Stree 2 Movie Interesting Facts in Hindi: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

10 Mind Blowing & Interesting Facts about Stree 2 Movie in Hindi

Stree 2 Movie Interesting Facts in Hindi: दोस्तों, 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को अभी भी जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अभी तक कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर चुकी है. वैसे तो इस फिल्म के फाइनल कलेक्शन आने अभी बाकी हैं लेकिन आप लोगों की भारी डिमांड पर हम Stree 2 फिल्म से जुड़े Interesting Facts लेकर आ गए हैं.

इस पोस्ट में हम इस फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के साथ-साथ इसके Budget, Box Office Collection और इसके सभी Records के बारे में भी बात करेंगे.

Stree 2 Movie Star Cast
Rajkummar Rao
Shraddha Kapoor
Pankaj Tripathi
Abhishek Banerjee
Aparshakti Khurana

Directed by Amar Kaushik
Produced by Dinesh Vijan & Jyoti Deshpande
Music by Sachin–Jigar

You can watch video also

Stree 2 Movie Interesting Facts in Hindi, Budget, Box Office Collection, Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2024 Bollywood Film

दोस्तों, Stree 2 एक Horror-Comedy फिल्म है जो ‘सरकटे का आतंक’ टैगलाइन के साथ 15 अगस्त 2024 में इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज़ हुई थी. स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के अंडर बनी पांचवीं और स्त्री फिल्म का सीक्वल है. क्योंकि इससे पहले इस यूनिवर्स के अंडर 4 फिल्में बन चुकी हैं. वैसे मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म स्त्री के साथ हुई थी और इसके बाद रूही, भेड़िया और मुंज्या भी रिलीज़ हो चुकी हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स काफी आगे तक जाने वाला है और इसमें अभी कई बड़ी-बड़ी फिल्में बनाने की प्लानिंग चल रही है.

Stree 2 फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor, Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee और Aparshakti Khurana जैसे कई सितारे नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म में वरुण धवन, तमन्ना और अक्षय कुमार ने कैमियो भी किया है. इन सब के अलावा स्त्री 2 फिल्म को डायरेक्ट किया है अमर कौशिक ने जिन्होंने इसके पहले पार्ट स्त्री का भी डायरेक्शन किया था.

Stree 2 को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इसके अलावा IMDB रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 7.6/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला. हालांकि इस फिल्म के फाइनल कलेक्शन आने अभी बाकी हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आलरेडी All Time Blockbuster हो चुकी है. ये आर्टिकल लिखने तक फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

Stree 2 Movie Budget : 50 करोड़ रूपये
Stree 2 Movie Box Office Collection (India) : 595 करोड़ रूपये
Stree 2 Movie Box Office Collection (Worldwide) : 837 करोड़ रूपये

दोस्तों, स्त्री 2 अभी तक बॉक्स ऑफिस कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर चुकी है. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतने रिकार्ड्स बनाएगी. खैर, अब स्त्री 2 फिल्म के रिकार्ड्स के बारे में बात करते हैं. स्त्री 2, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. स्त्री 2 ने इस सीरीज की पहली फिल्म स्त्री के साथ-साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की पिछली सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और ये इन दोनों के करियर की नंबर 1 फिल्म बन गई है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 stree 2

Ratsasan Movie Interesting Facts In Hindi: तमिल फिल्म रतसासन से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

इसके अलावा साल 2024 में रिलीज हुई बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को भी स्त्री 2 पीछे छोड़ चुकी है. इस साल फाइटर, शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या और बैड न्यूज़ के अलावा कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी और स्त्री 2 ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.

इतना ही नहीं ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है. प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को छोड़कर स्त्री 2 ने इस साल रिलीज़ हुई सभी भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया है.

वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में Stree 2 ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7वीं बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है. इन सब के अलावा वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ही स्त्री 2 ऑल टाइम 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

ये तो कुछ भी नहीं इन सारे रिकार्ड्स के अलावा स्त्री 2 ने शाहरुख खान और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. दरअसल जवान ने हिंदी बेल्ट में लाइफटाइम 584 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और ये मुकाम जवान ने करीब 5 हफ़्तों में तय किया था. लेकिन स्त्री 2 ने 586 करोड़ रूपये सिर्फ 34 दिनों में ही ये मुकाम पार कर इतिहास रच दिया और हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म बन गई है.

stree 2 vs jawan

15 Mind Blowing & Interesting Facts about Pathaan Movie In Hindi: Pathaan फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

इतना ही नहीं फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये जल्दी ही 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी और अगर ऐसा होता है तो स्त्री 2 से ही बॉलीवुड में 600 करोड़ क्लब की शुरुआत हो सकती है. वैसे बॉलीवुड की पिछली हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म जवान के बाद तो यही लग रहा था कि उसका रिकॉर्ड शाहरुख, सलमान या फिर आमिर ही तोड़ पाएंगे. लेकिन स्त्री 2 ने वो कर दिखाया जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

क्योंकि इतने कम बजट और बड़ी स्टार कास्ट ना होने के बावजूद सिर्फ कंटेंट के दम पर किस तरह ऑडियंस को थियेटरों में बुलाया जाता है ये बॉलीवुड को स्त्री 2 के मेकर्स से सीखना चाहिए.

