Superman Movie Review in Hindi: मार्वल के बाद अब जेम्स गन ने पकड़ा DC का हाथ, जानिए कैसी है सुपरमैन?

Superman Movie Review in Hindi: सुपर हीरो वाली फिल्मों की दुनिया में DC काफी पुराना नाम है. लेकिन मार्वल पिछले कई सालों से DC से आगे चल रहा है. डीसी हर बार नई कोशिश करता है लेकिन उसे ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाती. अब डीसी वाले फिर से अपनी जर्नी रि-स्टार्ट कर रहे हैं और एक नई सुपरमैन वाली फिल्म दर्शकों के सामने लेकर आ गये हैं. लेकिन क्या ये सुपरमैन ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरा है या नहीं? आइये डिटेल में जानते हैं.

Superman Movie Storyline in Hindi – सुपरमैन फिल्म की कहानी

सुपरमैन फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसमें सुपरमैन यानि कि डेविड कोरेंसवेट (David Corenswet) पिछले 3 साल से पृथ्वी पर है और मेट्रोपोलिस में रहने वालों का पसंदीदा बन गया है. लोगों की मदद करता है और पड़ोसी देश पर आक्रमण से भी बचाता है. इसी के चलते वो एक अरबपति लेक्स लूथर यानि कि निकोलस हौल्ट (Nicholas Hoult) की नजर में आ जाता है.

एक तरफ तो जब पूरा शहर सुपरमैन को प्यार करता है वहीँ दूसरी ओर लेक्स लूथर किसी कारण से उसका जानी दुश्मन बन जाता है. लेक्स, सुपरमैन के पीछे पड़ जाता और उसे खत्म करना चाहता है. इसी के चलते वो सुपरमैन पर हमला करवाता है. इतना ही नहीं वो पब्लिक के बीच सुपरमैन की छवि पूरी तरह से ख़राब कर देता है और इसी के चलते उस पर गंभीर आरोप भी लगाए जाते हैं. इसी वजह से सुपरमैन को गिरफ्तार कर लिया जाता है. आगे क्या होता है? अब सुपरमैन क्या करेगा? क्या वो लोगों का विश्वास दोबारा से जीत पायेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म में मिलेंगे.

Watch Superman Movie Hindi Trailer

Maalik Movie Review in Hindi: पसंद आया राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार लेकिन यहाँ चूक गए मेकर्स, जानिए

Superman Movie Review in Hindi

Superman Movie Plus Points

सुपरमैन फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन जिन्होंने फिल्म की कहानी को बखूबी दर्शकों के सामने पेश किया है. इससे पहले ये मार्वल के लिए ‘गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी’ फ्रेंचाइजी का डायरेक्शन कर चुके हैं. अब इन्होने डीसी का हाथ पकड़ा है. फिल्म की कहानी नई है जोकि सुपरमैन की खासियत भी बखूबी बयां करती है. स्क्रीनप्ले शानदार और तेजी से आगे बढ़ता है. डायलॉग्स भी दमदार हैं जोकि कई बार आपको सीटियाँ बजाने पर मजबूर कर देंगे.

जेम्स गन फिल्म की कहानी को काफी तेजी से आगे बढाया है. उन्होंने सुपरमैन का परिचय देने में भी ज़रा सा समय बर्बाद नहीं किया. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, इमोशन और शानदार डायलॉग्स सभी एकदम कमाल हैं. फिल्म में कई सीन देखने लायक हैं जिनमे से लोइस और सुपरमैन के बीच का इंटरव्यू वाला सीन और भी बेहतर है. सुपरमैन के जेल जाने के बाद फ़िल्म और भी बेहतर बनती है.

इससे पहले हमने हेनरी कैविल को सुपरमैन के रूप में देखा था जिसे सभी ने खूब पसंद किया. अब डेविड कोरेंसवेट उसी पोशाक में हाजिर हैं. हालांकि ये थोड़ा जोखिम भरा है लेकिन फिर भी डेविड ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. फिल्म के मेन विलेन के किरदार में निकोलस हॉल्ट काफी दमदार लगे हैं. वैसे भी विलेन तगड़ा हो तो फिल्म देखने का मजा और भी ज्यादा आता है.

सिनेमेटोग्राफी कमाल है और VFX भी काफी अच्छा है जोकि हर सीन को और भी बेहतर बनाता है.

Ramayana में सिर्फ 15 मिनट का होगा Yash का रोल, 50 करोड़ लेने के बाद भी इतने छोटे रोल की ये है असली वजह

Superman Movie Negative Points – सुपरमैन फिल्म के माइनस पॉइंट्स

अब सुपरमैन फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट ये है कि यह पूरी तरह से पारिवारिक फ़िल्म नहीं है. क्योंकि इसमें कई जगह हिंसा और खून खराबा काफी ज्यादा दिखाया गया है. इसी वजह से ये बाकी सुपरहीरो फ़िल्मों की तुलना में थोड़ी अलग है जिसकी वजह से कुछ ऑडियंस परेशान हो सकती है.

इसके अलावा सुपरमैन के अवतार में डेविड अच्छे लगे हैं लेकिन जिन लोगों को हेनरी पसंद हैं उन्हें शायद ये किरदार निराश कर सकता है. क्योंकि सुपरमैन के किरदार में ज्यादातर ऑडियंस के दिलों में अभी भी हेनरी ही राज करते हैं.

Final Verdict

ओवरऑल देखा जाए तो सुपरमैन DC की तरफ से की गई एक अच्छी कोशिश है जोकि डीसी को वापिस मार्किट में पैर जमाने में काफी मदद कर सकती है. हालांकि इन दिनों थियेटरों में F1: द मूवी और जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ भी चल रही है. इसलिए सुपरमैन के लिए रास्ता उतना आसान नहीं होगा.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से DC की फिल्म सुपरमैन को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Hollywood फिल्म सुपरमैन (Superman) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment