Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में

These movies of Akshay Kumar were remade from South Film Industry

Akshay Kumar Remake Movies: दोस्तों, Remake Movies सेक्शन के दूसरे एपिसोड में हम Akshay Kumar की उन टॉप फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो वास्तव में साउथ फिल्मों की रीमेक हैं और इनके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे. तो आइये डिटेल में जानते हैं.

Akshay Kumar Remake Movies

Mr. and Mrs. Khiladi (1997)

1997 में Akshay Kumar और Juhi Chawla स्टारर Mr. and Mrs. Khiladi रिलीज़ हुई थी जो अक्षय की खिलाड़ी सीरीज की पांचवीं फिल्म थी. Bollywood के जाने माने डायरेक्टर David Dhawan के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी ओरिजिनल नहीं थी. बता दें, इस फिल्म की कहानी पूरी तरह साल 1992 में रिलीज़ हुई Telugu कॉमेडी फिल्म Aa Okkati Adakku से कॉपी की गई थी. Aa Okkati Adakku बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी जबकि अक्षय कुमार स्टारर Mr. and Mrs. Khiladi बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी.

You can watch video also about Akshay Kumar Remake Movies

Hera Pheri (2000)

2000 में Bollywood और South फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Priyadarshan ने फिल्म Hera Pheri बनाई थी जो साल 1989 में रिलीज़ हुई Malayalam Comedy फिल्म Ramji Rao Speaking की ऑफिसियल रीमेक थी. इस फिल्म में लीड रोल में Akshay Kumar, Suniel Shetty, Paresh Rawal और Tabu नजर आये थे. हालांकि उस टाइम पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म को टीवी पर इतना पसंद किया गया कि आज इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की Cult Classic फिल्मों के बीच लिया जाता है.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 hera pheri 3

फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए साल 2006 में इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था. ये फिल्म Phir Hera Pheri नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही.

Garam Masala (2005)

हेरा फेरी के बाद साल 2005 में Priyadarshan ने ही अक्षय कुमार को फिर से लेकर फिल्म Garam Masala बनाई थी. इस फिल्म में Akshay के साथ John Abraham भी नजर आये थे. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1985 में रिलीज़ हुई प्रियदर्शन के ही डायरेक्शन में बनी Malayalam Comedy फिल्म Boeing Boeing की ऑफिसियल रीमेक थी.

Boeing Boeing बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी और आज भी इस फिल्म का नाम मलयालम सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में लिया जाता है. जबकि गरम मसाला को बॉक्स ऑफिस पर Hit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं अक्षय कुमार की बेहतरीन परफॉरमेंस को देखते हुए Filmfare Awards की तरफ से उन्हें Best Comic Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.

Bhagam Bhaag (2006)

दोस्तों, साल 2006 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म भागम भाग का डायरेक्शन भी Priyadarshan ने ही किया था. इस फिल्म में Akshay Kumar के अलावा Govinda भी नजर आये थे. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. आपको बता दें, इस फिल्म की स्टोरी भी ओरिजिनल नहीं थी बल्कि इस फिल्म का पूरा प्लाट 1995 में रिलीज़ हुई Malayalam Comedy फिल्म Mannar Mathai Speaking से पूरी तरह इंस्पायर्ड था.

Top 10 Bollywood Stars Comeback govinda bhagam bhag
Image Source: imdb

इतना ही नहीं इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन 1963 में रिलीज़ हुई American Comedy फिल्म It’s a Mad, Mad, Mad, Mad World से कॉपी किया गया था. दोस्तों, भागम भाग की सक्सेस के बाद 2008 में इस फिल्म का रीमेक Telugu लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Brahmanandam Drama Company नाम से रिलीज़ हुई थी जो पूरी तरह भागम भाग से ही इंस्पायर्ड थी.

