Latest OTT Releases This Week: भारत में इन दिनों अपने पड़ोसी देश के साथ संबन्ध अच्छे नहीं चल रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर ऑडियंस सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रही है. लेकिन जो लोग थियेटर नहीं जा सकते उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. आइये उन फिल्मों और सीरीज के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
Latest OTT Releases This Week (12 May to 18 May) to watch on JioHotstar, Prime Video, Netflix, Sony LIV & Sun Next
Snakes and Ladders – स्नेक एंड लैडर्स
Release date: 14 May 2025
OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix)
ये एक मेक्सिकन डार्क कॉमेडी सीरीज है जिसमें सेसिलिया सुआरेज (Cecilia Suarez) और जुआन पाब्लो मदीना (Juan Pablo Medina) हैं. इसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिलेगा.
Love, Death & Robots – लव, डेथ एंड रोबोट्स
Release date: 15 May 2025
OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix)
नेटफ्लिक्स पर 15 मई से ‘लव, डेथ एंड रोबोट्स’ सीरीज स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. ये एक एनिमेटेड एंथोलॉजी सीरीज है, जो साइंस-फिक्शन, फैंटेसी और हॉरर की शैली पर बेस्ड है. सीरीज का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था.
Kesari Chapter 2 in Telugu: अब तेलुगु भाषा में धमाल मचाएगी अक्षय और माधवन की फिल्म ‘केसरी 2’
Maranamass – मरनमास
Release date: 15 May 2025
OTT Platform: सोनीलिव (SonyLIV)
‘मरनमास’ एक मलयालम डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसमे बेसिल जोसफ (Basil Joseph), सिजू सनी (Siju Sunny), और राजेश माधवन (Rajesh Madhavan) जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मानते हैं कि उन्होंने एक मर्डर देख लिया है. इसके बाद शुरू होती है एक मजेदार और सस्पेंस भरी कहानी जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.
Bhool Chuk Maaf – भूल चूक माफ
Release date: 16 May 2025
OTT Platform: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
‘भूल चूक माफ‘ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) मेन रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी टाइम लूप पर आधारित है जिसमे राजकुमार एक टाइम लूप में फंसकर रह जाते हैं. फिल्म में बार-बार एक ही दिन दोहराया जाता है जिसे निपटने के लिए हीरो को कुछ अलग करना होगा. जानने के लिए आपको ये फिल्म देखने पड़ेगी. हालांकि पहले ये फिल्म थिएटरों में आनी थी लेकिन अब इसे अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम किया जायेगा.
Madame Web – मैडम वेब
Release date: 16 May 2025
OTT Platform: सोनीलिव (SonyLIV)
क्या होगा जब आपको भविष्य देखने की शक्ति मिल जाये. क्या इसका पॉजिटिव असर होगा या फिर नेगेटिव. फिल्म की लीड अभिनेत्रियाँ क्या-क्या करती हैं? साथ ही इनके कई हैरतअंगेज कारनामे भी देखने को मिलेंगे. बाकी सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Hai Junoon – है जुनून
Release date: 16 May 2025
OTT Platform: जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
‘है जुनून’ के बारे में बात करें तो ये एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है. इसमें जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), सुमेध मुदगलकर (Sumedh Mudgalkar) और सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के अलावा भी कई सितारे नजर आने वाले हैं. कहानी मुंबई के एक कॉलेज की है जहाँ पर 2 स्टूडेंट म्यूजिक क्लब्स के बीच दमदार कम्पटीशन देखने को मिलेगा.
Single Movie Review in Hindi: 2 अभिनेत्रियों के बीच फंसा हीरो, क्या मिल पायेगा सच्चा प्यार?
Nesippaya – नसीप्पया
Release date: 16 May 2025
OTT Platform: सन नेक्स्ट (Sun Next)
एक मर्डर होता है जिसकी वजह से दो लवर्स फिर से साथ आ जाते हैं. आगे क्या और कैसे होता है जानने के लिए आपको देखनी होगी नसीप्प्या जोकि सन नेक्स्ट पर 16 मई से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी.
Dear Hongrang – डियर होंगरांग
Release date: 16 May 2025
OTT Platform: नेटफ्लिक्स (Netflix)
ये एक कोरियन मिस्ट्री-रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसमें ली जे-वूक और जो बो-आह लीड रोल में नजर आयेंगे. इस फिल्म में आपको जोसियन युग में सेट की गई कहानी देखने को मिलेग जिसमे प्यार, रहस्य, और परिवार के कई राज खुलेंगे.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आप कौन सी फिल्म या वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.