 

15 Lesser Known & Interesting Facts about Stree 2 Movie in Hindi

दोस्तों, स्त्री 2 कई मायनों में एक यादगार फ़िल्म होने वाली है, जो सिर्फ़ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के लिए ही नहीं बल्कि उनके फ़ैंस के लिए भी बेहद ही खास रही है. आइए, एक नज़र डालते हैं स्त्री 2 से जुड़ी कुछ ऐसी बातों पर जो इसे और भी ख़ास बनाती हैं.

1. स्त्री 2 के साथ-साथ उसी हफ्ते अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी रिलीज़ हुई थी. लेकिन स्त्री 2 ऑडियंस को इतना पसंद आई कि खेल खेल में और वेदा, दोनों ही स्त्री 2 की आंधी में उड़ गईं. यही वजह थी कि ऑडियंस ना जुटा पाने की वजह ये दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हो गईं.

इसके अलावा कमाल की बात ये है कि स्त्री 2 में नजर आये अभिषेक बैनर्जी और तमन्ना जॉन की फिल्म वेदा में भी नजर आये थे. साथ ही अक्षय को भी स्त्री 2 और खेल खेल में दोनों ही फिल्मों में देखा गया.

2. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्त्री 2 साल 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है. स्त्री ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. यही वजह थी की अमर कौशिक ने 2018 में ही इसका सीक्वल बनाने में इंटरेस्ट दिखाया. फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर राज और डीके के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीक्वल में स्त्री की बैकस्टोरी दिखाई जानी थी.

उस टाइम सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से स्त्री फिल्म के ओरिजिनल राइटर राज और डीके इस प्रोजेक्ट्स से बाहर हो गए. इसी वजह से ये प्रोजेक्ट और भी डिले हो गया. हालांकि बाद में निरेन भट्ट को लिया गया और तब जाकर नई स्क्रिप्ट के साथ राइटिंग का काम पूरा हुआ.

bollywood low-budget movies

Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya Interesting Facts In Hindi: आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया फिल्म से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

3. स्त्री 2 की कहानी भी वहीँ से शुरू होती है जहाँ इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था. स्त्री 2 में भी लगभग वही स्टार कास्ट देखने को मिली जोकि हमें इसके पहले पार्ट स्त्री में नजर आई थी. हालांकि फिल्म में सिर्फ चुड़ैल वाले करैक्टर के लिए पहले पार्ट में फ्लोरा सैनी को लिया गया था जबकि स्त्री 2 में ये किरदार गुजराती एक्ट्रेस भूमि राजगोर ने निभाया है.

4. वैसे तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं लेकिन फिल्म में इनकी एंट्री इंटरवल से कुछ टाइम पहले ही होती है. हालांकि सेकंड हाफ में श्रद्धा का रोल काफी है लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो राजकुमार राव से काफी कम है. हालांकि इसके बावजूद फिल्म की सक्सेस में श्रद्धा कपूर को ही सबसे ज्यादा क्रेडिट दिया जा रहा है.

5. स्त्री 2 में वैसे तो राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारे नजर आये हैं लेकिन फिल्म में एक ऐसा करैक्टर भी है जिसे हराने के लिए लीड कास्ट को बहुत मेहनत करनी पड़ी. दरअसल फिल्म का मेन विलेन सरकटा है जिसका रोल सुनील कुमार ने निभाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सरकटे वाला करैक्टर VFX की मदद से तैयार किया गया है. बॉलीवुड फिल्म ‘मुंज्या’ की तरह इस फिल्म में भी मेकर्स ने डिजिटल भूत बनाया है. हालांकि इसमें प्रोस्थेटिक मेकअप का भी इस्तेमाल किया है. जिसके लिए मेकर्स ने सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति को चुना.

जम्मू बेस्ड सुनील कुमार वही व्यक्ति हैं जिन्होंने स्त्री 2 में सरकटे की भूमिका निभाई है. उन्हें ‘द ग्रेट खली ऑफ जम्मू’ के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा दिलचस्प बात ये भी है कि सुनील कुमार, खली से भी लंबे हैं. जहाँ द ग्रेट खली 7 फीट 1 इंच लंबे हैं, वहीं सुनील कुमार की लंबाई 7 फीट 6 इंच है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल हैं और कुश्ती भी खेलते हैं. अगर आप ध्यान देंगे तो स्त्री 2 के एंड क्रेडिट में सुनील कुमार के बारे में मेंशन किया गया है.

Vikram Vedha Movie Interesting Facts In Hindi: तमिल फिल्म विक्रम वेधा से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

6. फिल्म में अक्षय कुमार का आईडिया था कि वो व्हीलचेयर पर खड़े होकर एंट्री लेंगे जबकि ओरिजिनल स्क्रिप्ट में उन्हें व्हीलचेयर पर बैठकर आना था. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी ने भी अपने डायलॉग्स में इम्प्रोवाइजेशन किये थे. जैसे कि अपने डायलॉग्स में कॉविड वाली लाइन जोड़ना या फिर अक्षय की गोद में बैठ जाना.

7. यह अक्षय कुमार के साथ पहली बार हुआ है जब उनके करियर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई है. हालांकि फिल्म में इनका एक छोटा सा कैमियो है लेकिन फिर भी ये फ़िल्म का हिस्सा तो हैं ही. वैसे मीडिया में कुछ ऐसी ख़बरें भी हैं कि अक्षय इस सीरीज के अगले पार्ट में मेन रोल में नजर आ सकते हैं.

8. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने भी फिल्म में एक छोटा सा कैमियो किया है. दरअसल अमर कौशिक फिल्म के गाने आज की रात में कुछ देर के लिए नजर आये थे.

9. स्त्री 2 की शूटिंग के बारे में बात करें तो इस फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग भोपाल और मध्यप्रदेश के चंदेरी में हुई है जहाँ इसके पहले पार्ट की शूटिंग भी हुई थी. फिल्म की शूटिंग का अहम हिस्सा चंदेरी फोर्ट, 150 साल पुरानी ताजमहल हवेली, कटी घाटी, राजा रानी महल और जागेश्वरी मंदिर में की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजमहल पैलेस में शूटिंग करने से पहले वहां के लोकल लोगों ने क्रू मेंबर्स को सलाह दी थी कि हवेली में कोई भी लेडी बाल ना खोले और ना ही कोई परफ्यूम वगरह लगाए. क्योंकि उन लोगों का मानना था कि वहां कुछ ऐसी अनजान शक्तियां हैं जो उन्हें परेशान कर सकती हैं.

10. ‘स्त्री 2’ में एक सीन है, जहाँ बिट्टू का रोल निभाने वाले अपारशक्ति खुराना अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाते हैं. उस सीन में विक्की यानि कि राजकुमार राव भी होते हैं जोकि उसके घर के बाहर उसका वेट करते हैं. बाइक पर बैठे-बैठे राजकुमार राव हैडफोन में रेमा और सेलेना गोमेज का पॉपुलर गाना काम डाउन सुन रहे होते हैं और साथ में उसे तोड़-मरोड़कर गलत गा रहे होते हैं.

अभिषेक बैनर्जी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि राजकुमार राव की इस हरकत की वजह से मेकर्स को उस गाने के राइट्स लेने पड़े और इसमें करीब 25 लाख रूपये का खर्च आया था. सच में राजकुमार राव का ये इम्प्रोवाइजेशन मेकर्स को बहुत महंगा पड़ा.

बोनस जानकारी:

दोस्तों, इन सब के साथ-साथ आपको थोड़ी बोनस जानकारी भी देते चलें. रिपोर्ट्स के मुताबिक Stree 2 फिल्म के Digital Rights, OTT प्लेटफ़ॉर्म Amazon Prime Video ने खरीदे हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि स्त्री 2, अमेज़न प्राइम पर 27 सितंबर 2024 के बाद से स्ट्रीम होना शुरू हो सकती है. वैसे फिल्म अभी भी कई थियेटरों में टिकी हुई है. इसलिए Stree 2 OTT Release में थोड़ा और डिले हो सकता है.

दोस्तों, Stree 2 फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इसका एक और सीक्वल स्त्री 3 भी हमें देखने को मिलेगी. वैसे भी क्लाइमैक्स में हमेशा सीक्वल की हिंट दी जाती है. बल्कि ‘स्त्री 2’ के क्लाइमैक्स में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और मेकर्स भी इस बारे में हिंट दे चुके हैं. कहना का मतलब है आगे चलकर ये फ्रेंचाइजी काफी बड़ी होने वाली है.

Special Request:

दोस्तों, Stree 2 फिल्म को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. साथ ही इसके सीक्वल Stree 3 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment