OTT Releases This Week: अगर आप सोच रहे हैं कि इस वीकेंड ओटीटी पर क्या देखें? तो नेटफ्लिक्स ने आपके लिए पहले से ही तैयारी कर ली है. यह प्लेटफ़ॉर्म इस शुक्रवार एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहतरीन फ़िल्में लेकर आ रहा है. आपको बता दें ये तीनों फिल्में 14 नवंबर, 2025 से ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हो जाएँगी. आइए एक नज़र डालते हैं कि कौन-कौन सी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं?
Netflix OTT Releases This Week
Dude
View this post on Instagram
याद है वो दिवाली ब्लॉकबस्टर जिसने तमिल और तेलुगु में सबका दिल जीत लिया था? जी हाँ, ड्यूड आखिरकार ओटीटी पर डेब्यू कर रही है. न्यूकमर कीर्तिस्वरन के डायरेक्शन में बनी और प्रदीप रंगनाथन और ममता बैजू स्टारिंग ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. बल्कि इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किये गए.
आपको बता दें कि 14 नवंबर, 2025 से आप इसे नेटफ्लिक्स पर 5 भाषाओं में देख सकते हैं. इनमे तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नाडा और मलयालम भाषा शामिल है. अब देखना होगा कि थियेटर की तरह क्या ओटीटी पर भी इस फिल्म को उतना ही प्यार मिल पाता है या फिर नहीं?
Telusu Kada
View this post on Instagram
अगली फिल्म है Telugu Kada जोकि थियेटरों में तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब इस फिल्म के लिए मौका है कि ये ओटीटी पर अपना कमाल दिखाये. सिधू जोनलगड्डा, राशी खन्ना और श्रीनिधि शेट्टी स्टारिंग फिल्म को नीरजा कोना ने डायरेक्ट किया था. फ़िल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होने की हकदार थी लेकिन नही हो पाई.
नेटफ्लिक्स 14 नवंबर, 2025 को हिंदी के साथ-साथ साउथ की सभी मुख्य भाषाओँ में इसे रिलीज का रहा है. देखते हैं कि ओटीटी पर ये फिल्म क्या गुल खिलाती है?
Salman Khan and Govinda Salman Khan और Govinda की फिर बनेगी जोड़ी, 18 साल बाद इस फिल्म में आएंगे नजर
Jolly LLB 3
View this post on Instagram
लिस्ट में तीसरी फिल्म है जॉली एलएलबी 3 जिसमे अक्षय कुमार अरशद वारसी मेन रोल में नजर आये था. यह इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. फिल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया था और ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को कामयाबी मिली लेकिन जो लोग इसे थियेटर में नहीं देख पाए अब उनके लिए मौका है वो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जॉली एलएलबी 3 को आप 14 नवंबर, 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों,इन तीनों फिल्मों में से आप कौन सी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.