Haiwaan Latest Update: कुछ टाइम पहले ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने प्रियदर्शन (Priyadarshan) की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘हैवान’ (Haiwaan) के लिए हाथ मिलाया है. ये जोड़ी करीब 18 साल बाद फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. आपको बता दें, अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है और फिल्म के सेट से विडियो और तस्वीरें भी आनी शुरू हो गई हैं.

90 के दशक में सुपरहिट थी अक्षय और सैफ की जोड़ी
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी 90s में काफी पॉपुलर थी और इन दोनों की साथ में की गई फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई. यही वजह है कि हैवान की अनाउंसमेंट के बाद ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और ऑडियंस इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रही है.
अगर अक्षय कुमार और सैफ अली खान की साथ में की गई फिल्मों के बारे में बात करें तो इन दोनों की जोड़ी मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आरजू, ये दिल्लगी, तू चोर मैं सिपाही, कीमत और टशन जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म टशन में नजर आई थी. इसके बाद ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये.

Haiwaan is official remake of Priyadarshan’s own directional Oppam, starring Mohan Lal
इन सब के अलावा अक्षय कुमार और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘हैवान’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमे पता चला है कि ये फिल्म साल 2016 में मोहन लाल (Mohan Lal) स्टारिंग मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ (Oppam) की रीमेक होगी. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को लेकर कहा था कि वो बॉलीवुड के मोहनलाल हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ‘हैवान’ मलायलम फिल्म ‘ओप्पम’ की रीमेक होगी.
मोहन लाल करेंगे कैमियो
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी हिंट दिया कि हैवान में मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल का कैमियो भी होगा. वैसे इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के अलावा सैयामी खेर भी नजर आने वाली हैं.
Special Request:
दोस्तों, Haiwaan से पहले Akshay Kumar-Saif Ali Khan की जोड़ी में बनी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.