Single Movie Review in Hindi: 2 अभिनेत्रियों के बीच फंसा हीरो, क्या मिल पायेगा सच्चा प्यार?

Single Movie Review in Hindi: इन दिनों तेलुगु फिल्म ‘सिंगल’ की चर्चा जोरों पर है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था. लेकिन क्या वास्तव में तेलुगु फिल्म ‘सिंगल’ ऑडियंस की उन सभी उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं? आइये इस फिल्म का रिव्यू करते हैं.

Single Movie Storyline in Hindi – सिंगल फिल्म की कहानी

सिंगल फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो विजय यानि कि श्री विष्णु (Sree Vishnu) एक बैंक कर्मचारी है और वह पहली नज़र में ही पूर्वा नेत्तेम यानि कि केतिका शर्मा (Ketika Sharma) के प्यार में पड़ जाता है. इस बीच हरिनी यानि कि इवाना (Ivana) विजय के पीछे पड़ जाती है क्योंकि वो उससे प्यार करती है. लव ट्रायंगल पर बेस्ड ये कहानी इसी तरह चलती रहती है जब तक कि इन तीनों को एक दूसरे के बारे में पता नहीं चल जाता. अब विजय की लाइफ में कौन आयेगी और आगे क्या और कैसे होगा? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geetha Arts (@geethaarts)

Gram Chikitsalaya Review in Hindi: पंचायत देखी है तो ना देखें, मेकर्स ने कर दी बॉलीवुड जैसी गलती

Single Movie Review in Hindi

Single Movie Plus Points – सिंगल फिल्म के प्लस पॉइंट्स

सबसे पहले ‘सिंगल’ फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे. फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है खुद श्री विष्णु जो एक बार फिर अपनी मजेदार कॉमेडी टाइमिंग और ट्रेंडिंग डायलॉग्स को लेकर वापस आ गए हैं. इनके अलावा वेनेला किशोर ने भी अपनी कॉमेडी से फिल्म में जान डाल दी है. वही बात करें केतिका शर्मा की तो इस बार उन्होंने ग्लैमरस एंगल को छोड़कर एक सिंपल रोल प्ले किया है. वहीँ दूसरी ओर इवाना की भूमिका बिलकुल इनके उलटी है. वो एक शरारती लड़की है जो हमेशा ही श्री विष्णु को लुभाने की कोशिश करती रहती है. तीनों के कॉम्बिनेशन सीन जबरदस्त हैं.

Single Movie Negative Points – सिंगल फिल्म के माइनस पॉइंट्स

बेशक फिल्म में कॉमेडी बेहतरीन हैं लेकिन फिल्म की कहानी नई और उतनी अच्छी नहीं है. इसलिए सिंगल सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी पर निर्भर रही है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा नहीं है बल्कि जिन सीन्स में इसकी ज्यादा जरूरत है वहां पर BGM ने निराश किया है. फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ दोनों की शुरुआत काफी अच्छी होती है और कहानी काफी तेजी से आगे बढती है लेकिन धीरे-धीरे ये स्लो होता जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sree Vishnu (@sreevishnu29)

फिल्म में श्री विष्णु का किरदार अच्छा है और स्क्रीन स्पेस भी ज्यादा है लेकिन केतिका शर्मा और इवाना के किरदारों को ज्यादा मौका नहीं दिया गया. फिल्म में इनका रोल और ज्यादा होता तो फिल्म और भी एंटरटेनिंग हो सकती थी. BGM के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है. फिल्म खत्म हुई और इनके बारे में कोई बात भी नहीं करेगा.

Bhool Chuk Maaf नहीं होगी थियेटरों में रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी डायरेक्ट

फाइनल वर्डिक्ट

कुल मिलाकर तेलुगु फिल्म सिंगल के बारे में बात करें तो ये लव ट्रायंगल पर बेस्ड एक एवरेज कॉमेडी फिल्म है. अगर फिलहाल आपके पास देखने के लिए कुछ नहीं है तो आप इसे एक बार देख सकते हैं. खैर, फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘सिंगल’ (Single) को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. 

Special Request

दोस्तों, अगर आपने श्री विष्णु की फिल्म सिंगल (Single) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment