस हो रहा है की फिल्म में प्लस पॉइंट कुछ भी नहीं हैं. सिर्फ महंगे सेट और महंगे कॉस्ट्यूम के अलावा फिल्म में कुछ भी प्लस पॉइंट नजर नहीं आते. इसलिए उनके बारे में ज्यादा बात करने के लिए कुछ है भी नहीं.
View this post on Instagram
Jewel Thief Movie Negative Points – ज्वेल थीफ फिल्म के माइनस पॉइंट्स
फिल्म के प्लस पॉइंट तो हैं नहीं. अब इसके माइनस पॉइंट के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म का डायरेक्शन कुकी गुलाटी और रोबी ग्रेवाल ने किया है और देख कर यही लगता है कि उन्होंने फिल्म की स्टोरी और इसके डायलॉग पर ध्यान न देते हुए. स्टाइलिंग मेकअप और महंगी कॉस्टयूम पर ज्यादा ध्यान दिया है. यही वजह है कि इंटरवल से पहले ही ऑडियंस का इंटरेस्ट खत्म हो सकता है.
वैसे सैफ अली खान से ऑडियंस को काफी उम्मीद थी. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों को यही लग रहा था की फिल्म में सैफ अली खान का रेस जैसा अवतार देखने को मिल सकता है लेकिन स्टोरी और डायलॉग में दम न होने की वजह से सैफ अली खान पूरी फिल्म में कमजोर लग रहे हैं.
जयदीप अहलावत विलेन के तौर पर काफी अच्छा काम जरूर किया है लेकिन कमजोर कहानी की वजह से उनका करेक्टर भी कहीं ना कहीं दबा हुआ नजर आता है. फिल्म में कुणाल कपूर का रोल कुछ खास नहीं है. पुलिस ऑफिसर के तौर पर उन्होंने एक नाकाम कोशिश की है. फिल्म में 80 और 90 के दशक की याद आ जाएगी जब पुलिस अक्सर देर से आया करती थी.
फिल्म के काफी सारे सीन प्रिडिक्टेबल हैं यानी कि इन्हें देखकर आपको लगेगा कि आप ऐसा पहले कई बार देख चुके हैं. इन सबके अलावा फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है. ये तो कुछ भी नहीं इतना सब कुछ दिखाने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म के एंड में इसके सीक्वल का हिंट भी दिया है. इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा कह सकते हैं कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. जाहिर सी बात है कि जब पहला पार्ट ही ऐसा है तो इसके सीक्वल को कौन देखेंगा?
View this post on Instagram
फाइनल वर्डिक्ट
ओवरऑल देखा जाए तो ज्वेल थीफ के ट्रेलर पर मत जाइए. फिल्म में एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी नहीं है. ना अच्छे एक्शन, ना जबरदस्त डायलॉग्स, ना बेहतरीन म्यूजिक और ना ही कोई थ्रिल. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ज्वेल थीफ को मिलते हैं 2/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.