Thama के 4 नए पोस्टर जारी, फैंस के बीच मची खलबली, कल होगा सबसे बड़ा खुलासा

Thama Posters: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का वह प्रोडक्शन हाउस जो अपनी हर नई फिल्म के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वह है दिनेश विजान की कंपनी मैडॉक फिल्म्स. इस प्रोडक्शन हाउस के अंदर पिछले कई सालों में कई फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स कायम किये. इसी प्रोडक्शन हाउस के अंडर ‘मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ (Maddock Horror Comedy Universe) भी बनाया गया जिसकी शुरुआत फिल्म स्त्री के साथ हुई. इसके बाद इस यूनिवर्स में और भी कई फिल्में जुड़ीं.

Thama New Posters Out

इन फिल्मों में भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 का नाम शामिल है और आने वाले समय में भी इस यूनिवर्स के अंडर कई फिल्में आएँगी. इन फिल्मों में ही एक फिल्म है ‘थामा’ जिसकी अनाउंसमेंट काफी पहले हो चुकी है और आज यानी की 18 अगस्त 2025 को इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by INOX Movies (@inoxmovies)

आपको बता दें कि फिल्म में (Ayushmann Khurrana), रश्मिका मंदना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल नजर आने वाले हैं. मेकर्स की तरफ से आज इन्हीं सब के कैरेक्टर पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं.

Saare Jahan Se Accha Review in Hindi: गुमनाम योद्धाओं की कहानी है वेब सीरीज ‘सारे जहाँ से अच्छा’?

थामा के बारे में

‘थामा’ फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने ‘मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ (Maddock Horror Comedy Universe) की पिछली फिल्म ‘मुंज्या’ का भी डायरेक्शन किया था. थामा दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. कल यानि कि 19 अगस्त को इस फिल्म के बारे में एक विडियो जारी किया जायेगा जिसे मेकर्स ने ‘द वर्ल्ड ऑफ थामा’ नाम दिया है.

Special Request

दोस्तों, (Ayushmann Khurrana) की फिल्म थामा से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment