Saare Jahan Se Accha Review in Hindi: बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले सैनिकों की कहने अक्सर सुनने को मिल जाती है लेकिन कुछ ऐसे भी गुमनाम योद्धा होते हैं जो बॉर्डर पर नहीं बल्कि छुपे रहकर बाहर और अंदर से देश के लोगो की रक्षा करते हैं. सारे जहाँ से अच्छा सीरीज उन्हीं योद्धाओं की कहानी दखाती है. वेब सीरीज सारे जहाँ से अच्छा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होना शुरू हो चुकी है.
वैसे तो ट्रेलर आने के बाद से ऑडियंस के बीच इस सीरीज को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था लेकिन क्या ये सीरीज वाकई उतनी ही अच्छी है कि जितना इससे उम्मीद थी? आइये इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.
View this post on Instagram
Saare Jahan Se Accha Storyline in Hindi
इस सीरीज की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसमें खतरनाक मिशन पर निकले एक आदमी की कहानी दिखाई गई है. सीरीज साल 1972 में सेट है. विष्णु शंकर यानि कि प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi), रॉ में काम करते हैं. उन्हें जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति भुट्टो यानि कि हेमंत खेर चोरी छुपे परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहे होते हैं. इसके बाद विष्णु ये सब रोकने के लिए पाकिस्तान जाता है. इसी दौरान वो शादी करता है और अपनी पत्नी मोहिनी यानि कि तिलोत्तमा शोम को भी अपने साथ पाकिस्तान ले जाता है.
पाकिस्तान में विष्णु को भारतीय दूतावास में नौकरी मिलती है लेकिन असल में उसका असली काम पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का पता लगाना और उसे हर कीमत पर रोकना होता है. पाकिस्तान में भारत के और भी कई अंडरकवर एजेंट हैं जो इंडियन के लिए स्पाई का काम कर रहे हैं. अनूप सोनी और सुहैल नैयर जैसे कई नाम शामिल हैं. इसी बीच पाकिस्तान का मुर्तजा मलिक यानि कि सनी हिंदुजा की भी काफी सतर्क है और विष्णु पर चुपके से नजर रखे हुए हैं. अब ऐसे में विष्णु क्या अपने मिशन में कामयाब हो पायेगा? अगर हाँ तो ये सब कैसे होगा? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी सीरीज देखनी होगी.
Watch Saare Jahan Se Accha Web Series Full Trailer
Saare Jahan Se Accha Review in Hindi
Saare Jahan Se Accha Plus Points
सारे जहाँ से अच्छा में टोटल 6 एपिसोड हैं और प्रत्येक एपिसोड औसतन आधा घंटे का है. सीरीज ज्यादा लंबी नहीं है इसे आप एक ही बार में ख़त्म कर सकते हैं. सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित जरूर है लेकिन इसकी काफी कहानी काल्पनिक है. सीरीज में सभी कलाकारों ने बेहतर काम किया है. पाकिस्तानी आर्टिस्ट बने सभी कलाकारों ने उर्दू लहजे को काफी अहमियत दी है और देखकर लगता नहीं कि ये सभी हिंदी एक्टर हैं.
Saare Jahan Se Accha Negative Points
वैसे तो ये एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है लेकिन अगर आप इससे एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं तो ये आपको निराश कर सकती है. क्योंकि युद्ध के अलावा भी कुछ ऐसी लड़ाइयाँ होती हैं जोकि दिमाग के बल पर जीती जाती हैं. इसके अलावा सीरीज का टॉपिक बहुत छोटा है और पूरी सीरीज में सिर्फ एक ही मुद्दा है जोकि चलता ही रहता है. राइटिंग के दम पर इसे और भी रोचक बनाया जा सकता था.
View this post on Instagram
अब क्योंकि ये एक इंडियन वेब सीरीज है, इसलिए दर्शक उम्मीद करते हैं कि इसमें पाकिस्तानियों को थोड़ा कमजोर दिखाया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं है. मुर्तजा मालिक एक ऐसा करैक्टर है जोकि एंड तक हार नहीं मानता और विष्णु पर हमेशा ही भारी पड़ता नजर आता है. यही इस सीरीज का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट भी है. इसके अलावा मुर्तजा का आखिर में एकदम से बदल जाना थोड़ा अजीब लगता है.
War 2 Movie Review in Hindi: ऋतिक और एनटीआर की अच्छी कोशिश लेकिन यहाँ चूक गए अयान मुखर्जी
फाइनल वर्डिक्ट
ओवर ऑल देखा जाए तो ये एक औसतन वेब सीरीज है जिसे हर भारतीय को एक बार तो जरूर देखनी चाहिए. बाकी उपरोक्त सभी पॉइंट्स के हिसाब से फिल्मी फ्राइडे की तरफ से Saare Jahan Se Accha को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने वेब सीरीज सारे जहाँ से अच्छा (Saare Jahan Se Accha) देख ली है तो बताइये आपको ये सीरीज कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.