Bhool Bhulaiyaa (2007)

साल 2007 में Psychological Horror Comedy फिल्म Bhool Bhulaiyaa रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी Priyadarshan ने ही किया था. आपको बता दें, ये फिल्म Mohanlal सर की Malayalam फिल्म Manichitrathazhu की ऑफिसियल रीमेक थी. इस फिल्म में Akshay Kumar के अलावा Ameesha Patel, Vidya Balan, Shiney Ahuja, Paresh Rawal, Asrani और Rajpal Yadav जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे.

साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2007 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, Kartik Aaryan को लेकर Anees Bazmee इस फिल्म का सीक्वल Bhool Bhulaiyaa 2 बना रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक के साथ Kiara Advani और Tabu भी नजर आएँगी.

पहले ये फिल्म 31 जुलाई 2020 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की प्रॉब्लम की वजह से इस फिल्म की शूटिंग में देरी हुई. अब ये फिल्म 19 नवंबर 2021 में रिलीज़ की जाएगी.

Rowdy Rathore (2012)

साल 2012 में Prabhu Deva के डायरेक्शन में बनी Action-Comedy फिल्म Rowdy Rathore रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने डबल रोल प्ले किया था. इनके साथ फिल्म में Sonakshi Sinha भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही थी. वैसे तो आप में से काफी लोग जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते उन्हें बता देते हैं कि ये फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई Telugu सुपरस्टार Ravi Teja की फिल्म Vikramarkudu की ऑफिसियल रीमेक थी.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time rowdy rathore

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें Stardust Awards की तरफ से Star of the Year का अवॉर्ड भी दिया गया था.

Boss (2013)

2013 में रिलीज़ हुई Action-Comedy फिल्म Boss का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म भी साउथ की ही रीमेक थी. आपको बता दें, ये फिल्म बॉस साल 2010 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म Pokkiri Raja की ऑफिसियल रीमेक थी. ओरिजिनल फिल्म Pokkiri Raja बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी जबकि बॉस ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और फ्लॉप हो गई.

Holiday: A Soldier Is Never Off Duty (2014)

2014 में साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर AR Murugadoss ने फिल्म Holiday: A Soldier Is Never Off Duty बनाई थी. इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ Sonakshi Sinha भी नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी. आपको बता दें, ये फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई AR Murugadoss के खुद के डायरेक्शन बनी Tamil सुपरस्टार Vijay की फिल्म Thuppakki की ऑफिसियल रीमेक थी.

Gabbar Is Back (2015)

साल 2015 में Akshay Kumar की फिल्म Gabbar Is Back रिलीज़ हुई थी जिसमे Shruti Haasan बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. बता दें, इस फिल्म का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था. क्योंकि ये फिल्म साल 2002 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Ramanaa की रीमेक थी. गब्बर इज बैक में ऑडियंस को अक्षय की परफॉरमेंस काफी पसंद आई थी जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Semi-Hit रही.

Laxmii (2020)

Akshay Kumar की पिछली Horror-Comedy फिल्म Laxmii भी साउथ की ही रीमेक थी. दरअसल ये फिल्म Raghava Lawrence के खुद के डायरेक्शन में बनी फिल्म Kanchana की ऑफिसियल रीमेक थी. बल्कि लक्ष्मी फिल्म का डायरेक्शन भी राघव लॉरेंस ने ही किया था. फिल्म में अक्षय के अलावा Kiara Advani भी नजर आई थी.

Kanchana Movie remake laxmii movie unknown facts
Image Source: indiatoday

इस फिल्म की रिलीज़ 22 मई 2020 फाइनल की गई थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म को 9 नवम्बर 2020 में OTT Platform Disnet+Hotstar पर रिलीज़ किया गया था.

आपको बता दें, इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ऑडियंस से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इसी वजह से इस फिल्म को सभी जगह से नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा था. अगर ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ होती तो निश्चित तौर पर फ्लॉप हो जाती.

Special Request:

दोस्तों, Akshay Kumar Remake Movies की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment