Rowdy Rathore 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, निराश हो जायेंगे Akshay के फैंस

Rowdy Rathore 2 Big Update: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करियर में ऐसी कई फिल्में रही जिन्होंने ऑडियंस को अपना दीवाना बना दिया और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इन्हीं फिल्मों से एक फ़िल्म थी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म राउडी राठौर.

Vikramarkudu Movie Remake Bikram Singha The Loin Is Back movie facts

इस तेलुगु फिल्म की रीमेक थी राउडी राठौर

आप में से काफी लोग जानते होंगे की राउडी राठौर साल 2006 में रिलीज हुई रवि तेजा स्टारिंग विक्रमारकुडू (Vikramarkudu) की ऑफिशल रीमेक थी. राउडी राठौर की जबरदस्त सफलता के बाद से ऑडियंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. कई इवेंट्स में अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि वह इसके सीक्वल के बारे में क्या कहना चाहते हैं तो उन्होंने यह बात मेकर्स के ऊपर डाल दी कि अगर मेकर्स इसका सीक्वल बनाना चाहेंगे तो वह जरूर काम करेंगे.

Vikramarkudu Movie Remake: Interesting Facts about Vikramarkudu Movie & It’s All 6 Remake

Rowdy Rathore 2 Big Update

हाल ही में फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके बारे में जानकर अक्षय के फैंस का दिल टूट जाएगा. दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है की राउडी राठौर 2 की प्लानिंग आगे नहीं बढ़ पा रही है. इसी वजह से मेकर्स ने इस पर काम करना ही बंद कर दिया है.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time rowdy rathore

बनेगी दूसरी फिल्म

इतना नहीं कुछ रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की फिल्म राउडी राठौर 2 के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट से कोई दूसरी ही फिल्म बनाई जाएगी जिसका राउडी राठौर से कोई भी संबंध नहीं होगा. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बारे में जल्दी ही घोषणा की जा सकती है.

Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में

राउडी राठौर के बारे में

इसके अलावा बात करें राउडी राठौर की तो इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थी. इस फिल्म के डायलॉग्स, इसकी स्टोरी लाइन और जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ इस फिल्म के गाने भी उस साल काफी पॉपुलर हुए थे. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर डिक्लेयर किया गया था.

Special Request

दोस्तों, अगर राउडी राठौर 2 बनती है तो आपके हिसाब से ये कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment